Bina internet gmail par mail kaise check kare : कभी कभी internet connection ख़राब होने या फिर नहीं होने की वजह से, हमारे कई जरुरी काम रुक जाते है। लेकिन अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के जी-मेल पर अपना important मेल जरुर चेक कर सकते। हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि, जब हमें कोई जरूरी ईमेल चेक करना होता है। तो ठीक उसी समय इन्टरनेट कनेक्टिविटी हमें परेशान करने लगती है। यूजर्स के इसी प्रॉब्लम को solve करने के लिए, Google ने G-mail में एक नया फीचर ऐड किया है। जिसके द्वरा कोई भी यूजर बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही अपने important मेल एक्सेस कर सकता है। तो फिर देर किस बात की चलिए जानते है की, bina internet gmail par mail kaise check kare.
अपनी बातो को हम किसी दुसरे यूजर के पास, G-mail id द्वार बहुत ही आसानी से पंहुचा पाते है। चाहे फिर कम्प्यूटर हो या मोबाइल अथवा टैबलेट। सभी internet connection की मदद से ही, हमारे मेल को एक यूजर से दूसरे यूजर तक पहुंचा पाते है। लेकिन सायद ही आप जानते होगे कि, बिना internet connection के भी G-mail चलाया जा सकता है।
इंटरनेट के बिना G-mail यूज करने की प्रक्रिया को ऑफलाइन मोड पर जी-मेल चलाना भी कहते हैं। ऐसा करने के लिए हमे एक क्रोम एक्सटेंशन की जरूरत पड़ती है। जो यूजर्स को अपने inbox के मेल चेक करने की, उनका रिप्लाई करने की, सर्च करने की और ईमेल्स को अर्काइव करने की सुविधा प्रदान करता है।
Bina Internet Gmail par Mail kaise check kare?
G-मेल का ऑफलाइन एक्सटेंशन फीचर इनस्टॉल करने के लिए, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1 : सबसे पहले आप अपने desktop या laptop में chrome browser को ओपन करे, और फिर अपने G-mail account में login हो जाये।
Step 2 : जीमेल में login होने के बाद, आप सेटिंग्स टैब में जाकर Setting पर क्लिक करें।
Step 3 : Setting टैब में आपको Install gmail offline का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। जिसके उपर आपको क्लिक करना है।
Step 4 : अगर आपके chrome browser में G-mail का offline एक्सटेंशन इंस्टॉल नहीं होगा। तो यह आपको एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के लिए कहेगा। एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद ही, आप इस offline mode को एक्टिवेट कर सकते है।
Step 5 : अब Offline टैब में जाकर, आपको Enable offline mail के ऑप्शन पर टिक कर देना है।
Step 6 : ऑफलाइन ई-मेल इनेबल करने के बाद, आपको कितने ई-मेल ऑफलाइन में चाहिए वो चुनना है। इसके अलावा आप कितने दिन पुराना email offline mode में रखना चाहते है वो भी यहाँ चुनाव करना होगा।
अगर आप चाहते हैं कि लॉग-आउट करने के बाद भी, ई-मेल आपके पीसी या डेस्कटॉप पर डाउनलोड हो तो आप उसे भी चुन सकते हैं।
Step 7 : अब आप save changes के ऑप्शन पर क्लिक करके, G-मेल के ऑफलाइन फीचर का यूज कर सकते हैं।
आशा करता हूँ दोस्तों, “Bina internet gmail par mail kaise check kare” की जानकारी आप को जरुर पसंद आयी होगी। लेकिन अभी भी अगर आपका इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव है। तो आप हमे निचे के बॉक्स में comment जरुर करे।
दोस्तों अगर आप को, मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: