Gmail Confidential Mode Feature in hindi : जीमेल अपने प्रिवेसी (Privacy) को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए, हमेशा कुछ न कुछ नए-नए फीचर लाता रहता है। ताकि यूजर्स अपने ईमेल अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा सिक्यॉर कर सके। ऐसे में Gmail का Confidential Mode नाम का एक फीचर बहुत ही कमाल का है। जिसकी मदद से भेजे जाने वाले E-mail को यूजर्स ‘पासकोड’ द्वारा प्रटेक्ट कर सकते हैं। जीमेल के Confidential Mode Feature की सबसे खास बात यह है कि, इसकी मदद से E-mail के अनऑथराइज्ड ऐक्सेस (Unauthorized Access) को रोका जा सकेगा। दरासल इस फीचर में E-mail सेंड होने से पहले, Google एक Passcode को जेनरेट करता है।
जीमेल का Confidential Mode Feature भी ठीक उसी तरह से काम करता है। जैसा की हम हॉलीवुड फिल्मों में देखते है की, मैसेज सुनने से पहले उस इंसान को अपनी आइडेंटिटी कंफर्म करानी होती है। ठीक उसी तरह इस फीचर में भी, आपको उस शख्स का मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसे आप ईमेल सेंड कर रहे हैं। जब वह शख्स आपका ईमेल खोलेगा, तो सबसे पहले उसे एक OTP डालनी होगी। जो उसके mobile number पर जाएगा, तभी जाकर ये मैसेज ओपन होगा।
जीमेल के Confidential Mode Feature का इस्तेमाल, आप अपने computer, laptop के साथ साथ ऐंड्रॉयड और आईफोन डिवाइस पर भी कर सकते है। चलिए जान लेते हैं कि, Gmail का यह Confidential Mode फीचर कैसे काम करता है। साथ ही यह भी जानेगे की इस फीचर के क्या फ़ायदे है और किस प्रकार इस फीचर का इस्तमाल करके, हम अपने ईमेल की सिक्यॉरिटी को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
Gmail Confidential Mode Features के क्या फ़ायदे है?
जीमेल में यह Confidential Mode Feature एक बहुत ही पावरफुल आप्श न है। इस फीचर की मदद से जब कोई भी Gmail यूजर किसी को ईमेल सेंड करता है। तो Email रिसीव करने वाला व्यक्ति उस email को चाह कर भी, किसी को फॉरवर्ड नहीं कर सकता है। और ना ही वो इस email का प्रिंट निकाल सकता है। कहने का मतलब यह है की, वो email सिर्फ उसी व्यक्ति तक ही सीमित रहता है, जिसे वो email सेंड किया गया हो।
साथ ही Gmail यूजर अगर चाहे तो कॉन्फिडेंटियल मोड फीचर द्वारा, उस email की expire date भी सेट कर सकता है। जिससे की वो email समय पूरा होने पर खुद ब खुद ही नष्ट हो जाए।
Confidential मोड फीचर के द्वारा जब आप PASSCODE जनरेट करते हैं। तो यह PASSCODE जिस यूजर को आप भेज रहे हैं। उसके account पर भेजा जाएगा, यह ओटीपी होगा। जिसे Google के द्वारा भेजा जाता है।
Confidential Mode में भेजी गई Email एक अलग विंडो में ओपन होती है। जिसे ना तो कॉपी किया जा सकता है, ना ही फॉरवर्ड किया जा सकता है, ना ही उसका प्रिंटआउट निकाला जा सकता है और ना ही उसके किसी अटैचमेंट फाइल को डाउनलोड किया जा सकता है।
कुल मिला जुला कर देखा जाये, तो gmail का यह एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है। जो आपके ईमेल send करने के तरीके को बहुत ही खास बना देता है।
Gmail Confidential Mode Feture द्वारा सीक्रेट तरीके से ई-मेल कैसे भेजें?
जीमेल के Confidential Mode फीचर द्वारा सीक्रेट तरीके से ई-मेल भेजने के लिए, आपको बस निचे बताये गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपना कंप्युटर या लैपटॉप को open करके, www.gmail.com पर जाएं। तो वही Smartphone पर इस फीचर के लिए, आप अपने फ़ोन में जीमेल ऐप को ओपन करें।
स्टेप 2 : अब आप जीमेल का Log-in डीटेल डालकर, अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन हो जाए। तो वही Smartphone में जीमेल ऐप पर टैप करते ही, जीमेल की ऐप ओपन हो जाएगी।
स्टेप 3 : लॉग इन हो जाने के बाद, आपको Compose Button पर क्लिक करना है। दरासल कंप्यूटर पर कंपोज बटन स्क्रीन के ऊपर बाईं तरफ दिया होता है।
तो वहीं Smartphone पर यह आपको नीचे दाईं तरफ मिल जाएगा। स्मार्टफोन पर Email Compose के लिए ‘+’ आइकन दिया गया होता है।
स्टेप 4 : कंपोज ईमेल के बटन पर क्लिक करने के बाद, आप जिसे भी ईमेल send करना चाहते हैं। उसका ईमेल अड्रेस डालें और अपना मैसेज टाइप करें।
स्टेप 5 : मैसेज टाइप हो जाने के बाद, कंप्यूटर में आपको नीचे सेंड बटन के बगल में दाईं तरफ एक घड़ी (clock ) का आइकन दिखेगा। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
तो वही Smartphone में आपको ऊपर दाईं तरफ दिए गए, तीन डॉट पर टैप करने से Confidential Mode का ऑप्शन मिल जाएगा।
स्टेप 6 : कंप्युटर पर घड़ी (clock ) आइकन पर क्लिक करने के बाद, आप “SMS passcode” को सेलेक्ट करे।
वही स्मार्टफोन में आपको कॉनफिडेंशल मोड में जाकर, उसके सेटिंग में बदलाव कर उसे सेव कर देना है।
स्टेप 7 : अब आप आप मैसेज का “Expiration Time” सिलेक्ट कर लें।
स्टेप 8 : इसके बाद आपको रिसीपिएंट का mobile number एंटर करना है। जिसे आप कन्फर्मेशन मैसेज भेजना चाहते हैं।
स्टेप 9 : उसके बाद रिसीपिएंट को एक ईमेल मिलेगा। जिसमें उसे पासकोड एंटर करना होगा। जो उसे गूगल द्वारा भेजे गए, मैसेज के द्वारा प्राप्त हुआ है।
स्टेप 10 : ऐसा करते ही मैसेज अनलॉक हो जाएगा।
स्टेप 11 : इसके अलावा यूजर्स “No SMS passcode” के ऑप्शन को भी सिलेक्ट करके, अपने मैसेज को एनक्रिप्ट कर सकते हैं।
नोट : अगर आप ‘No SMS Passcode’ सिलेक्ट करते हैं। तो रिसीवर आपके मेल को सीधे ओपन करेगा। तो वही ‘SMS Passcode’ को चुनने पर, आप पासकोड से होकर टेक्स्ट मेसेज पाएंगे। इसके लिए सेडर को रेसिपेंट का फोन नंबर एंटर करना होता है।
E-mail को समय से पहले कैसे delete करे?
कभी ऐसा भी हो सकता है कि, आपने किसी को 7 दिन या फिर महीने भर का टाइम सेट करके email कर दिया है। लेकिन अब किसी कारण वस आप यह चाहते हैं कि, वह मैसेज समय से पहले ही डिलीट हो जाए। तो इसके लिए भी जीमेल ने आपको सुविधा दि हुई है।
समय से पहले ईमेल को डिलीट करने के लिए, आपको उस ईमेल के सेंट आइटम में जाना होगा। वहां ईमेल के अंदर आपको REVOKE ACCESS नाम का एक आप्शन मिलेगा। जिसके उपर क्लिक करते ही, वो ईमेल रिसीवर के mail box से delete हो जाएगी।
लेकिन किसी कारण से अगर आप उस मैसेज को फिर से दोबारा दिखाना चाहते है। तो इसके लिए आपको फिर से दोबारा मैसेज करने की कोई जरुरत नहीं है। दरासल जब आप उस मैसेज को दोबारा ओपन करेगे। तो वहा आपको RENEW ACCESS लिखा दिखाई देगा। आपको बस उसके उपर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही, रिसीवर को आपका ईमेल फिर से दोबारा दिखने लग जाएगा।
तो देखा आपने कितनी आसानी से अब आप Gmail द्वारा सीक्रेट तरीके से ई-मेल भेज सकते है। आशा करता हु अब आप भी जान चुके है की, Gmail Confidential Mode Feature in hindi क्या है? उम्मीद करता हु, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
- Gmail Account में Contact Number कैसे Save करे?
- Google Search History को डेस्कटॉप और मोबाइल से डिलीट कैसे करे?
अगर आपको हमारा यह लेख, Gmail Confidential Mode Feature द्वारा सीक्रेट ई-मेल कैसे भेजे पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी Gmail Confidential Mode Feature in hindi के बारे में अच्छे से जान सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: