schedule email send gmail hindi : गूगल की जीमेल सेवा पूरी दुनिया में इतना ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है की, अब इसे हर कोई भली भांति जानने और पहचानने लगा है। देखा जाये तो आज हर किसी के फ़ोन में, आपको जीमेल एप इंस्टॉल मिल जायेगे। ऐसे में जीमेल भी अपने सेवा को आसान और आकर्षक बनाने के लिए, नए-नए फीचर ऐड करते रहता है। उन्ही में से जीमेल का एक फीचर schedule email send का है। इस फीचर से फ़ायदा यह है की, अगर कोई व्यक्ति जीमेल पर ईमेल लिखकर, उसे शेड्यूल कर दें। तो वह ईमेल अपने schedule time पर स्वत: ही चला जायेगा। वैसे Gmail के 5 दमदार फीचर के बारे में, आपको एक बार जरुर पढना चाहिए। चलिए जान लेते है की, Gmail से Schedule Email Send कैसे करें?
ईमेल हर किसी के काम का एक जरूरी हिस्सा बन चूका हैं। देखा जाये तो लगभर हर एक ऑफिशियल कामों में, मेल की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में हम कई बार जरूरी मेल सेंड करना भी भूल जाते हैं। जिसकी वजह से हमे अपने बॉस की बाते तक सुननी पड़ जाती है। लेकिन उस समय हमारे दिमाग में यह जरुर आता है की, क़ास मेल भी शेड्यूल किए जा सकता तो कितना अच्छा होता। वैसे अपने जीमेल अकाउंट को safe और secure रखने के लिए, समय समय पर आपको अपने Gmail account का password change करते रहना चाहिए।
वैसे आप E-mail को ड्राफ्ट करके, बाद में कभी भी सेंड कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने पर आपको उस ईमेल को याद करके, टाइम पर सेंड करना होगा। वरना आपका ईमेल ड्राफ्ट में ही पड़ा रह जायेगा। ऐसे में आज हमलोग जो ट्रिक जानने वाले है, उसमें ईमेल सेंड करने के लिए आपको याद रखने की कोई जरूरत नहीं है। क्यों की अब आप schedule email send gmail द्वारा कर सकते है। वैसे क्या आपने कभी Gmail द्वारा Secret Email send किया है। अगर नहीं, तो एक बार जरुर ट्राई करे।
दरासल Gmail ने 2018 में ही ईमेल को शेड्यूल करने का फीचर उपलब्ध करा दिया है। अब आप इस फीचर की मदद से, मनचाहे वक्त पर ईमेल शेड्यूल कर सकते हैं। ताकि वह ईमेल तय समय पर टार्गेट पर्सन के पास पहुच जाये। चलिए जानते है की, schedule email send gmail से कैसे करे और इसके क्या फ़ायदे है।
ईमेल शेड्यूल करने के क्या फायदे है?
1. कई बार ऐसा होता है कि, हमे कोई जरुरी ई-मेल भेजना होता है। लेकिन ठीक उसी वक्त पर हमारे पास उस ई-मेल से जरूरी कोई दूसरा काम आ जाता है। जिसके कारण हम उस मेल को ही भेजना भूल जाते हैं। ऐसे में जीमेल का schedule email फीचर आपके बहुत काम आ सकता है।
2. अगर आपको एक खास समय पर किसी को ईमेल करना है। लेकिन आपको अच्छे से पता है की, उस वक्त आप फ्री नहीं होगे। तो ऐसे मौकों पर भी गूगल का schedule email फीचर आपके काम आ सकता है।
3. तय समय पर Email के जरिये remind करना हो या फिर प्रोडक्टिविटी टूल के लिए इस्तेमाल करना हो। आप ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं।
4. अपने खास लोगों को विश करने के लिए, जैसे की birthday, anniversary आदि को एडवांस में schedule कर सकते है। ताकि आप उन्हें समय पर wish कर सके।
5. अगर आप अपना ज्याकदातर काम शेड्यूलिंग से करते है। तो आपका कोई भी कार्य छुट नहीं सकता है। जैसे किसी को निमंञण भेजना, कहीं जाने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित करना या फिर किसी से मिलना आदि। चलिए अब जान लेते है की, How To Send Schedule Email In Gmail?
Gmail से Schedule Email Send कैसे करें?
Schedule email gmail के इस फीचर का इस्तेमाल, आप अपने computer और smartphone दोनों पर कर सकते है। चलिए सबसे पहले Gmail के इस फीचर का इस्तेमाल हम कंप्यूटर या लैपटॉप पर कैसे करे जान लेते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने Gmail अकाउंट में लॉग इन करें।
स्टेप 2 : नया ईमेल भेजने के लिए, Compose (कंपोज) के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अपना मेल लिखें और जिसे भेजना चाहते हैं, उसकी मेल आईडी इंटर करे।
स्टेप 4 : अब आप ईमेल ‘Send’ करने के बटन पर क्लिक न करके, बल्कि उसके पास बने एरो आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 5 : एरो आइकन पर क्लिक करते ही, ‘शिड्यूल सेंड’ का ऑप्शन दिखेगा। अब आप इसके उपर क्लिक करें। जैसा की आप उपर के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 6 : अब आपके सामने एक स्मॉल विंडो ओपन होगी।
यहाँ आप अपने हिसाब से ईमेल भेजने का तारीख व समय चुन सकते हैं।
स्टेप 7 : फाइनली Schedule Send की बटन पर क्लिक करते ही, आपका Email तय समय के लिए शिड्यूल हो जाएगा।
आशा करता हु, अब आपको पता चल गया होगा की पीसी पर जीमेल से Schedule Email Send कैसे करें? वैसे क्या आप जानते है की, बिना इंटरनेट के G-mail पर अपना मेल कैसे चेक करे? चलिए अब जान लेते है की, स्मार्टफोन पर Gmail app से शिड्यूल ईमेल सेंड कैसे करे?
स्मार्टफ़ोन पर Gmail app से Schedule Email Send कैसे करें?
स्टेप 1 : फ़ोन में Gmail ऐप ओपन करे।
स्टेप 2 : नया ईमेल भेजने के लिए, ऐप में ‘प्लस (+)’ साइन के उपर टैब करे।
स्टेप 3 : मेल लिखें और जिसे भेजना चाहते हैं, उसकी Email id डालें।
स्टेप 4 : अब आपको ऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए, थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 : यहाँ आपको ‘Schedule send’ का ऑप्शन मिलेगा, उसके उपर क्लिक करें।
स्टेप 6 : शिड्यूल सेंड पर क्लिक करते ही, एक छोटी सी विंडो ओपन होगी। यहाँ आप ईमेल भेजने का तारीख व समय, अपने मन मुताबिक चुन सकते हैं।
स्टेप 7 : अब शिड्यूल सेंड पर क्लिक करते ही, आपका ईमेल तय समय के लिए शिड्यूल हो जाएगा।
Schedule Email को Update or Delete कैसे करे?
अब आप जान चुके है की, Gmail me Email Schedule Kaise Kare? लेकिन अब सवाल यह आता है की, अगर उस ईमेल को Update or Delete करना हो तो कैसे करे।
स्टेप 1 : अगर आप schedule email को अपडेट या डिलीट करना चाहते हैं। तो आपको फिर से जीमेल के Mail Menu में जाये और “Schedule” के आप्शन को सेलेक्ट करे।
स्टेप 2 : यहाँ आप जिस भी schedule email को अपडेट या डिलीट करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे।
स्टेप 3 : उस को ईमेल को सेलेक्ट करने के बाद, cancel send पर tap कर दे।
स्टेप 4 : तो वही अगर आप schedule email को अपडेट करना चाहते हैं। तो फिर इसके लिए सबसे पहले आप ईमेल को cancel करे। फिर ड्राफ्ट में जाकर आप कंटेंट को एडिट कर सकते है।
स्टेप 5 : कंटेंट को edit कर लेने के बाद, आप फिर से टाइम और डेट अपडेट कर पाएंगे।
आशा करता हु, आप को हमारा यह लेख schedule email send gmail द्वारा कैसे करे और Schedule Email को Update or Delete कैसे करे? जरुर पसंद आया होगा। आप चाहे तो इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी पता रहे की, Gmail me Email Schedule Kaise Kare?
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: