Sim kaise band deactivate kare : जैसा की हम सब जानते है, मोबाइल फ़ोन चोरी या गुम हो जाने पर हमारा सबसे पहला काम होता है, Sim को बंद कराना। क्योंकि सिम का कोई भी miss use कर सकता है। या फिर आप ने देखा होगा की, कई लोगो एक से ज्यादा sim तो ले लेते है, लेकिन कुछ दिन उस सिम को यूज करने के बाद उसे बंद करना चाहते है। कारण चाहे कुछ भी हो, अगर आप अपना sim बंद करना चाहते है। तो आप सही जगह पर है। क्यों की आज इस पोस्ट में हम लोग idea, vodafone, airtel, aircel, uninore, docomo, BSNL के sim को कैसे बंद करे, जानने वाले है। जो आपके हमेसा काम आ सकता है।
अगर आप अपना सिम कार्ड बंद करवाना चाहते है। तो इसके लिए आप को उस इंसान के डॉक्यूमेंट आईडी की जरुरत पड़ेगी। जिस डॉक्यूमेंट पर वह सिम रजिस्टर है। इसके साथ साथ उसी Network Operators के कंपनी का, कोई दूसरा सिम आपके पास होना चाहिए।
अगर मुझे airtel के sim को बंद करना है। तो मेरे पास airtel का कोई दूसरा सिम कार्ड होना चाहिए। सिम कार्ड आपके family या फ्रेंड्स में से, किसी का भी क्यों न हो। आप का काम हो जायेगा क्यों की यह सिर्फ customer care number पर call करने के लिए है। तो चलिए सुरु करते है और जानते है की, Sim kaise band deactivate kare.
Sim kaise band deactivate kare?
यहाँ हम लोग एक-एक करके सभी Network Operators की sim को बंद करने का तरीका जानेगे, ताकि हम लोग इसे आसानी से समझ सके। सबसे पहले आप को उस Network Operators के customer care में काल करना है। जिस Network Operators का सिम आप बंद करना चाहते है।
लेकिन उससे पहले आप कुछ जानकारीया जैसे की, सिम किसके नाम पर है, address और पिछले रिचार्ज की जानकारी मतलब आप ने रिचार्ज कब और कितने का कराया था। ये सारी जानकारी आप अपने पास रख ले।
वैसे देखा जाये तो ये सभी जानकारी आपको तो पता ही होगा, लेकिन फिर भी आप इसे एक कागज पर नोट करके रख ले। ताकि customer care में काल करने पर आप को डिटेल बताने में आसानी हो। तो चलिए अब जानते है, Sim kaise band deactivate kare.
Idea के Sim को कैसे बंद करे?
सबसे पहले idea के customer care number – 12345 या idea के toll free number – 198 पर call करे।
अब काल के दौरान बताये गए इंस्ट्रक्शन को follow करे, और customer care अधिकारी से बात करने का option सेलेक्ट करे।
कस्टमर केयर अधिकारी आपसे sim कार्ड बंद करने का रीज़न पूछेगे। आपका जो भी रीज़न हो वो बता दे।
अब आपसे सिम की डिटेल माँगा जायेगा, जिसे आपने पहले से ही एक कागज पर तैयार करके रखा है। उस जानकारी को आप Customer care अधिकारी को बता दे।
आपके द्वारा बताई गई डिटेल, अगर मैच हो जाती है। तो आप की सिम कुछ ही घंटो में बंद कर दी जाएगी।
Vodafone के Sim को कैसे बंद करे?
सबसे पहले vodafone के customer care number – 111 या फिर toll free number – 198 पर call करे।
Customer care अधिकारी को सिम कार्ड की पूरी डिटेल बता कर वेरीफाई कराइये।
Verify होने के बाद आपकी सिम बंद हो जाएगी।
Airtel के Sim को कैसे बंद करे?
सबसे पहले airtel के customer care number – 121 या फिर toll free number – 198 पर call करे।
Customer care अधिकारी को सिम कार्ड की पूरी डिटेल बता दे।
Verify होने के बाद, कुछ ही घंटो में आपकी सिम बंद हो जाएगी।
Also Read : ऑनलाइन पैसे कमाने वाले 5 बेस्ट एंड्राइड ऐप
Aircel के Sim को कैसे बंद करे?
Aircel के customer care number – 121 या फिर toll free number – 198 पर call करे।
Customer care अधिकारी को सिम की डिटेल verify कराइये।
उसके बाद आप की सिम बंद कर दी जाएगी।
Tata Docomo के Sim को कैसे बंद करे?
Tata Docomo के customer care number – 121 या फिर toll free number – 198 पर call कीजिये।
Customer care अधिकारी को फॉलो करके डिटेल वेरीफाई कराइये।
कुछ ही घंटो में, आपकी सिम बंद हो जाएगी।
Uninor के Sim को कैसे बंद करे?
इसके लिए भी Uninore के care number – 121 या फिर toll free number – 198 पर सबसे पहले कॉल कीजिये।
सिम की डिटेल कस्टमर केयर अधिकारी को वेरीफाई कराइये।
बस आपकी सिम बंद कर दी जाएगी।
BSNL के Sim को कैसे बंद करे?
BSNL के कस्टमर केयर नंबर– 1503 या फिर toll free नंबर, 198 पर कॉल करे।
उस सिम कार्ड की डिटेल verify कराइये।
verify होने के बाद आप की सिम बंद हो जाएगी।
अपने पुराने नंबर को वापस कैसे पाए?
आप ने देखा होगा की कई बार ऐसा होता है। हम अपना पुराना नंबर खोना नहीं चाहते है। क्यूंकि हमारा वो नंबर बहुत सारे रिश्तेदारों या क्लाइंट को दिया हुवा होता है। ऐसे में आप चाहे तो अपने उस पुराने नंबर को वापस पा सकते है। चाहे फिर आपने वो सिम ब्लाक ही क्यों न करवा दिया हो। आप दुबारा उस number को, बहुत ही आसानी से वापस पा सकते है।
सिम को दुबारा पाने के लिए, आप को बस अपने नजदीकी सिम ऑपरेटर के सर्विस सेंटर पर जाना है। लेकिन याद रहे, आप आपके साथ वही डॉक्यूमेंट आईडी और फोटो लेकर जाये। जिस आईडी पर सिम पहले से रजिस्टर है। जब आप यह प्रमाणित कर देगे की, वो नंबर आप ही का है। तो आपको उसी नंबर पर एक नया सिम दे दिया जायेगा।
दोस्तों अगर आप को Customer Care के द्वार, सिम को बंद कराने में कोई परेशानी आती है। तो आप उस Network Operators के सर्विस सेंटर पर जाकर भी, अपना सिम बंद करवा सकते है। इसके लिए आपको बस उस डॉक्यूमेंट को ले जाना है। जिस नाम व पते से उस सिम कार्ड को लिया गया था।
तो देखा आप ने कितनी आसानी से, आप किसी भी कंपनी का Sim बंद करा सकते है। दोस्तों “Sim kaise band deactivate kare” की जानकारी, आप को कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताइयेगा। लेकिन अगर आपको अभी भी, इससे सम्बंधित कोई सवाल है। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपको जल्द ही रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करूँगा।
दोस्तों अगर आप को, मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
manjeet singh says
Bahut hi acchi jankari di aapne thanks for sharing
Mangal Gupta says
Thanks bro… Keep visit…
Ravishankar says
Thank you
Alex Kumar says
Lockdown me airtel sim kase band kare