USB Type C kya hai : पिछले कुछ समय से USB Type C का चलन बहुत बढ़ गया है। देखा जाये तो स्मार्टफोन में भले ही, Type C USB का चलन अभी शुरू हुआ हो। लेकिन computer, laptop और टैबलेट में, इसका चलन काफी लम्बे समय से चला आ रहा है। Type C USB data transfer करने की सबसे तेज टेक्निक से लैस है। Type-A व Type-B USB डिवाइस को कनेक्ट करते समय, हमे उल्टे-सीधे का ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन Type C में इस तरह की कोई बात नहीं है। इसे आप जैसे चाहे वैसे लगा सकते है। वहीं पावर ट्रांसफर करने के मामले में भी, यह केबल काफी अडवांस्ड है। इससे लैपटॉप चार्ज करने के साथ ही, डेस्कटॉप कंप्यूटर के मॉनिटर को पावर दी जा सकती है।
किसी डिवाइस को चार्ज करना हो, या फिर किसी दूसरे गैजेट से कनेक्ट करना, हर किसी के लिए usb cable को संभाल कर रख पाना मुस्किल काम है। लेकिन USB Type C cable से यह परेसानी अब दूर हो जाएगी। क्यों की यह कोइ भी सपोर्टिव डिवाइस को मल्टिपल कनेक्टिविटी का ऑप्शन देती है। चलिए USB Type C kya hai से पहले जान लेते है की, USB क्या है?
USB क्या है (what is usb)
USB Full Form, UNIVERSAL SERIAL BUS है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से हम डाटा या पॉवर को बहुत ही आसानी से, एक Device से दुसरे Device में भेज सकते है। USB को बनाने की शुरुआत Intel, Microsoft, IBM, Compaq, Dec, Nortal और NEC कम्पनियों ने मिल कर की थी। लेकिन USB का पहला Standard अजय भट्ट ने तैयार किया था। वे Intel कंपनी के टीम में थे।
Types of USB Cable in Hindi
USB Type A
यह फ्लैट होते है और बाकी Connector से थोड़े बड़े होते है। USB Type A को mouse, key-board, pen drive आदि में इस्तमाल किया जाता है। प्रायः पर्सनल कंप्यूटर में multiple type-A पोर्टस पाया जाता है। वही दुसरे devices और power adapters type-A पोर्ट का यूज data transfers और charging के लिए करते हैं।
USB Type B
यह चौकोर आकार का होता है, और देखने में थोड़ा बड़ा होता है। Type B USB Connector ज्यादातर स्कैनर, प्रिंटर या फिर हार्डड्राइव्स में लगाये जाते है। आज कल मोबाइल में, जो Mini USB आप देखते है। वह भी USB Type B का ही एक प्रकार है।
USB Type C kya hai?
USB Type C
यह भी दिखने में USB Type B के जैसा ही होता है। लेकिन इसका आकार छोटा होता है। USB Type C द्वारा camera, Mp3 player और बाकी के छोटे डिवाइस को computer के साथ जोड़ा जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की, इसे दोनों तरफ से यूज़ किया जा सकता है।
इस तरह के केबल सपोर्टिव डिवाइस को मल्टिपल कनेक्टिविटी का ऑप्शन देती है। साथ ही यह data transfer करने की सबसे तेज टेक्निक से भी लैस होते है। अगर आपके पास कोई micro usb port वाला फोन है, और आप यूएसबी टाइपसी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप को छोटा कनेक्टर लेना होगा।
USB Ports की Transfer Speeds
जैसा की हम सभी को पता है, हर एक USB Ports का अलग अलग transfer speed होता हैं। जिनके बारे में निचे बताया गया।
USB 1.x : यह एक external bus standard है। जो 12Mbps की डाटा ट्रान्सफर रेट्स को support करता है। इसके साथ ही यह करीब 127 peripheral devices को भी support करने में सक्षम होता है।
USB 2.0 : इसे hi-speed USB भी कहा जाता है। यह करीब 480 Mbps तक की ट्रान्सफर स्पीड को support करता है। सन 2001 में इसे पहली बार इस्तमाल किया गया था। उसके बाद फिर दुसरे companies जैसे Intel, Compaq, Hewlett Packard, Lucent, Microsoft, Phillips और NEC के द्वारा इस्तमाल में लाया गया।
USB 3.0 : इन्हें SuperSpeed USB के नाम से भी जाना जाता है। इसकी ट्रान्सफर स्पीड करीब 5.0 Gbps होती है। USB 2.0 की तुलना में USB 3.0 ज्यादा speed और बेहतर performance प्रदान करता है। साथ ही इस की bandwidth capability भी बेहतरीन है। इससे एक साथ दो unidirectional data paths में data को send और receive किया जा सकता है।
USB 3.1 : इन्हें आप SuperSpeed+ भी कह सकते है। यह करीब 10 Gbps की ट्रान्सफर स्पीड को support करता है। इसे मार्केट में पहली बार सन 2013 में लांच किया गया था।
USB 3.2 : यूएसबी 3.2 की मदद से आप एक सेकेंड में करीब 20 GB तक data transfer कर सकते है। देखा जाये तो यह स्पीड USB 3.1 cable से लगभग दोगुनी है। USB 3.2 cable की मदद से यूजर, phone से laptop या फिर laptop से phone में बहुत ही आसानी files को transfer कर पायेगे।
लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि, यह cable सिर्फ नए डिवाइसों को ही support करेगी। जिनमें USB 3.2 के लिए पोर्ट दिया गया होगा।
USB Type C की 5 खूबियां
1. डाटा ट्रांसफर की स्पीड दोगुनी होती है :
USB Type C का नया Version 3.1 पर काम करता है। जैसा की मैंने आप को उपर बताया, इस वर्जन पर 10 Gbps की speed से data transfer होता है। इसलिए अगर आप को फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर करना है। तो आप USB Type C port वाले smartphone का चुनाव कर सकते हैं।
2. मल्टीपल पोर्ट से मिलेगा झुटकार :
Type C USB वाले पोर्ट की, सबसे बड़ी खासियत यह है की इसके साथ smartphone के लिए, मल्टीपल पोर्ट की जरुरत नहीं होती है। क्योंकि आप जिस पोर्ट से अपना मोबाईल चार्ज करेंगे, उसी ही पोर्ट से आप म्यूजिक भी सुन सकते है। लेकिन ऐसा करने के लिए, आपके पास USB type पोर्टसी हैड फोन होना जरुरी है।
3. इस्तेमाल करना भी है आसान :
साधारण USB में आप एक छोर से phone में connect करते हैं, और दूसरे छोर से computer या laptop में। लेकिन USB Type C में ऐसा नहीं होता है। क्यों की इसे आप किसी भी छोर से यूज कर सकते हैं। इस चार्जर का एक और फायदा यह है की, इसमें laptop, टैबलेट और फोन के लिए, एक ही चार्जर का प्रयोग किया जा सकता है।
4. फास्ट चार्जिंग :
फोन या टैबलेट की बैटरी USB Type C से जल्दी चार्ज होती है। जहां पुरानी cable 5 वाल्ट तक ही power सप्लाई कर पाती है। तो वही दुसरी ओर USB Type C पोर्ट 20 वाल्ट तक power सप्लाई करने में सक्षम है। यूएसबी टाइपसी पोर्ट की सबसे अच्छी बात यह है की, इससे आप किसी दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते हैं।
5. साइज भी है कम :
पुरानी USB की तुलना में USB Type C छोटी और पतली भी है। इसकी चौड़ाई 8.4mm और ऊंचाई 2.6mm है।
USB Type C की 5 खामियां
यूएसबी Type C कई मामलों में पुराने USB Type A और Type B की अपेक्षा काफी बेहतर तो जरुर है। लेकिन इस केबल के साथ कुछ खामियां भी हैं।
1. जरूरी नहीं की तेज गति से डाउनलोड हो
यह सच है की USB Type C द्वार तेज गति से download किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि, दूसरे डिवाइस में भी USB Type C port के साथ USB 3.1 Version सपोर्ट हो। अगर दूसरा डिवाइस USB 3.0 या 2.0 Version को support करता है। तो यह तेज गति से data transfer नहीं करेगा। वैसे देखा जाये तो भारत में आज भी, ज्यादातर डिवाइस USB 2.0 को ही support कर रहे हैं।
2. जरूरी नहीं की फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करे
USB Type C का मतलब यह नहीं है की, वो हमेसा फार्स्ट चार्जिंग ही सपोर्ट करे। यह तो कंपनी द्वारा उपयोग किए गए, तकनीक पर निर्भर करती है की वो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी या नहीं।
3. थोड़ा महंगा भी है
देखा जाये तो साधारण केबल की तुलना में, type c charger phones वाले केबल काफी महंगे आते हैं। जो किसी के बजट में नहीं भी आ सकता है।
4. कम उपलब्धता का होना
सबसे बड़ी कमी USB Type C की यही है कि, यह फिलहाल बहुत ही कम डिवाइस में उपलब्ध है। जिसके कारण आपको अपने फोन को चार्ज करने के लिए, हर जगह इस केबल लेकर घूमना पड़ेगा।
5. पुराने डिवाइस हो जाएंगे बेकार
ज्यादातर पुराने डिवाइस में micro usb port का इस्तमाल किया गया है। जो की आज डेट में यह पोर्ट फोन के साथ साथ कई और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के लिए मानक बन गया है। ऐसे में USB Type C के आ जाने से, उन डिवाइस का उपयोग करना काफी मुश्किल हो जाएगा। या फिर उसका यूज करने के लिए, आपको अलग से किसी कनेक्टर का उपयोग करना पड़ सकता है।
आशा करता हु दोस्तों, “USB Type C kya hai” के बारे में, अब आप`को अच्छे से पता चल गया होगा। आपको यह लेख USB Type C क्या है, कैसा लगा हमें निचे comment box में लिख कर जरूर बताये।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर जरुर Share करें। ताकि उन्हें भी इसके बाते में पता चल सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
ये पोस्ट भी आप को जरुर पसंद आएगी –
- मोबाइल फ़ोन चोरी या गुम हो जाने पर क्या करे?
- अपने पुराने फोन को CCTV कैमरा कैसे बनाये?
- 2018 के टॉप 10 पॉवर बैंक, कम कीमत में ज्यादा बैटरी बैकअप का मजा
- TFT, IPS और Super AMOLED, कौन सी स्क्रीन है बेस्ट
- Google Play Store की Id कैसे बनाये, सबसे आसान तरीका
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: