Mobile phone ki location kaise pata kare : जब कभी हमारा mobile फ़ोन चोरी या गुम हो जाता है। तो हम परेशान हो जाते है, और हम अपनी तरफ से पूरी कोशीस करते है की, हमारा चोरी या गुम हुवा फ़ोन किसी भी तरह से मिल जाये। वैसे मैंने आप को पहले ही बता दिया है की, Online चोरी या गुम हुए एंडरॉयड फोन का IMEI नंबर कैसे पता करें?
देखा जाये तो आज के डिजिटल युग में, स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स मौजूद है। जिस की मदद से आप अपने चोरी या गुम हुवे mobile फ़ोन को online trace कर सकते है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की, किसी भी मोबाइल फ़ोन की location कैसे ट्रेस करें। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। तो देर किस बात की चलिए जानते है, Mobile phone ki location kaise pata kare?
आपको तो पता ही होगा की, हर एक smartphone में location की सुविधा दिया रहता है। ताकि आप को google map पर जगह ढूढ़ने में आसानी हो। लेकिन क्या आप ने यह सोचा है की, इसी location की मदद से आप अपने या किसी के भी mobile फ़ोन की location को track कर सकते है।
जी हा दोस्तों क्यों की सभी Android phone google account के द्वारा संचालित होता है। और आप इसी google account यानि अपने gmail id और password के द्वार अपने mobile फ़ोन की location का पता लगा सकते है। चलिए जान लेते है की Mobile phone ki location kaise pata kare?
Mobile Phone ki location kaise pata kare?
Mobile phone ki location kaise pata kare जानने के लिए, आप के पास Online और एप्लीकेशन दोनों की सुविधा उपलब्ध है। जो की हमलोग इस पोस्ट में एक-एक कर के जानेगे। तो फिर चलिए सुरु करते है, और दोनों सुविधा के बारे में जान लेते है।
App के द्वारा Android फ़ोन की Location कैसे पता करे?
ऐप के द्वार अपने एंड्राइड फ़ोन की location का पता लगाने के लिए, आप को बस android फ़ोन में Find My Device नाम की एक एप्लीकेशन को download करना है। आप को बता दे की, यह Google की एक ऑफिसियल एप्लीकेशन है। जिसे गूगल ने स्पेशली चोरी या गुम हुए, मोबाइल फ़ोन की location का पता लगाने और data safe रखने के उद्देश्य से ही बनाया है।
तो फिर चलिए हमलोग Find My Device एप्लीकेशन के द्वार, फ़ोन की location का पता कैसे लगाये, step by step जान लेते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप Find My Device app को download कर के install कर लीजिये।
स्टेप 2 : App Install होने के बाद, आप Find My Device app को open कीजिये। उसके बाद आप SIGN In AS GUEST ऑप्शन पर टैब कीजिये। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : अब आप जिस भी मोबाइल फ़ोन का location पता करना चाहते है। यहाँ आप को उसी मोबाइल के Gmail ID और Password से login करना है। मतलब जिस gmail के आई-डी और पासवर्ड से वो mobile login था। इसमें ईमेल आई-डी और पासवर्ड डाल कर SIGN IN की बटन पर टैब करे।
स्टेप 4 : यहाँ आप से Find My Device app, मोबाइल फ़ोन की location को एक्सेस करने के लिए परमिशन माग रहा है। ताकि आपके पास अभी जो मोबाइल है, और जो मोबाइल चोरी या गुम हुवा है उसके बीच कितनी दुरी है, वो आप को बता सके। इसके लिए आप को बस Allow के उपर टैब कर देना है।
आप जैसे ही Allow करेंगे, आपके mobile की location मैप पर show होने लगेगा। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
नोट : आप जिस भी मोबाइल फ़ोन की location देखना चाहते है। उस मोबाइल में internet और location दोनों ही ऑन होना चाहिए। तभी आप दूसरे मोबाइल से उस फ़ोन की location देख पाएंगे।
Find My Device Tool के कुछ और बेहतरीन फीचर, जो आपको जरुर पता होना चाहियें
आप ने अभी उपर देखा की, Find My Device टूल की मदद से हम कैसे location का पता लगा सकते हैं। लेकिन आप को बता दे की, इस टूल की मदद से हम और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। जो मै आप को एक-एक कर के निचे बताने जा रहा हु।
1. यहाँ पर हम मोबाइल फ़ोन का मोडल नंबर, लास्ट सीन और बैटरी चार्जिंग का स्टेटस देख सकते हैं।
2. अगर आप अपना फ़ोन साइलेंट मोड में रख कर कही भूल गये है। तो यह फीचर आपके बहुत ही काम का है। क्यों की इस फीचर की मदद से आप, अपने फ़ोन को साइलेंट मोड में होने पर भी, फुल आवाज में बजा सकते हैं।
3. अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है या आपका फ़ोन किसी गलत इंसान के हाथो में चला गया है। तो आप इस फीचर की मदद से अपने मोबाइल को पूरी तरह से लॉक कर सकते हैं। ताकि आप का data पूरी तरह से सुरछित हो जाये और वह इंसान आपके फ़ोन के डेटा को एक्सेस नहीं कर पाये।
4. यह option गोपनीयता के लिहाज से बहुत ही लाजवाब हैं। क्यों की इसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल फ़ोन का सारा data delete कर सकते हैं। यानि की आप अपने फ़ोन की मेमोरी को पूरी तरह से फोर्मेट कर सकते हैं। अगर आप अपने फ़ोन में कोई सीक्रेट चीजें रखते हैं। तो यह option आपके बड़े ही काम की है।
चलिए अब आप को बता देते है की, online द्वारा Android फ़ोन की Location कैसे पता करे?
Online किसी भी Android फ़ोन की Location कैसे पता करे?
Smartphone की location हम online भी देख सकते है। यह भी Google की ही एक फ्री सर्विस है। Online किसी भी Android फ़ोन की Location पता करने के लिए आप को Android Device Manager पर जाना होगा।
Android Device Manager पर जाने के बाद, आपको उसी google account से login करना है। जो चोरी या गुम हुवे mobile में दिया गया था। यह भी ठीक Find My Device app के द्वारा लोकेशन देखने के ही तरह है।
Login करते ही मैप पर उस फ़ोन का location आ जायेगा। इसके लिए भी वही कंडीशन है। यानि उस फ़ोन में location और internet data दोनों ही ऑन होना चाहिए।
इस तरह आप केवल चोरी या गुम हुवे फ़ोन का ही नहीं, बल्कि किसी भी android फ़ोन के location का पता लगा सकते है।
क्या कोई भी हमारा एकदम सही Location Trace कर सकता है?
अब आप के मन में यह प्रश्न जरुर आ रहा होगा की, क्या कोई भी हमारे फ़ोन का एकदम सही Location Trace कर सकता है? तो आप की जानकारी के लिए आप को बता दे की, जब तक आपके फ़ोन का GPS चालू नहीं है। तब तक कोई भी आपके फ़ोन की एकदम सही location का पता नहीं लगा सकता है। यहाँ तक की पुलिस भी, आपके फ़ोन के location का एकदम सटीक पता नहीं लगा सकती है। हां बिना GPS के, आपके मोबाइल नम्बर से सिर्फ यह पता लगाया जा सकता है की, आपका फोन किस रेंज में है।
आप को बता दे की मोबाइल नंबर ट्रैकिंग करने से एक यह idea मिल जाता है की, आप का फ़ोन किस टावर से कितनी दुरी पर है। मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के लिए, 2 या 3 टावर से data लिया जाता है। और उन data से अनुमानित location का पता लगाया जाता है। लेकिन अगर आपका मोबाइल फ़ोन बंद है। तो फिर उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पाना नामुमकिन है।
आशा करता हु दोस्तों, आप को “Mobile phone ki location kaise pata kare” की जानकारी जरुर पसंद आयी होगी। जितना हो सका हमने इस जानकारी को आसान तरीके से समझाने की कोशिश कि है। लेकिन फिर भी अगर आप को इसे समझने में, किसी भी तरह की कोई परेशानी आये। तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें। हम जितना जल्द हो सके आप को जबाब देने की पूरी कोशीस करेगे।
दोस्तों अगर आप को, मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: