Content Marketing kya hai? शायद आप लोगो ने Content marketing क्या हैं? Content marketing कैसे करे? के बारे में कुछ ना कुछ जरुर सुना होगा। हां यह हो सकता है की आपको इसके विषय में पूरी जानकारी न हो। इसलिए अगर आप कंटेंट मार्केटिंग के बारे में पुरे details के साथ जानना चाहते है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
Content marketing एक ऐसी Marketing Technique है। जिसमें एक valuable और relevant Content को तैयार किया जाता है। ताकि उस content से related audience को अपनी ओर ज्यादा से ज्यादा attract कर सके। चलिए और अच्छे से जानते है की, कंटेंट मार्केटिंग क्या होता है?
आज के युग में Advertising का तरीका बदल रहा है। अब प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग केवल विज्ञापनों तक ही सीमित नहीं रह गई है। बल्कि यह TV शोज से लेकर, फिल्मी कलाकार तक, कंपनीज के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर रहे हैं।
अगर आप किसी Business, marketing या फिर advertising की दुनिया से contact रखते हैं। तो आप content marketing के बारे में कुछ ना कुछ जरुर जानते होगे। लेकिन यहाँ सवाल यह है की, Content Marketing आखिर सही माईने में होता क्या है?
Content marketing से पहले जानते है, Content क्या होता है?
Content means कुछ ऐसा जिसे पढने, सुनने या फिर देखने से viewers को कुछ information या knowledge मिले। उसे Content कहा जाता है। Content एक article के साथ साथ video, audio या फिर Images भी हो सकता है।
हम यह भी कह सकते है की, internet पर हम जो कुछ भी पढते, सुनने या फिर देखते है। वो सभी Content होते हैं। यहाँ तक की अभी आप जो मेरा यह article पढ़ रहे है, एक Content ही है।
Content Marketing Kya Hai?
Content Marketing Definition : Traditional और Modern Marketing के कॉम्बिनेशन को Content Marketing कहते हैं। साधारण शब्दों में कहे तो एक Valuable और Creative content को तैयार करके। उसे प्रिंट, टेलीविजन, सोशल मीडिया या ऑनलाइन मीडिया के द्वार प्रमोट करना। ताकि लोगो को उस product के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके। और वो आपके ऊपर विस्वास कर सकें। जिससे वो आपके साथ business कर सकें।
लेकिन Content ऐसा होना चाहिए कि, कस्टमर्स की दिलचस्पी ब्रांड्स या क्लाइंट्स में उत्पन्न हो जाये। उन्हें इंडस्ट्री के trends की पूरी जानकारी मिल सके। सूचना का यह communication TV विज्ञापन, online विज्ञापन, social media, mobile message, किसी भी माध्यम से किया जा सकता है।
Content Marketing से क्या फायदे हैं और content marketing क्यों जरुरी हैं? को जानने से पहले, हम Content Marketing के कुछ examples देख लेते है।
Content Marketing Examples क्या है?
देखा जाये तो Content Marketing के बहुत सारे टाइप्स होते है। लेकिन उन सभी को cover कर पाना मुमकिन नहीं है। लेकिन 5 ऐसे उदहारण है, जिन्हें जानना बहुत जरुरी है।
1. Text Content : Content marketing के लिए, Text एक बहुत ही अच्छा और usefull तरीका है। क्यों की किसी भी Product के बारे में अच्छे content लिखकर, आप लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं। Text Content में आप quotes, story या paragraphs को भी रख सकते है।
2. Infographics : ये लम्बे Verticla Graphics होते हैं। आपने local market, shops, TV advertisement, Ads इत्यादि में banners और logo को देखा होगा। जो की उस Product या उस Company का Symbol होता है। जो की उस parrticular product के बारे में जानकारी provide करता है।
Infographics में Statistics, charts, graphs और दुसरे जानकारी को लिखा जाता है। इनमें Images के साथ, उनसे सम्बंधित जानकरी को भी share किया जाता है। Info graphics किसी भी marketing के लिए बहुत ही उपयोगी होता हैं।
3. Videos : कहा जाता है की Text की तुलना में Videos ज्यादा usefull और आकर्षक होते हैं। क्यों की विडियो द्वार customers आपके content के बारे में अच्छी तरह से जान और समझ पाते हैं।
जब हम अपने product की जानकारी को विडियो के रूप में share करते है। तो customers के मन में भी, आपके content के प्रति विस्वास उत्पन्न हो जाता है। जिससे आपके Brand की value भी बढ़ जाती है। जो की आपके business के लिए बहुत ही जरुरी हैं।
4. Images : जब हम किसी भी product के image को promote करने के लिए, उसे create करते हैं। तो वह इमेज उस Product को justify करती है। यानी उस Product के बारे में information provide करती है। जिससे की आपके Brand की value बढ़ती है।
5. Webpages : एक Content Marketing webpages और एक नार्मल webpages में काफी अंतर होता है। क्यूंकि किसी भी webpages को अच्छी तरह से लिखने के बाद, उसे सही तरीके से SEO optimized करना भी बहुत जरुरी होता है। ऐसा करने पर ही लोग आपकी तरफ आकर्षित होगे। जो की आपके brand और business के लिए उपयोगी होता है।
Customers को मिलती है सहूलियत
Content Marketing के कारण Companies के साथ-साथ Customers के लाइफ को भी आसान बनाने में काफी मदद मिली है। उदाहरण के तौर पर देखा जाये, तो पहले कही बाहर घूमने जाने के लिए, लोगों को ट्रैवल एजेंट्स के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन आज internet पर बस एक क्लिक मात्र से ही ट्रैवल से सम्बंधित तमाम websites मिल जाते हैं। जो आपकी holiday planning को बहुत ही आसान बना देते हैं।
ठीक उसी तरह अगर आपको कोई car या bike खरीदनी है। तो आप online ही उसके फीचर्स और माइलेज से लेकर सब कुछ की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां तक कि आप उसकी कीमत की भी तुलना online कर पाते है। दरासल यह सब कुछ कंटेंट मार्केटिंग का ही कमाल है। जिसकी मदद से कस्टमर्स बिना भागदौड़ के ही, अपने काम को पूरा कर लेते है।
Why is content marketing important?
अक्सर लोग यह सवाल पूछते हैं की content marketing क्यों जरुरी है? इससे हमे क्या फायदा होगा। देखा जाये तो आज कल जिस तरह से डिजिटल मार्केटिंग पूरी दुनिया में, अपनी धाक जमा रही है। इसे देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है की, आने वाले समय में इसका वर्चस्व क्या रहेगा। क्यों की Technology भले ही बदल जाये। लेकिन Content Marketing के basics नहीं बदलेगे।
हम सभी को पता हैं की Competition level दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस रेस को जितना चाहते है। तो आप को समय के साथ बदलना पड़ेगा। क्यों की हम सभी यह भली भांति जानते है की, जो दिखता है वही बिकता है।
Skills and Qualifications for Content Marketing
कंटेंट मार्केटिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए, आपके पास writing skill के साथ साथ creative ideas का भी होना बहुत जरुरी है। क्योंकि market में compitition बढ़ रहा है। तो ऐसे में आपका Add Campaign जितना दिलचस्प और प्रभावशाली होगा। कस्टमर्स उन पर उतना ही ज्यादा ध्यान देंगे।
इसके अलावा, प्रेशर होने के बावजूद, डेडलाइन के तहत काम करना आना चाहिए। किसी भी स्ट्रीम के यूथ ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन के बाद इस सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं।
हालांकि, Online Marketing Executive के पास मार्केटिंग, सेल्स और बिजनेस की नॉलेज के साथ-साथ साइबर रेगुलेशंस की जानकारी भी होनी चाहिए। ऐसे में आप MBA करके इसमें प्रवेश ले सकते हैं।
कंटेंट मार्केटिंग के प्रोफेशनल्स में आप को ऐड कैंपेन की स्ट्रेटेजी डिजाइन करने से लेकर, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, विजुअल इमैजिनेशन, कंटेंट क्रिएशन इन सभी पहलुओं पर ध्यान देना होता है। शुरुआत में आप को 25 से 30 हजार रुपये महीने मिल जाते हैं। लेकिन अनुभव बढऩे के साथ आप महीने में दो से तीन लाख रुपये कमा सकते हैं।
Conclusion :
आज के लोगों को साधारण नहीं, बल्कि interesting अंदाज में जानकारी चाहिए होता है। इसलिए विज्ञापनों के कंटेंट पर विशेष ध्यान दिया जाता है। क्यों की कंटेंट जितना valuable होगा, आप उसे उतने ही क्रिएटिव तरीके से पेश कर पायेगे। साथ ही लोगों का उतना ही आप के ब्रांड या प्रोडक्ट के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।
आशा करता हु दोस्तों, “Content Marketing kya hai” के बारे में, अब आप`को अच्छे से पता चल गया होगा। आपको यह लेख Content Marketing क्या है, कैसा लगा हमें निचे comment box में जरूर बताये।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख Content Marketing kya hai पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर जरुर Share करें। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।धन्यवाद.
Ravi Kumar says
Bahut Hi Interesting Way SE Aapne Samjhya Thanks @mangal
Mangal Gupta says
Thanks bro… Keep visit…