whatsapp call record kaise kare : आज के समय में calling करना कितना आसान हो गया है। दरासल अब लोग फोन कॉल के साथ साथ whatsapp कॉलिंग भी करने लगे हैं। लेकिन कभी-कभी किसी कारण वस बात करते समय, हमे उस कॉल को रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस हो जाती है। ताकि जरुरत पड़ने पर हम उसका इस्तेमाल कर सके। वैसे तो फोन कॉल रिकॉर्ड करना काफी आसान होता है। लेकिन whatsapp call record करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेगे की, whatsapp call को कैसे रिकॉर्ड करें। लेकिन रिकॉर्डिंग करने से पहले आप अगले व्यक्ति का इजाजत जरुर ले लें। चलिए जानते है की, whatsapp call record kaise kare?
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए वॉयस कॉल के साथ साथ वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध करा दी है। ताकि यूजर्स बिना किसी परेसानी के अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बात कर सके। हालांकि, वॉयस और वीडियो कॉलिंग लिए डाटा की जरुरत पड़ती है। लेकिन क्या आपके भी दिमाग में यह आता है की, whatsapp call record कैसे करे? अगर हां तो आपको बता दे की, अब आप बहुत ही आसानी से whatsapp कॉलिंग को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Whatsapp call record kaise kare?
वैसे आपको बता दे की, कॉल रिकॉर्ड करने के लिए WhatsApp ने कोई नया फीचर उपलब्ध नहीं कराया है। लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे ऐप्स और तरीके मौजूद हैं। जिसकी मदद से आप अपने एंड्रॉइड और आईफोन पर WhatsApp call record कर सकते हैं। लेकिन यहाँ आपको बता दू कि, ये तरीके कुछ चुनिंदा डिवाइस पर ही काम करते हैं।
Android फ़ोन पर WhatsApp कॉल कैसे रिकॉर्ड करे?
स्टेप 1 : WhatsApp वॉयस कॉल रिकॉर्ड करने के लिए, सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाये और Cube Call Recorder ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।
स्टेप 2 : ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, अपने फ़ोन में WhatsApp open करे।
स्टेप 3 : अब आप उस व्यक्ति को call करे, जिसकी कॉल को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
स्टेप 4 : आप देखगे की कॉलिंग के दौरान आपकी स्क्रीन पर Cube Call विजेट दिखाई देगा। अगर आपके फोन में Cube Call विजेट दिखाई दे रहा है। तो इसका मतलब यह हुवा की यह ऐप आपके फोन में काम कर रहा है।
स्टेप 5 : वहीं, अगर किसी भी तरह का कोई error शो हो रहा है। तो आप ऐप को दोबारा से ओपन करके setting में जाये और वॉयस कॉल में Force VoIP पर क्लिक कर दे।
स्टेप 6 : अब आप फिर से दोबारा कॉल लगाएं। अगर अब भी यह विजेट आपके फोन में शो नहीं हो रहा है। तो यह ऐप आपके फोन में काम नहीं करेगी। कहने का मतलब है की आप कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर पायेगे।
दरासल जब विजेट शो होगी, तभी आप Call Record कर पाएंगे।
एंड्रॉयड पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने का दूसरा तरीका
Android फ़ोन पर WhatsApp call record करने का दुसरा तरीका है, अपने डिवाइस को रूट करना। हांलाकि यह तरीका आपके फोन की सिक्योरिटी को खतरा पहुंच सकता है। जो आपके लिए अच्छी बात नहीं है।
लेकिन फिर भी आप अपने एंड्राइड फोन को रूट करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। फोन को रूट करने के बाद, आप XDA पर उपलब्ध SCR Screen Recorder ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
आईफोन पर WhatsApp कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने iphone को Lightning Cable की मदद से Mac से connect करें।
स्टेप 2 : उसके बाद Trust this computer के आप्शन पर क्लिक करें। दरासल यह आप्शन तब आएगा जब आप अपने फोन को पहली बार कंप्यूटर से कनेक्ट कर रहे होंगे।
स्टेप 3 : इसके बाद आप Mac पर QuickTime को open करके, फाइल सेक्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन को चुनें।
स्टेप 4 : यहां QuickTime में Record button के साथ दिए गए डाउन arrow पर क्लिक करके, iPhone के ऑप्शन को चुनें। फिर आप रिकॉर्ड बटन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 5 : इसके बाद आप WhatsApp से कॉल लगाएं और कनेक्ट होने पर यूजर आइकन को एड कर लें।
स्टेप 6 : अब आप जिस भी व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें। इससे कॉल रिकॉर्ड होने लग जाएंगी।
स्टेप 7 : कॉल खत्म होने के बाद QuickTime में रिकॉर्डिंग को रोक दें और Mac में फाइल को save कर दें।
नोट : बिना दूसरे व्यक्ति के अनुमित के call record करना गैरकानूनी है। ऐसे में अगर आप कोई call record कर रहे हैं। तो उस दूसरे व्यक्ति को भी आप इसकी जानकारी अवश्य दें।
तो देखा आपने कितनी आसानी से अब आप whatsapp call record कर सकते है। आशा करते है अब आप जान चुके है की, whatsapp call record kaise kare? उम्मीद करता हु हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आपको हमारा यह लेख, WhatsApp कॉल रिकॉर्ड कैसे करे पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी जान सके और जरुरत पड़ने पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड कर सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
kishan says
good article sir very informativ