lpg subsidy status online check कैसे करे : रसोई गैस सिलेंडर पर भारत सरकार subsidy देती है। ताकि हर एक घर में गैस कनेक्शन हो और लोगों को इसका फायदा मिल सके। ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते है की, आपके बैंक अकाउंट में आपकी सब्सिडी राशि पहुंच रही है या नहीं। तो अब आपको टेंशन लेने की कोइ जरुरत नहीं है और ना ही कही भाग-दौड़ करने की जरुरत है।
क्यों की अब आप घर बैठे ही, ऑनलाइन अपनी lpg subsidy status चेक कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की चलिए जानते है की lpg subsidy status online चेक करने का सबसे आसान और बेहतर तरीका।
दरासल subsidy स्कीम के तहत ग्राहकों को एक तय कीमत पर गैस सिलेंडर दि जाती है। और फिर सिलेंडर मिल जाने के बाद कुछ राशि सब्सिडी के तौर पर ग्राहकों के बैंक खाते में वापस कर दी जाती है। आशा करता हु आपमें से बहुत सारे लोगो को गैस सिलेंडर पर subsidy मिल भी रहा होगा।
लेकिन हमे दिक्कतो का सामना तब करना पड़ जाता है। जब हमें यह पता नहीं चल पाता कि, हमारे बैंक अकाउंट में subsidy का पैसा आ भी रहा है या नहीं। अगर आ रहा है, तो कितने पैसे आ रहे है?
दरासल गैस सिलेंडर पर subsidy न मिलने के बहुत सारे कारण हो सकते है। और अगर आप उन कारणों को समझ कर उसे ठीक कर लेते है। तो यक़ीन मानिये आपको सब्सिडी मिलने में कोइ परेशानी नहीं आएगी। चलिए एक एक करके मै आपको उन कारणों के बारे बता देता हु।
पहला, गैस सिलेंडर का कनेक्शन जिस व्यक्ति के नाम पर है। Gas subsidy amount भी उसी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। आपने देखा होगा की गैस कनेक्शन लेते समय आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में आधार कार्ड व बैंक अकाउंट की डिटेल्स अलग अलग होने पर गैस की सब्सिडी नहीं मिलेगी।
दूसरा, अगर आपका गैस कनेक्शन आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है। तो सबसे पहले उसे लिंक जरुर करवा ले। वरना हो सकता है की, आपको gas subsidy ना मिले।
तीसरा, आपके द्वारा दी गई बैंक डिटेल्स गलत होने पर या फिर गैस कर्मचारियों द्वारा आपकी बैंक डिटेल्स गलत दर्ज करने पर भी हो सकता है की, आपको गैस सब्सिडी ना मिले।
चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि, घर बैठे gas subsidy amount details ऑनलाइन कैसे पता करे।
Lpg subsidy status online check कैसे करे?
आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी का पैसा आ रहा है या नहीं, यह चेक करना अब बहुत ही आसान हो गया है। चलिए हमलोग step by step जान लेते है।
स्टेप 1 : Online Gas subsidy status रिपोर्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको www.mylpg.in की साइट पर जाना होगा। यहाँ दाहिनी ओर आपको 3 गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे। उनमे से आप अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर के नाम पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको कई सारे आप्शन दिखाई देगे। उन आप्शन में से आपको Give your feedback online वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : यहाँ अब आपको अपना रजिस्टर्ड Mobile Number या फिर LPG ID डालनी है। उसके बाद Feedback Type में Query सेलेक्ट करके, Next की बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : Next की बटन पर क्लिक करते ही, आपके LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी। जैसे की सब्सिडी की राशि कब और कितनी डाली गई।
अगर subsidy का पैसा आपके अकाउंट की जगह किसी दुसरे के अकाउंट में जा रहा है। तो आप इसकी शिकायत ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी दर्ज करा सकते हैं।
आप LPG गैस डिस्ट्रिब्यूटर सेंटर जाकर यह पता लगा सकते हैं कि, उन्होंने आपके अकाउंट को लिंक किया है या नहीं। कभी कभी बैंक वालो की तरफ से भी दिक्कत होती है। इसलिए आपने जिस बैंक में अपना LPG subsidy form भरा है। वहां जा कर पता करे कि, उन्होंने सही इंफॉर्मेशन के साथ आपके अकाउंट को लिंक किया है या नहीं।
इसके अलावा अगर आपके आस-पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, या फिर आपके पास bank या LPG गैस डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर जाने के लिए भी समय नहीं है। तो आपके लिए टोल फ्री नंबर सबसे बेहतर आप्शन है।
LPG Gas Toll Free Number
- 1800-2333-555
- 1800-266-6696
- 18003001947
आशा करता हू दोस्तों अब आपको भी पता चल गया होगा की, Lpg subsidy status online check कैसे करे? लेकिन अभी भी आपको Gas subsidy status online चेक करने में कोई परेशानी आती है। तो आप हमे निचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आप की हेल्प करने की पूरी कोसिस करेगे।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख ‘lpg subsidy status online check कैसे करे’ पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी हमारे new post का notification आपको हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: