Memory card kaise thik kare : दूसरे डिवाइस की मेमोरी बढ़ाने के लिए, मेमोरी कार्ड का इस्तमाल लगभग हर कोई करता है। इसकी मदद से हम अपना जरुरी डाटा एक जगह से दूसरे जगह बहुत ही आसानी से ले जा सकते है। लेकिन अब memory card का खराब होना आम बात हो गई है। कभी कभी तो हमारा नया SD card भी करप्ट हो जाता है। जिसके चलते न तो उसमें कुछ save होता है, न कुछ delete होता है, और न ही formate हो पाता है। इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए, हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आएं हैं। जिसके द्वार आप अपना मेमोरी कार्ड ठीक कर पायेगे।
आप को बता दे की Storage Device ख़राब होने का मुख्य दो कारण होते है। पहला storage device का firmware corrupt होना और दूसरा हार्डवेयर का फेल होना। Corrupt स्टोरेज डिवाइस को ठीक करना आसान होता है। लेकिन हार्डवेयर फेल हुए device को ठीक करना इतना आसान काम नहीं है।
आपका memory card किस वजह से ख़राब हुआ है। ये तो पता कर पाना मुश्किल है। लेकिन आप निचे दिए गये तरीके से एक बार कोशिस कर के, अपना मेमोरी कार्ड ठीक कर सकते है।
Memory card kaise thik kare?
Data recovery kaise kare : सबसे पहले आप अपना important data रिकवर कर लीजिए। डाटा रिकवर करने के लिए आप निचे दिए गये steps को फॉलो करे
Step 1 : डाटा रिकवर करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने पीसी में डाटा रिकवरी प्रोग्राम download कर के install करना होगा।
Step 2 : अब आप अपने SD card को computer से connect करें। इसे आप card reader के द्वार अटैच कर सकते हैं। लेकिन अगर आप USB द्वार computer से कनेक्ट कर रहे हैं। तो ध्यान रहे कि, अपने फोन की setting में जाकर disk use via USB को enable कर दें। ताकि आपका computer डिस्क को पहचान सके।
Step 3 : इसके बाद आप अपने computer में डाटा रिकवरी प्रोग्राम को Run करें। और जो डाटा रिकवर हो सकता है, उसे रिकवर कर ले।
How to repair corrupted memory card?
अब आप को अपना memory card repair करना है। ताकि आप का मेमोरी कार्ड अच्छे से काम करने लगे। तो चलिए step by step जान लेते है की, मेमोरी कार्ड को रिपेयर कैसे करे?
Step 1 : सबसे पहले आप अपने SD card को card reader द्वार पीसी से कनेक्ट करें। अगर आप USB से connect कर रहे है। तो फोन की setting में जाकर disk use via USB को enable कर दें।
Step 2 : अब आप My computer में जाएं, और अपने memory card की drive को खोजे। ये किसी भी नाम से हो सकता है। जैसे की Removable Disk (G:), मै उदाहरण के तौर पर मान लेता हु G. अब आप इस अक्षर को ध्यान में रखें। क्योंकि आप को इसकी जरुरत memory card को repair करने में पड़ेगी।
Step 3 : इसके बाद आपको अपने keyboard से Win+R प्रेस करना है। प्रेस करते ही आपके सामने एक dialog बॉक्स ओपन हो जाएगा। अब आपको इस बॉक्स में cmd टाइप करके OK पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके सामने Command Prompt ओपन हो जाएगा।
Step 4 : यहाँ आपको Command Prompt में chkdsk g: /r टाइप करना है। ध्यान रहे कि इसमें g आपके मेमोरी कार्ड के डिस्क का लैटर है। जो मैंने आपको उपर याद रखने के लिए कहा था। टाइप करने के बाद enter का button दबा दें।
Step 5 : Enter प्रेस करते ही, आपके सामने उन सभी एरर की list आ जाएगी। जो आपके sd card में मौजुद है। अब Check Disk आपसे एक्शन लेने की परमिशन मांगेगा, उसे आप Yes कर दें।
ऐसा करते ही आपका memory card ठीक हो जाएगा। और फिर आप उसे पहले की तरह बिना किसी रुकावट के यूज कर पायेगे।
आशा करता हु दोस्तों, “Memory card kaise thik kare” अब आपको अच्छे से पता चल गया होगा। यह लेख Memory Card में डाटा सेव, डिलीट या फॉर्मेट न होने पर क्या करे, आपको कैसा लगा। हमें निचे comment box में जरूर बताये।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Jamshed Azmi says
मेमोरी कार्ड ने जहां एक और हमारी परेशानियों को कम किया है, वहीं कभी कभी यह हमारे लिये सिरदर्द भी बन जाता है। आपने मेमोरी कार्ड के संबंध में बहुत ही उम्दा जानकारी दी है। इसलिये धन्यवाद।
Mangal Gupta says
Dhanyawad Jamshed Ji….