Matdata Suchi Download Hindi : 17वीं भारतीय लोकसभा आम चुनाव 2019 काफी करीब आ चुका हैं। ऐसे में हमने आपको बता दिया था की, मतदाता सूची / Voter List में आप आपका नाम कैसे चेक करे? वैसे देखा जाये तो 2019 के आम चुनाव में सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी अपनी वोट बैंक को मजबूत करने में लगी हुई है। हर कोई अपने स्तर पर अपने वोटरों की जांच करने में लगी हुई है। ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते है कि, आपके मतदान क्षेत्र में कितने मतदाता है? आपके पुरे परिवार का नाम उस मतदाता सूची में है या नहीं? उनमे कितने मतदाता महिला या पुरुष है? तो अब आपको कही और जाने की जरुरत नहीं है। बल्कि आप घर बैठे ही, online matdata suchi download करके सारी डिटेल्स देख सकते है।
हर एक स्टेट की मतदाता सूची, उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद है। जिसे आप pdf फॉर्मेट में download करके, अपने सभी सगे संबंधियों का नाम उस Matdata Suchi 2019 में देख सकते हैं। Matdata Suchi Download करना भी बहुत ही आसन है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से, बस कुछ ही मिनटों में Matdata Suchi download कर सकते है। तो चलिए जानते है कि, मतदाता सूची 2019 pdf फॉर्मेट में कैसे और कहाँ से डाउनलोड करे?
Voter List PDF फोर्मेट में Download कैसे करे?
जैसा की मैंने आपको उपर बताया हर एक स्टेट की मतदाता सूची, आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट से download कर सकते है। लेकिन हर एक state के ऑफिसियल वेबसाइट से Matdata Suchi डाउनलोड करने की प्रोसेस थोड़ी अलग हो सकती है। वैसे मै आपको इस पोस्ट में दो states के वोटर लिस्ट up और राजस्थान का वोटर लिस्ट डाउनलोड करने की कम्पलीट प्रोसेस बताने वाला हूँ।
इसके साथ ही मै आपको अन्य states के वेबसाइट का भी लिंक, इस पोस्ट में ऐड कर दुगा। ताकि आपको उन states का भी Matdata Suchi डाउनलोड करने में कोई परेशानी ना हो। तो फिर चलिए जानते है की, अपने कंप्यूटर या मोबाइल से online matdata suchi download कैसे करे?
Matdata suchi up 2019 download कैसे करे?
वोटर लिस्ट up को download करने के लिए, सबसे पहले आपको चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर Uttar Pradesh की Official Website पर जाना होगा। Electoral Roll PDF – CEO Uttar Pradesh की साईट http://164.100.180.82/ceouptemp/RollPDF.aspx पर जाये।
साईट ओपन होने के बाद, सबसे पहले आप अपना जिला सेलेक्ट करें। उसके बाद फिर अपना विधानसभा सेलेक्ट करे। दोनों चीज़े सेलेक्ट करने के बाद, show के बटन पर क्लिक कर दे। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
अब इस पेज पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए, विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों की सूची आपके सामने आ गई है। आपको जिसका भी मतदाता सूची डाउनलोड करना है। उसके सामने Electoral Roll के निचे दिए गए View पर क्लिक कीजिए।
View पर क्लिक करते ही, आपको CAPTCHA IMAGE डालने को बोला जायेगा। इसे दिए गए निर्धारित box में डालकर View/Download के बटन पर क्लिक कर दे। ऐसा करते ही आपका voter list download होना सुरु हो जायेगा।
तो देखा आपने इस तरह से आप बहुत ही आसानी से up matadata suchi download कर सकते है। चलिए अब जानते है की, Rajasthan मतदाता सूची 2019 कैसे डाउनलोड करे।
राजस्थान Matdata Suchi 2019 Kaise Download Kare?
राजस्थान के किसी भी क्षेत्र की Matdata Suchi 2019 download करने के लिए, सबसे पहले आप विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://164.100.153.10/electoralroll/Draftroll_2018.aspx पर जाये।
साईट पर आने के बाद, आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट है। उसके बाद फिर आपको अपना विधानसभा सेलेक्ट करना है।
अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए, सभी मतदान केंद्रों की सूची , मतदान केंद्र का स्थान और Voter List Download करने का लिंक आपके सामने आ जाएगा। अब आप जिस भी मतदान केंद्र का Voter List देखना चाहते है। उस मतदान केंद्र की Voter List के View Print पर क्लिक करे।
क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां आपको दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित बॉक्स में डालकर Verify & Download की बटन पर क्लिक कर देना है।
वेरीफाई एंड Download की बटन पर क्लिक करते ही, राजस्थान Matdata Suchi 2019 Download होना सुरु हो जाएगा।
इस तरह से आप राजस्थान matadata suchi download करने के साथ साथ अन्य राज्यों का भी matadata suchi लिस्ट डाउनलोड कर सकते है। चलिए आपको कुछ प्रमुख राज्यों के ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक बता देता हु। ताकि अगर आप उन राज्यों के नागरिक है, तो आपको अपने राज्य का भी वोटर लिस्ट डाउनलोड करने में कोई परेशानी ना आये।
1. Madhya Pradesh Voter List – MP Matdata Suchi PDF Download
Official Website – http://ceomadhyapradesh.nic.in/voterlist2019_MS.aspx
2. Matdata Suchi Bihar – ceo bihar voter list download
डाउनलोड करने के लिए साइट – The Chief Electoral Officer of Bihar
3. Gujarat voter list download – Gujarat Matdata Suchi
Official Website – Electoral Roll
4. Matdata Suchi Haryana – Voter List Haryana Download
Official Website – Electoral Roll – CEO – Haryana
5. Chhattisgarh Voter List Download – Matdata Suchi Download Chhattisgarh
Official Website से लिस्ट डाउनलोड करे – http://cg.nic.in/election/voterlist/
6. महाराष्ट्र Matdata Suchi – Maharashtra Voter List PDF Download
Official Website – Chief Electoral Officer, Maharashtra
7. उत्तराखंड Matdata Suchi – Voter List with Photo Download Uttarakhand
आधिकारिक वेबसाइट – Electoral Rolls, Government Of Uttarakhand
8. पश्चिम बंगाल मतदाता सूची – West Bengal Voter List Download
Official Website – http://ceowestbengal.nic.in/
FAQ (मतदान से सम्बंधित)
Q 1. भारत में मतदान की न्यूनतम आयु, क्या 18 साल शुरू से ही थी?
Answer : नहीं, पहले मतदाता के रजिस्ट्रीकरण की आयु 21 साल थी। जिसे संविधान के 61वें संशोधन अधिनियम, 1988 के द्वारा मतदाता के पंजीकरण की न्यूनतम आयु को, 18 साल तक कर दिया गया। इसे 28 मार्च, 1989 को लागू कर दिया गया।
Q 2. कोई ऐसा व्यक्ति जो भारत का नागरिक नहीं है, क्या वो मतदाता बन सकता है?
Answer : नहीं, अगर कोई व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं है। तो उसका मतदाता के रूप में रजिस्ट्रीकृत नहीं हो सकता है।
Q 3. क्या कोई अपना नाम एक से अधिक स्थानों पर निर्वाचक नामावली में लिखा सकता है?
Answer : नहीं, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 और 18 के प्रावधानों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति उसी निर्वाचन-क्षेत्र में एक से अधिक स्थानों या एक से अधिक निर्वाचन-क्षेत्र में रजिस्ट्रीकृत नहीं हो सकता है।
Q 4. नाम या अन्य विवरण, जो निर्वाचक नामावली में गलत लिखे गए हों, उसे ठीक कराने के लिए क्या करना होगा?
Answer : निर्वाचक नामावलियों में संशोधन कराने के लिए, आपको Form-8 भरकर अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण आफिसर में जमा करना होगा। वैसे मतदाता के रूप में रजिस्ट्रीकरण, संशोधन, पता आदि में परिवर्तन के लिए, निम्नलिखित form भरना होता है।
- निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए- Form 6
- निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने या हटाए जाने पर आक्षेप के लिए- Form 7
- निर्वाचक नामावलियों में प्रविष्टियों के भूल सुधार के लिए- Form 8
- निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए- Form 8क
आशा करता हु दोस्तों, घर बैठे अपने mobile से ऑनलाइन Matdata Suchi Download Hindi कैसे करे। आपको जरुर पसंद आयी होगी। अगर आपको voter list download करने में कोई परेशानी आती है। तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
दोस्तों अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी घर बैठे इंटरनेट (internet) से Matdata Suchi Download कर सके।
इस तरह के interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: