Jio Sim Kaise Band Kare (खोया हुआ सिम कैसे बंद करे jio) : रिलायंस जियो ने हर टेलीकाम कंपनी की नींद जरुर उड़ा रखी है। लेकिन जियो अपने कस्टमर के सर्विस का पूरा ख्याल रखा है। ऐसे मे अगर आपका जियो सिम खो गया है या फिर आपको सिम बंद करना है। तो इस टेलीकाम कंपनी ने आपके लिए, इस प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा है। कंपनी ने हमे Jio Sim को बंद करने के लिए, एक खास feature प्रदान की हुई है। तो फिर चलिए जान लेते है की, जिओ की सिम कैसे बंद करें, Jio सिम खो जाने पर क्या करे, सिम कार्ड बंद करने का तरीका क्या है?
आज भी बहुत सारे लोगो के पास एक से ज्यादा सिम कार्ड है। ऐसे में हर सिम कार्ड को रिचार्ज करवा पाना पॉसिबल नहीं है। जिसके कारण लोग बाकि के सिम को बंद करवाना चाहते है।
इसके अलावा भी सिम को बंद करवाने के कई कारण हो सकते है। जैसे सिम के खो जाने पर, सिम टूटने या खराब हो जाने पर। खैर कारण जो कुछ भी हो, सवाल यह उठता है की, jio sim (जियो सिम) को कैसे बंद करें? सिम कार्ड बंद करने का तरीका क्या है?
Jio Sim Kaise Band Kare?
आपको बता दे की, जियो के अलावा किसी भी दुसरे कंपनी जैसे की एयरटेल का सिम बंद करने के लिए, आपको Customer Care से बात करके, सिम को बंद करवा होता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़े – Airtel, idea, Vodafone, BSNL Sim कैसे बंद करे?
लेकिन Reliance Jio के सिम को आप Customer Care के साथ साथ, ख़ुद से भी अपने जियो अकाउंट में लॉग इन होकर सिम ब्लाक कर सकते है। तो फिर चलिए जानते है की, Customer Care द्वारा और अपने Jio Account में login होकर, जिओ सिम कैसे बंद करें?
Jio Sim Card बंद (block) करने का पहला तरीका
स्टेप 1 : जियो सिम को बंद करने के लिए, सबसे पहले आप जियो की वेबसाइट www.jio.com पर जाएं।
स्टेप 2 : यहां टॉप राइट साइड में SIGN IN का ऑप्शन दिया हुवा है। आपको उसके उपर क्लिक करके Mobile आप्शन द्वारा login करना है।
Mobile आप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपना जियो नंबर डालना है।
अब आप Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दे।
अब आपके उस जियो नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालकर Submit की बटन पर क्लिक कर दे । ताकि आप अपने Jio Account में login हो जायेगे।
स्टेप 3 : अपने जियो अकाउंट में Login हो जाने के बाद, आप सेटिंग (Setting) आइकॉन पर click करे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 4 : यहाँ आप Suspend and Resume के उपर क्लिक करके, उसे ओपन करे।
स्टेप 5 : अब आप Suspend बटन पर click कर दे।
फाइनली अब आपका Jio Sim Block (ब्लॉक) हो चूका है।
नोट : इस ट्रिक्स का इस्तमाल करके, आप अपने जियो सिम को केवल activate और deactive ही कर सकते है। इसलिए इसका इस्तमाल आप तभी करे, जब आप आपने जियो सिम को दुबारा प्राप्त करना चाहते है।
उदहारण के तौर पर सिम कार्ड खो जाने पर उसका दरुपयोग रोकने के लिए, आप इस ट्रिक का इस्तमाल कर सकते है। लेकिन इसके साथ साथ आप पुलिस स्टेशन में सिम खो जाने की शिकायत भी जरुर दर्ज करवाए।
जब आपको दुबारा से आपका खोया हुवा सिम मिल जाए। तो आप फिर से same process का पालन करके हुवे Suspend की जगह Resume की बटन पर click कर दे। ताकि आपका वह नंबर एक्टिव हो जाये यानि फिर से चालू हो जाए।
जियो सिम बंद (block) करने का दूसरा तरीका
अगर आप अपने जियो सिम को पूरी तरह से बंद करना चाहते है। तो इसके लिए आपको जियो के कस्टमर केयर नंबर 198 पर Call करके उन्हें बताना होगा। जिसके बाद आपका jio sim पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
लेकिन कॉल करने से पहले आपको कुछ जरुरी जानकारीयाँ अपने पास रख लेना है। जैसे की जिओ नंबर किसके नाम और पते पर है। आपने उस नंबर पर लास्ट रिचार्ज कितने रूपये का कराया था आदि।
वैसे आपको ये सारी जानकारीयाँ, “MyJio App” के द्वारा मिल जायेगी। आपको बस इन जानकारीयों को, कस्टमर केयर वाले को फ़ोन करने से पहले कही पर लिखकर रख लेना है। ताकि कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा, कोई भी जानकारी पूछे जाने पर आप उन्हें बता सके।
Jio Sim पूरी तरह से कैसे बंद करे?
स्टेप 1 : इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करे।
स्टेप 2 : कॉल कनेक्ट होने के बाद, कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने।
स्टेप 3 : कस्टमर केयर अधिकारी को आप सिम बंद करने का कारण बताए।
स्टेप 4 : अब सिम से रिलेटेड कोई भी जानकरी, कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर उन्हें बताए।
स्टेप 5 : जानकारी कन्फर्म होने के बाद, आपकी सिम पूरी तरह से बंद (Block) कर दी जायेगी।
इस तरह से आप कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा बात करके, जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों नंबरों को बंद करवा सकते है।
इसके अलावा अगर आपका सिम प्रीपेड है। तो आप उस सिम को बस मोबाइल से बाहर निकाल कर रख दें। आप देखेगे की, 90 दिनों बाद वो अपने आप ही बंद हो जायेगा। लेकिन अगर आपका सिम पोस्टपेड है। तो आपको 198 या 1800 889 9999 पर call करके सिम बंद कराना होगा।
Final Words :
उम्म्मीद करते है अब आप जान चुके है की, Jio Sim कैसे बंद करे? अगर आपको Jio Sim Kaise Band Kare (खोया हुआ सिम कैसे बंद करे jio) की यह जानकरी पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर share जरुर करें। ताकि वे भी जान सके की, जिओ सिम कैसे बंद करें?
अगर आपके मन में अभी भी, जियो सिम बंद करने को लेकर कोई सवाल है। तो आप नीचे कमेंट जरुर करे। आपको बहुत ही जल्द रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करूँगा।
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Miraj firoj Usmani says
Mera sim card ghum gaya hai number band karna hai
SUSHIL RAJPUT says
Sir sim hi kho gya hai to otp kaha kis nmbr pr ayega ?
or number band karne me olternet number lagana hai
अनिल धाकड़ says
सर जिओ का पोस्टपेड नम्बर बन्द करवाने के बाद बिल तो नही आएगा इसकी जानकारी दे
Rakesh Kumar says
Sim chori ho jayi