Mobile Phone Chori Ya Kho Jane Par Kya Kare? आज स्मार्टफ़ोन का जमाना हैं। ऐसे में आज हर कोई smartphone या keypad फ़ोन का जरुर इस्तमाल करता हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा हैं। अगर आपका smartphone चोरी या गुम हो जाए। तो मोबाइल को वापस पाने के लिए क्या करना चाहिए? मोबाइल चोरी की शिकायत कहाँ करनी चाहिए?
अगर आपके पास मोबाइल खो जाए तो क्या करें? का जबाब नहीं हैं। तो यह पोस्ट आपके इन्ही सवालों के जवाब देने वाली हैं। जैसे की मोबाइल खो जाने पर क्या करना चाहिए? Mobile Phone Chori Ya Kho Jane Par Kya Kare? मोबाइल गुम होने पर हेल्पलाइन नंबर क्या हैं? मोबाइल चोरी की शिकायत कैसे करे? ताकि आपका फ़ोन वापस मिल जाए।
अगर आप यह पोस्ट को पढ़ रहे हैं। तो इसका मतलब यह हो सकता है की शायद आपका भी फ़ोन चोरी या गुम हो गया होगा। ऐमें आप यह जानने की कोशीस कर रहे होगे की, चोरी या गुम हुवे मोबाइल फ़ोन को कैसे track करे। Imei नंबर से मोबाइल कैसे खोजे? Android device manager से फ़ोन की location का कैसे पता लगाये?
लेकिन सवाल यह उठता है की क्या वास्तव में कोइ मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स या Imei नंबर से मोबाइल को track किया जा सकता हैं। जिससे की हमारा चोरी या गुम हुआ मोबाइल फ़ोन हमें वापस मिल सके। तो चलिए सुरु करते है और जानने की कोशीस करते हैं।
Mobile Phone Chori Ya Kho Jane Par Kya Kare?
अगर आपका फोन चोरी या खो गया हैं। तो सबसे पहले आपको पुलिस में रिपोर्ट लिखाना होगा। उसके बाद चोरी या खोये हुए मोबाइल फोन में लगे सिम को ब्लॉक कराना होगा। ताकि कोइ भी उसका गलत इस्तमाल ना कर सके।
मार्केट में दो तरह के मोबाइल फ़ोन मौजूद हैं। पहला Normal feature फ़ोन यानि की keypaid फ़ोन, जिससे आप सिर्फ calling और sms कर सकते हैं। वही दूसरा Smartphone हैं। जिससे आप लगभग हर तरह के काम आसानी से कर पाते हैं।
अब सवाल यह उठता है की हम नार्मल feature phone और smart phone दोनों को ही चोरी या गुम हो जाने पर कैसे खोजे। तो चलिए दोनों फ़ोन के बारे में हम एक-एक करके बात कर लेते है।
Keypad Mobile Chori Ya Gum Ho Jane Par Kya Kare?
अगर आपका कोई Keypad Phone चोरी या गुम हो गया हैं। तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाए और वहां लिखित शिकायत दर्ज कराए। शिकायत में आप अपने मोबाइल की IMEI ( International Mobile Equipment Identity ) नंबर का उल्लेख जरूर करे।
अपने मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर जानने के लिए आप उस फ़ोन के बॉक्स को चेक करे। अगर आप के पास वो बॉक्स नहीं है। तो फ़ोन खरीदते समय आपको जो बिल मिला था। उसे चेक कीजिये।
अगर आपके पास उस फ़ोन का IMEI जानने का कोई भी जरिया नहीं हैं। तो आप उस imei नंबर के बिना ही पुलिस स्टेशन में इसकी लिखित शिकायत जरूर दर्ज कराए। ताकि आपके फ़ोन का अगर कोई गलत इस्तमाल करता हैं। तो उस condition में आप खुद को बचा सके।
वैसे हमें अपने मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर कही ना कही जरुर लिखकर रख लेना चाहिए। ताकि जरुरत पड़ने पर हमे आसानी से मिल जाए। अपने फ़ोन का IMEI number जानने के लिए आप अपने फ़ोन में *#06# डायल करके जान सकते है।
अब दुरसा सबसे जरुरी काम हैं। फ़ोन में लगे सिम कार्ड को बंद कराना। इसके लिए आप यह पोस्ट पढ़े – किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का सिम कैसे बंद करे? इस पोस्ट में आपको सभी मोबाइल नेटवर्क की सिम कार्ड को बंद कराने की जानकारी मिल जाएगी।
Keypad Mobile चोरी या गुम हो जाने पर कैसे खोजे?
अब बात आती है की उस चोरी या गुम हुये मोबाइल फ़ोन को कैसे खोजे? तो यहाँ आपको बता दू की पुलिस किसी भी मोबाइल फ़ोन को उस फ़ोन के IMEI नंबर द्वारा एक खास ट्रैकिंग सिस्टम के द्वारा ट्रैक करती हैं। अगर पुलिस ऐसा करती है और आपके फ़ोन पर ध्यान देती है। तो आपको आपका फ़ोन मिल सकता है। वरना आप अपने फ़ोन को हमेसा के लिए भूल ही जाईए।
ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं। क्यों की नार्मल फीचर फ़ोन में स्मार्टफोन की तरह फ़ोन को ट्रैक करने का कोई भी फीचर नहीं दिया होता हैं। जिससे की आप चोरी या गुम हुये फ़ोन को खोज सके। हाँ ज्यादा से ज्यादा आप केवल अपने आस- पास के लोगो से पूछ ताछ ही कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास कोई दुरसा बिकल्प नहीं है। ऐसे मामलो में मोबाइल फ़ोन का मिलना काफी मुश्किल होता हैं।
लेकिन हां, पुलिस कम्प्लेन करना और उस सिम को बंद कराना बिल्कुल भी ना भूलियेगा। नहीं तो आगे चलकर आपको ही किसी ना किसी तरह के परेसानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। यह तो हुआ नार्मल फीचर फ़ोन की बात। चलिए अब जान लेते है की smartphone के चोरी या गुम हो जाने पर क्या करे?
Smartphone चोरी या गुम हो जाने पर कैसे खोजे?
स्मार्टफोन में ऐसे फीचर मौजूद हैं। जिसके द्वारा आप online अपने स्मार्टफोन की लोकेशन को ट्रेस कर सकते हैं। उसे कण्ट्रोल कर सकते हैं। उस फ़ोन का सारा data remove कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ conditions होते हैं। चलिए उन conditions के बारे में जान लेते हैं।
अगर आपका कोई एंड्राइड मोबाइल चोरी या गुम हो गया हैं। तो सबसे पहले आप फ़ोन चोरी या गुम होने की एक लिखित शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए। शिकायत दर्ज कराने के लिए अगर आपके पास उस फ़ोन का imei नंबर नहीं हैं। तो आप चोरी या गुम हुए एंडरॉयड फोन का IMEI नंबर ऑनलाइन कैसे पता करें? का यह पोस्ट पढ़ ले। आप बहुत ही आसानी से उस चोरी या गुम हुवे फ़ोन का imei नंबर पता चल जायेगा।
उसके बाद आप उस फ़ोन में लगे SIM Card को भी बंद कराये। जिसके बारे में हम पूरी बात ऊपर कर चुके हैं।
अगर पुलिस मोबाइल को खोजने में intrested हैं। तो समझ लीजिये की आपके फ़ोन के मिलने की सम्भावना काफी बढ़ जाती हैं। लेकिन सवाल यह उठता है की अगर पुलिस आपके फ़ोन को खोजने में ध्यान नहीं देती हैं। तो क्या हम खुद से अपने फ़ोन को खोज सकते है या नहीं।
क्या हम online mobile phone के location का पता लगा सकते हैं। जी हाँ दोस्तों Android Device Manager की मदद से आप online अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस androiddevicemanager की साईट पर जाना होगा। फिर आपको अपने उस google account से login करना होगा। जिसे आप अपने चोरी या ग़ुम हुए फ़ोन में इस्तमाल करते थे।
लॉग इन होने के बाद आपके सामने आपके फ़ोन के model Name के साथ साथ मोबाइल फ़ोन का exact लोकेशन भी show होगा। इसमें डिटेल के साथ ये भी पता चल जायेगा की आपका फ़ोन कितनी दुरी पर है। जैसा की आप निचे के इमेज में देख पा रहे है।
इस तरह आप आसानी से अपने चोरी हुए मोबाइल फ़ोन तक पहुँच सकते हैं। यहाँ से आप अपने फ़ोन को ऑनलाइन lock भी कर सकते हैं। यहाँ तक की आप अपने फ़ोन का सारा data भी delete कर सकते हैं। इन सारे चीजों के बारे में मैंने पूरी details post लिखी हैं। ऑनलाइन चोरी या गुम हुवे मोबाइल की लोकेशन का पता कैसे लगाये? इस पोस्ट को आप जरुर पढ़ लिजीए।
लेकिन दोस्तों, Android Device Manager की मदद से आप अपने फ़ोन का पता तभी लगा सकते हैं। जब आपके चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन में इंटरनेट डाटा और लोकेशन ऑन हो। वरना स्मार्टफोन की ट्रैकिंग फीचर किसी काम की नहीं हैं।
अब आप यह सोच रहे होगे की कोई आपका फ़ोन चुराकर उसे ऑन क्यों रखेगा। मान लो अगर on कर भी दिया। तो इंटरनेट data और location ऑन क्यों करेगा। हां मानता हु की ऐसे कंडीशन में चोरी हुवे फ़ोन का वापस मिलना लगभग ना के बराबर है।
लेकिन अगर कोई नासमझ्दार इंसान आपके मोबाइल को चुरा लेता है और वो उस फ़ोन में internet data और location को ऑन करके रखा हैं। तो ऐसे कंडीशन में आपका चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन मिल सकता हैं।
नोट : अगर आपका मोबाइल फ़ोन चोरी या गुम हो गया हैं। तो पुलिस स्टेशन में इसकी लिखित सूचना जरुर दर्ज कराये। क्योंकि आपके फ़ोन को पुलिस या साइबर सेल अधिकारी ही ट्रैक कर के वापस दिला सकते हैं।
अब आपको पता चल गया होगा की “Mobile Phone Chori Ya Kho Jane Par Kya Kare” मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको जरुर पसंद आया होगा। इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो, तो आप निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
दोस्तों अगर आपको मेरा यह लेख मोबाइल खो जाए तो क्या करें? मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करे? पसंद आया हैं। तो आप इस लेख के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
S says
4g 5g ka jamana he itna lamba mat likhe ki aadmi bor ho jay. Jankari achhi thi. Dhanyawad.