pan card se aadhar link : जैसा की आप सभी को पता चल गया होगा की, नए नियमों के अनुसार अब आधार और पैन कार्ड को जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो आपका पैन कार्ड निरस्त हो सकता है। ऐसे में अब लोगों की भी चिंताये बढ़ गई है। आखिर Pan Card को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें? लेकिन अब आपको इस बात की टेंशन लेने की कोइ जरूरत नहीं है। क्यों की आज हम लोग जानेगे की, आप घर बैठे ऑनलाइन और Mobile SMS के द्वारा Pan को आधार से कैसे जोड़े। ताकि आपका समय भी बर्बाद न हो, और आप बहुत ही आसानी से Pan नंबर को aadhar कार्ड से लिंक कर सके।
भारत सरकार आधिकारिक प्रक्रिया को डिजिटल बनाने की पूरी कोशीस कर रही है। ताकि लोग किसी तरह के होने वाले छल कपट से बच सके। अगर आप टैक्स देते है, तो आपके लिए aadhar card से pan card को link करना बेहद जरूरी हो गया है। हालांकि जो लोग टैक्स नही देते उनके लिए भी, आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना जरूरी है। अच्छी बात यह है कि, Pan Card को आधार कार्ड से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान बनाया गया है।
Pan Card को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?
Aadhar नंबर को pan card से जोड़ने के लिए, सबसे जरुरी चीज़ यह है कि आपके aadhar और pan दोनों ही card की information समान होनी चाहिए है। अगर information अलग अलग है, तो इस स्थिति में सबसे पहले आप को उसे ठीक करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।
Step 1 : Pan Card को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए, पहले आपको आयकर विभाग की ई-फाइलिंग की वेबसाइट – https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा। फिर quick link के नीचे दिए गए Link Aadhar के option के उपर क्लिक करना है।
Step 2 : Link Aadhar के उपर क्लिक करते ही एक न्यू विन्डो ओपन हो जाएगी। जैसा की आप निचे के स्क्रीन शॉट में देख पा रहे है।
1. अपना Pan card नंबर एंटर करे।
2. अब आप अपना Aadhar card नंबर डाले।
3. यहाँ Name as Per Aadhar डाले। यानि की आपके आधार कार्ड पर आपका जो नाम दिया गया है।
4. आपने देखा होगा की कुछ लोगों के Aadhar card पर केवल उनका Birth Year (जन्म वर्ष) ही लिखा होता है। अगर आपके आधार कार्ड पर भी केवल Birth Year ही लिखा हुआ है। तो I have only year of birth in Aadhar Card के सामने वाले बॉक्स में Tick कर दें।
5. Aadhar Card validate करने के लिए, फिर से सामने वाले बॉक्स में Tick कर दें।
6. उपर दिए गए Captcha code को यहाँ enter करे।
7. Finally अब आप Link aadhar के button के उपर पर क्लिक करें।
नोट : PAN card se aadhar link करने के लिए, आपके Aadhar और PAN card का data मैच होना चाहिए। जैसे की आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि। अगर आपका data मैच नहीं होता है। तो आपका Aadhar और PAN लिंक नहीं हो पायेगा। इसलिए सबसे पहले आप data मैच कराये।
Step 3 : Link aadhar के button को क्लिक करते ही, आपका पैन और आधार कार्ड लिंक हो जाएगा। और ‘Aadhaar-PAN linking is completed successfully’ का मैसेज आपके सामने दिखाई देगा।
Congratulation ! आपका PAN card आधार कार्ड से लिंक हो चुका है। तो देखा दोस्तों आप कितनी आसानी से, अपने pan card se aadhar link कर सकते है। चलिए अब हमलोग दुसरे तरीके यानि की SMS द्वारा लिंक करना जान लेते है।
SMS द्वारा Pan Card को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?
आप SMS के द्वारा भी अपने Pan Card को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। इसके लिए आपको UIDPAN फॉर्मेट में दोनों नंबर (Pan and Aadhar) लिखकर 567678 या 56161 पर सेंड कर देना हैं। लेकिन आपको बता दें कि, यह सुविधा सिर्फ उन लोगो के लिए है, जिनके पैन और आधार में एक ही नाम है।
जैसे – UIDPAN 123456123456 ABCDE1234F – सेंड करे 567678 या 56161 पर
आशा करता हू दोस्तों अब आपको भी पता चल गया होगा की, “Pan Card को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे”. लेकिन आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से रिलेटेड कोई परेशानी है। तो आप हमे निचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आप की मदद करने की पूरी कोसिस करेगे।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख पसंद आया हो। तो प्लीज आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share करे। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी इसका लाभ उठा सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Abbas says
Great article. Very well explained. Thanks for the share.