PF Account Jankari : अगर आप की भी कंपनी, आपका PF काटती है, और आप भी अपने PF को लेकर चिंतित रहते हैं। तो आप के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। क्यों की अब आपको घर बैठे ही पता चल जायेगा की, आप की company ने आप का PF जमा कराया या नहीं। आपको बता दे की, अब हर महीने सरकार की तरफ से और भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से इस बात की जानकरी मिलेगी की, आपकी कंपनी ने कितने पैसे आप के PF account में जमा कराएं हैं। और अगर आपकी कंपनी आपके PF खाते में पैसा नहीं जमा कराती है। तो इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी।
अब EPFO हर महीने, आपको इस बात की जानकारी देगी कि, आपके PF account में कंपनी ने पैसे डाले हैं या नहीं। EPFO SMS और e-mail के द्वार आपको अलर्ट करेगा कि, आपके PF अकाउंट में पिछले महीने कंपनी ने अपना हिस्सा जमा कराया या नहीं। आप ने देखा होगा की, ऐसे कई मामाले सामने आए, जिनमें कंपनी अपने कर्मचारियों के PF account में पैसे transfer नहीं करती है। लेकिन अब अगर आप के PF account में कुछ भी गड़बड़ी होती है, तो यह तुरंत पकड़ में आ जायेगा।
SMS या EMAIL से मिलेगी जानकारी
मौजूदा समय में EPFO अंशधारकों को अंशदान जमा होने पर सूचना देता है। ग्राहकों को यह सूचना उनके यूनिवर्सल (ईपीएफ) अकाउंट नंबर पर पंजीकृत SMS या EMAIL पर भेजा जाता है।
EPFO ने कहा है कि, खाते में पैसा जमा न होने की सूरत में, अभी तक ग्राहकों को सूचना नहीं मिलती थी। लेकिन अब इसमें और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए, यह तय किया गया है कि, कंपनी द्वारा पैसा नियत समय पर जमा न होने की सूरत में, ग्राहकों को तुरंत सूचित किया जाएगा।
EPFO के अनुसार, PF अंशदान जमा होने की सूचना, अब हर महीने EPFO ग्राहकों को, उनके मोबाइल नंबर या ईमेल से सूचित करेगा। कोई भी ग्राहक चाहे तो online e-passbook के जरिए भी, अपने खाते की details देख सकता है।
इसके अलावा उमंग smartphone app के साथ-साथ call service पर miss call दे कर भी, खाते में जमा पैसे की डिटेल देख सकता है। EPFO सदस्यक इनमें से किसी भी माध्य,म से, नियमित तौर पर अपने हर महीने के अंशदान की डिटेल देख सकता है।
अपना अकाउंट तुंरत Update करें
आप को बता दें कि, फिलहाल आप अपना PF account balance जानने के लिए 4 तरीके अपना सकते हैं। इसमें EPFO पोर्टल, App के जरिये, Miss call और SMS के जरिये PF balance jankari पा सकते है। ऐसे मे अगर आपका PF account update नहीं है। तो आप उसे तुरंत अपने mobile और EMAIL ID से update कर ले। ताकि आपको घर बैठ ही जमा हो रही राशि के बारे में सब कुछ पता चलता रहे।
आशा करता हु दोस्तों आप को “pf account jankari” पसंद आयी होगी। अब आप भी EPFO की यह जानकारी पढ़ कर ख़ुशी महसूस कर रहे होगे। घर बैठे जानिए कंपनी ने आपका PF जमा कराया या नहीं की जानकारी, आप को कैसी लगी comment box में जरुर बताये।
दोस्तों अगर आप को, मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: