Free Blog / Website Kaise Banaye in Hindi : क्या आप भी Free Blog Website बनाकर, internet से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है। लेकिन आपको यह नहीं पता की, Blog कैसे Create करे (ब्लॉग कैसे बनायें), Blog kaise banaye? Website kaise banaye? mobile se blog kaise banaye, How to Make A Blog in hindi. तो इस पोस्ट में दी गई जानकारीयो से आप बहुत ही आसानी से, अपनी खुद की Free Blog और Website बना सकते हैं। वैसे देखा जाये तो आज के समय में, किसी के पास भी अपना खुद का एक Blog होना बहुत ही अच्छी बात है। क्योंकि आप अपने उस blog से कोई भी चीज़ internet के माध्यम से online शेयर कर सकते है। साथ ही आप उस blog से पैसे भी कमा सकते है।
जब आपको कोई जानकारी या solution चाहिए होता है। तो आप बिना सोचे समझे अपने problem का solution पता करने के लिए, Google में search करते है। लेकिन क्या आप यह जानते है, Google पर search करने पर जो जानकारी हमे मिलती है। वो कहाँ से आती है, अगर नहिं। तो हम आपको पता देते है, दरासल ये सारी जानकारी आपको अलग अलग blog और websites से मिलते हैं। Google का बस यही काम होता है की, वो उन website/blog के links को search results में दिखाता है।
ऐसे में अगर आपके पास भी, अपना खुद का एक Blog या website होगा। तो आप भी अपने प्रतिभा को internet के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने दिखा पायेगे। साथ ही आप उस Blog / Website से पैसे भी कमा पायेगे।
website/blog क्यों बनानी चाहिए?
अगर आप अपने टैलेंट को पूरी दुनिया के सामने दिखाकर, अपना एक पहचान बनाना चाहते है। साथ ही आप पहचान बनाने के साथ साथ पैसे भी कमाना चाहते है। तो इसके लिए आपके पास ब्लॉग (वेबसाइट) का होना जरूरी है। ताकि आप उसके द्वारा अपने टैलेंट और विचारो को पूरी दुनिया के सामने रख सके।
ब्लॉग (वेबसाइट) बनाने के फायदे –
1. आप Blog (Website) से online पैसे कमा सकते है।
2. आप पूरी दुनिया में अपना नाम बना सकते है।
3. आप कोई भी online बिजनेस चला सकते है।
4. आप अपनी नॉलेज को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।
5. अगर आपकी कोई service है। तो वो आप ब्लॉग (वेबसाइट) बनाकर लोगो तक पंहुचा सकते हैं।
Website और Blog में क्या अंतर होता है?
Blog Website Kaise Banaye, जानने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की, blog क्या है, website क्या है, एक website और एक blog में क्या अंतर होता है?
किसी Website का सम्बन्ध एक कंपनी से होता है। जो केवल उस कंपनी से रिलेटेड टॉपिक के उपर काम करती हैं। उदाहरण के तौर पर आप facebook को ही देख लीजिये। फेसबुक जो कि दुनिया की सबसे बड़ी social networking website है। जिसके द्वरा आप पूरी दुनिया में लोगों के साथ जुड सकते है। साथ ही आप अपने जानने पहचानने वालो के साथ online chat भी कर सकते है। ठीक उसी तरह Google भी एक website है। जो लोगो को searches का results दिखाता है।
वही blog एक ऐसी छोटी सी Website होती है। जिसके उपर हम एक या एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर करते है। इसके लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है। उदाहरण के तौर पर आप देख सकते है, हमारी यह website (Helpsinhindi) भी एक blog ही है।
Website और Blog कैसे बनायें?
एक newbie होने के नाते कोई भी किसी तरह का investment, Blog या Website बनाने के लिए नहीं करना चाहता है। देखा जाये तो यह एक सही बात भी है।
Website कैसे बनायें : देखा जाये तो एक website बनाने के लिए, बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है। लेकिन उनमे पैसा सबसे पहले नंबर पर आता है। क्यों की बिना पैसा Investment किये, आप वेबसाइट नहीं बना पायेगे। दरासल एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोडिंग आनी चाहिए। जैसे की HTML, CSS, PHP, Javascript, etc. अगर आपको यह सब आती है तो अच्छी बात है। लेकिन अगर नहीं आती है, तो आपको वेबसाइट बनाने के लिए किसी डेवलपर को हायर करना पड़ेगा। उसके बाद आपको डोमन और वेब-होस्टिंग लेनी पड़ेगी। जिसमे आपको पैसा Investment करना पड़ेगा।
Blog कैसे बनायें : अगर आप बिना पैसे खर्च किये blog बनाना चाहते हैं। तो इन्टरनेट पर कई ऐसे platform है, जो लोगो को free में new blog create करने का offer देती है। ऐसे में अगर आप एक free blog create करना चाहते हैं। तो इस condition में आपके लिए Blogger.com और WordPress.com सबसे बेस्ट option रहेगा।
एक बार जब आपको blogging करने का अच्छा experience हो जाये। तो आप बाद में भी अपने blog को self-hosted WordPress blog पर shift कर सकते है और उसे professional look दे सकते है।
फ्री वेबसाइट (ब्लॉग) बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
दरासल फ्री में website/blog बनाने के लिए, आपको बहुत ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होता है। लेकिन कम से कम आपको 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद आप बहुत ही आसानी से Blogspot पर free blog बना सकते है।
- Gmail Account
- Computer या Laptop या Mobile
- Internet Connection
mobile se blog kaise banaye : अगर आपके पास Computer या Laptop नहीं है। तो भी आप अपने Mobile फ़ोन से ही website/blog बना सकते है। बस इसके लिए आपको अपने mobile फोन में क्रोम ब्राउज़र की जरुरत पड़ेगी। जिसमे आप अपने वेबसाइट को सेटअप कर सकते हैं।
Free Blog Kaise Banaye?
Free blog बनाने का मतलब तो आप समझ ही गए होगे। यानि एक ऐसा blog जिसे बनाने के लिए हम एक भी पैसे खर्च ना करे। वैसे देखा जाये तो blogging सीखने के लिए, हमे free blog ही create करना चाहिए। जब आप blogging का concept अच्छे से समझ जाये। यानि blog किस तरह से काम करता है। तो उसके बाद आप उसमे invest भी कर सकते है।
अब बात आती है, फ्री ब्लॉग कैसे बनाये।? तो Free blog create करने के लिए, 2 बेस्ट popular platforms है। पहला Blogger और दूसरा WordPress. वैसे मैंने आपको पहले ही बता दिया है की, Blogger vs WordPress में कौन बेस्ट platform है। चलिए अब जान लेते है की, Blogger aur WordPress par free blog kaise banate hai.
Blogspot पर free blog बनाने से पहले कुछ जरुरी बाते –
1. BlogSpot एक blogging platform है। जिसे Google द्वारा चलाया जाता है, आप बहुत ही आसानी से BlogSpot पर free blog create कर सकते है।
2. BlogSpot पर यूज होने वाले images Picasa पर hosted होता है। Picasa भी Google का ही एक हिस्सा है।
3. अगर आप blog बना कर पैसा कमाना चाहते है। तो मै आपसे यही कहुगा की, आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाये।
4. WordPress पर भी blog create करना बहुत ही आसान है। आप WordPress पर भी अपना blog create करके, उसे बहुत ही आसानी के साथ मैनेज कर सकते है।
Blogger me Free Blog Kaise Banaye?
Blogger (Blogspot) पर blog बनाने के लिए, सबसे पहले हमे एक gmail account की जरुरत पड़ती है। जिसके द्वारा आप अपने blog को access पर पायेगे। तो चलिए सुरु करते हैं.
Step 1 : सबसे पहले आप अपने computer, laptop या mobile में web browser open करके, www.blogger.com पर जाये।
Step 2 : अब आप अपना Gmail का ID और Password डाल कर login करें।
Step 3 : Login करने के बाद, आपके left side में “New Blog” का एक button मिलेगा। अब आप उस बटन के उपर click कर दे।
Step 4 : क्लिक करते ही, एक नया popup window ओपन होगा। जिसमे आपको अपने नये blog का details डालना है।
1. Title : यहाँ आप आपके blog का नाम डाले.
2. Address : अब यहाँ आपको अपने blog का एक unique name देना है। जो पहले से किसी ने ना दिया हो।
3. Template : यहाँ अपने blog के design के लिए, Template सेलेक्ट करना है। यानि की blog देखने में कैसे होगा। जिसे आप चाहे तो बाद में change भी कर सकते हैं।
4. Create blog : पूरी डिटेल्स fill-up कर देने के बाद, आप “Create blog!” के button पर click कर दे।
Finally अब आपका blog बन कर रेडी हो गया है। वैसे आपको बता दे की, आपने Address field में जो भी नाम डाला होगा। वो ही आपके blog का address बन जायेगा और उस नाम के साथ एक sub-domain ऐड हो जायेगा। जैसे की helpsinhindi.blogspot.com. दरासल Free blog हमेसा एक sub-domain के साथ आता है। और ब्लॉगर का sub-domain blogspot.com है। तो देखा आपने Blogger पर Free Blog बनाना कितना आसान है।
WordPress Par Free Blog / Website Kaise Banaye?
WordPress पर भी blog बनाना, Blogger पर blog बनाने की ही तरह आसान है। तो चलिए जानते हैं.
Step 1 : Visit the WordPress.com Website
सबसे पहले आप www.wordpress.com के साईट पर जाये और “Get Started” पर click करे।
Step 2 : Sign Up for a Free WordPress.com Account
1. यहाँ आप अपना एक valid email address Enter करे, जो पहले से WordPress account के लिए यूज़ ना हुवा हो। अगर आपके पास email address नहीं है। तो आप यहाँ क्लिक करके जान सकते है की, gmail में email account कैसे बनाये?
2. अब आप यहाँ एक यूनिक username डाले।
3. अब आप कोई strong password डाले, जिसे कोइ guess ना कर पाए।
4. तीनो text boxes को filling कर देने के बाद, आप Finally “Create your account” की बटन पर क्लिक कर दे।
नोट : यहाँ आप अपना email-id, username और password डाले या फिर अगर आप के पास कोई Google account है। तो आप “Continue With Google” भी कर सकते है।
Step 3 : Enter Your Blog Information
1. यहाँ आप अपना blog name डाले, जो unique होने के साथ साथ याद रखने लायक भी हो।
2. आपका blog जिस भी tropic है, उस ट्रोपिक से रिलेटेड words or phrases डाले। For example, home, kids, family.
3. आपके blog का primary goal क्या है, यहाँ सेलेक्ट करे।
4. “How comfortable are you with creating a website?” के section के अन्दर आपको scale ranging सेलेक्ट करना है। आप कह सकते है ये 1 for beginner और 5 for an expert दिया गया है।
5. सारे डिटेल्स fill-up कर देने के बाद आप फाइनली “Continue” के बटन pआर क्लिक कर दे।
Step 4 : Choose an Address for Your Blog
यहाँ आप free option (home.blog) को Select करे, फिर Start with Free के बटन पर क्लिक कर दे। दरासल Free WordPress blogs, (home.blog) की एंडिंग के साथ आता है।
Step 5 : More Information on Setting Up Your New Blog
अब आपका फ्री WordPress blog बन कर रेडी हो गया है। लेकिन अभी एक काम बाकि है, अब आपको अपने email account को open करके WordPress का email verify करना है। उसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने wordpress account में login कर सकते है।
इस post में हमने पूरी कोशिस की है की, आप बिना किसी परेशानी के free blog / website kaise banaye. अगर आपको इस पोस्ट से संबधित कोई और भी जानकारी चाहिए। तो आप हमे कमेंट कर के पूछ सकते है। मै जितना हो सके आपकी help करने की पूरी कोशिस करूँगा।
Conculation :
Internet पर आपको बहुत सारे, ऐसे blogging platform मिल जायेगे। जहाँ पर आप अपना blog create कर सकते है। लेकिन मै आपको हमेशा यही suggest करूँगा की, आप अपना blog अपने खुद के domain name और web hosting का यूज़ करके WordPress.org पर create करे।
दोस्तों अगर आपको मेरा यह पोस्ट, free blog website kaise banaye hindi में पसंद आया हो। तो आप प्लीज इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share करे। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी जान सके की free Blog kaise banaye.
इस तरह के interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: