strong password kaise banaye (पासवर्ड कैसे बनाते हैं) : इन्टरनेट की दुनिया में Password (पासवर्ड) वह पहली पंक्ति है। जो आपके व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारीयों को किसी गलत व्यक्ति के हाथों में जाने से सुरक्षित रखती है। इंटरनेट पर दिन पर दिन सक्रिय हो रहे हैकर्स (hackers) से अपना बचाव करने के लिए, पासवर्ड एक सुरक्षा कवच का काम करती है। ऐसे में आपका पासवर्ड जितना ज्यादा Strong (मजबूत) होगा। इंटरनेट पर आप ख़ुद को उतना ही ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे। इसलिए password set करते समय, आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना होता है। जो की इस पोस्ट में हमलोग जानने वाले है। तो चलिए जान लेते है की, पासवर्ड कैसे बनाया जाता है? How To Make Strong Password in Hindi?
आप जब कोई weak password choose करते है। तो hackers उस weak password को बहुत ही आसानी से hack करके, आपकी व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियाँ चुरा लेते है। दरासल, Hackers ज्यादातर उन्ही के Account को hack (हैक) कर पाते हैं। जो लोग weak password का इस्तमाल करते है।
इसीलिए अगर आप अपने account को safe और secure रखना चाहते है। तो आप हमेसा अपने अकाउंट के लिए, किसी strong password का इस्तमाल करे। आईये strong password kaise banaye जानने से पहले weak password और strong password (स्ट्रोंग पासवर्ड) के बीच का अंतर समझ लेते हैं।
Weak Password क्या होता है?
वीक पासवर्ड या नार्मल पासवर्ड वे password होते है। जिनमे यूजर ज्यादातर अपना mobile number, date of birth (जन्म तारीख), परिवार वालो का नाम या ख़ुद अपने ही नाम का इस्तेमाल करते है।
इसके अलावा कुछ लोग पासवर्ड में अपने कंपनी का नाम या फिर किसी पॉपुलर शब्द का भी इस्तेमाल करते है। जिसके कारण हैकर इस तरह के पासवर्ड को बहुत ही आसानी से हैक कर लेते हैं।
Strong Password (स्ट्रोंग पासवर्ड) क्या होता है?
Strong यानि मजबूत पासवर्ड वे password होते है। जिनमे नंबर, अल्फा, एक्स्ट्रा वर्ड, मिक्स मीनिंग वर्ड, special words, long words, alphanumeric word आदि का इस्तमाल करके एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाते है।
इस टाइप के password को hackers आसानी से hack नहीं कर पाते है। क्योंकि कोई भी हैकर आपके password को डायरेक्ट हैक नहीं कर सकता है। वे कई दिनों तक आपकी गतिविधि पर नजर रखते हैं। उसके बाद ही वे password hack कर पाते है।
Strong Password बनाने के लिए कुछ जरुरी Tips
- पासवर्ड में कभी भी अपना नाम, मोबाइल नंबर और DOB का इस्तमाल न करे।
- छोटा पासवर्ड न रखे, हमेसा 8 characters से लंबा पासवर्ड ही रखे।
- कभी भी कोई Dictionary word को अपना पासवर्ड कभी ना बनाए।
- पासवर्ड ऐसा choose करे, जिसे कोई भी easily guess ना कर पाए।
- कुछ ऐसा भी पासवर्ड ना रख दे की, आप ख़ुद ही भूल जाए।
- अपने सभी अकाउंट के लिए, एक जैसा ही पासवर्ड न रखे।
- अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर (share) कभी न करे।
- पासवर्ड कम से कम 1 विशेष वर्ण उदाहरण शामिल करना चाहिए।
Strong Password बनाने के क्या फायदे है?
हर व्यक्ति यह चाहता है की, उसका अकाउंट हमेसा सुरक्षित रहे। उसके व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारीयों के बारे में किसी को कुछ भी पता ना चल सके। तो इसके लिए आपको Strong Password बनाना बहुत ही जरुरी हो जाता है। ताकि आपके password को कोई भी आसानी से हैक न कर सके।
बहुत सारे लोग आज भी अपना अकाउंट बनाते समय अपना डेट ऑफ़ बर्थ, अपना मोबाइल या फिर अपने नाम का ही Password बना लेते हैं। जो की इस तरह के Password को कोई भी आसानी से गेस कर लेगा है। जिसके कारण उनका अकाउंट हैक हो जाता है और उन्हें कई तरह से परेसनियों का सामना करना पड़ जाता है।
इसलिए अगर आप अपने अकाउंट को safe और secure रखना चाहते है। तो आपको हमेसा किसी strong password का इस्तमाल करना होगा। आईये मजबूत पासवर्ड (strong password kaise banaye) की कुछ टिप्स जान लेते हैं। How to Create a Strong Password in hindi?
Strong Password kaise banaye? How to make Strong Password in hindi?
स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है। अगर आपको internet की थोड़ी बहुत भी जानकारी है। तो आप ख़ुद से ही अपने अकाउंट के लिए, मजबूत पासवर्ड बना सकते है। बस इसके लिए आपको स्ट्रोंग पासवर्ड बनाने का ट्रिक्स पता होना चाहिए। तो चलिए हमलोग strong password बनाने का कुछ टिप्स जान लेते है।
1. अलग हो पासवर्ड
किसी भी अकाउंट का पासवर्ड आपके अन्य अकाउंट के पासवर्ड से अलग होना चाहिए। कभी भी अलग अलग अकाउंट के लिए, एक जैसा पासवर्ड न बनाए। आपके हर एक पासवर्ड में अल्फा-न्यूमेरिक करेक्टर जरुर होना चाहिए। ताकि आपके पासवर्ड को hack होने की संभावना काफी कम हो जाए।
2. लंबा हो पासवर्ड
आप यह जरुर ध्यान रखें की, आपका पासवर्ड अल्फा-न्यूमेरिक होने के साथ साथ करेक्टर में भी लंबा हो। पासवर्ड की करेक्टर लिमिट कम से कम 12 से 14 जरुर रखे। क्यों की आपका पासवर्ड जितना लंबा होगा, आप उतना ही safe रहेगे।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दू की, पासवर्ड सेट करते समय आप स्पेस का भी इस्तमाल कर सकते हैं। इससे आपका पासवर्ड दूसरे के मुकाबले काफी ज्यादा सेफ और सिक्योर हो जायेगा। साथ ही हैकर के लिए भी इसे हैक करने का कोई चांस नहीं होगा।
3. यूजर नेम न हो पासवर्ड
बहुत सारे लोग पासवर्ड बनाते समय अपने यूजर नेम को ही अपना पासवर्ड बना लेते है, जो की बिल्कुल भी सही नहीं है। आपको बता दे की, पासवर्ड में कभी भी अपना नाम, कंपनी का नाम या फिर किसी भी पॉपुलर शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
हां आप यह कर सकते है की, किसी भी शब्द को रिवर्स फॉरमेट में लिखकर और उसमें स्पेशल करेक्टर एड करके सुरक्षित पासवर्ड बना सकते हैं। जैसे की hell0u2@ से ज्यादा सुरक्षित @2u0lleh पासवर्ड है।
4. हमेसा Alphanumeric का इस्तेमाल करें
ऐसा देखा गया है की, जिन पासवर्ड में words के साथ साथ न्यूमेरिक और अल्फा-न्यूमेरिक का इस्तेमाल होता है। उस पासवर्ड को हैक करना बहुत कठिन हो जाता हैं।
इसलिए अगर आप कोई strong password बनाना चाहते है। तो उस पासवर्ड में special characters “#$&@~!” का इस्तेमाल जरुर करें। साथ ही उस पासवर्ड के बीच में words (abcd) और number (12345) का भी इस्तेमाल जरुर करे।
5. कोडिंग भाषा का इस्तेमाल करें
जिस तरह क्रिमिनल एक दुसरे से कांटेक्ट करने के लिए, कोडिंग भाषा का इस्तमाल करते है। ताकि पुलिस उस भाषा को आसानी से समझ न सके। ठीक उसी तरह आप भी अपने पासवर्ड को सेफ और सिक्योर बनाने के लिए, coding भाषा (language) का इस्तमाल कर सकते है। ताकि आपके भी पासवर्ड को कोई आसानी से समझ न सके।
जैसे अगर मै “hellovikash” बोल रहा हु। तो इस पासवर्ड को कोडिंग भाषा में कुछ इस तरह से टाइप किया जा सकता है – “8ell0v!9@s8”
6. बदलते रहें पासवर्ड
एक निश्चित समय अंतराल पर पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए। क्यों की किसी भी एक पासवर्ड को ज्यादा लम्बे समय तक यूज करने से, उसके hack होने की संभावनाएँ बढ़ जाती है। इसलिए समय समय पर अपने पासवर्ड को चेंज करते रहना चाहिए।
इसके साथ ही आप अपने चेंज किये हुवे पासवर्ड को दिन में एक या दो बार जरुर याद कर ले। ताकि आपको आपका password याद रहे। सबसे जरुरी बात पासवर्ड किसी भी ऐसी जगह लिखने से बचे। जहां पर आपके अलावा किसी दुसरे लोगों का भी दखल हो।
7. पासवर्ड में फोन या मोबाइल नंबर यूज न करे
कुछ लोग अपने mobile number को ही, अपना पासवर्ड बना लेते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। इसलिए पासवर्ड में आप कभी भी अपना या आपने जानने वालो के फोन या मोबाइल नंबर का इस्तमाल न करे। इसके साथ ही आप अपने डेट ऑफ बर्थ (DOB) को भी अपने पासवर्ड में यूज न करे।
8. सभी अकाउंट के लिए एक जैसे पासवर्ड कभी ना बनाएं
इंटरनेट पर हर एक यूजर के पास कई सारे अकाउंट होते है। ऐसे में वे अपने सभी अकाउंट के पासवर्ड को एक जैसा ही बना लेते है। ताकि उन्हें हर एक अकाउंट के लिए अलग अलग पासवर्ड याद रखने की जरुरत ना पड़े। लेकिन यह उनकी सबसे बड़ी गलती होती हैं।
अगर आप भी अपने सभी अकाउंट के लिए, एक जैसे ही पासवर्ड बनाए हुए है। तो आप कभी भी मुसीबत में पड़ सकते है। क्यों की ऐसा करके आप हैकर को अपने सभी अकाउंट को hack करने की permision देदे रहे है। अपने अकाउंट को सेफ और सिक्योर रखने के लिए, आप आज ही अपने सभी अकाउंट का अलग अलग पासवर्ड बना ले।
9. Gmail पर 2 Step Verification इनेबल करले
जीमेल पर 2 step verification enable हो जाने के बाद, आप अपने जीमेल अकाउंट को एक नए device से access कर पाएगे। एक्सेस करने के लिए, आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा।
अगर कोई व्यक्ति आपके gmail account का पासवर्ड जान भी जायेगा। तो भी वो आपके gmail account को access नहीं कर पाएगा। अगर आप भी अपने gmail account पर 2 step verification enable करना चाहते है। तो ये पोस्ट पढ़े – अपने Gmail Account में 2 Step Verification कैसे Enable करे? जाने Gmail की Double Security Tips.
10. वाक्य (sentence) का प्रयोग करें
आप वाक्य का भी इस्तेमाल करके, अपने password को strong बना सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी लंबे वर्ड को, उसमे थोडा बदलाव करके उसे छोटा बना कर इस्तेमाल कर सकते है।
इन सारे ट्रिक्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने लिये strong password बना सकते है। ताकि आपका पासवर्ड सेफ और सिक्योर बना रहे। चलिए अब जान लेते है की, हैकर्स से अपने पासवर्ड को सुरछित रखने के लिए आपको क्या क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए।
पासवर्ड को हैकर्स से बचाए रखने के लिए कुछ सावधानियाँ
जो लोग online shoping करना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्हें समय-समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए। इसके अलावा ई-मेल पर कई बार ऐसी मेल आती हैं। जो शॉपिंग करने के बाद बोनस प्वाइंट या डिस्काउंट देने के लिए, आपके कार्ड की जानकारी मागते हैं। इस तरह का मेल आने पर आप भूलकर भी अपना अकाउंट नंबर, या डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा न करें।
कोई भी email id या atm pin तभी हैक होता है। जब आपका पासवर्ड कमजोर होता है। इसलिए आप हमेसा अपने ईमेल आइडी, बैंक अकाउंट, एटीएम या क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड यूनिक और स्ट्रोंग रखे।
नोट :अगर internet की दुनियाँ में आप अपने पासवर्ड को सुरक्षित रहना चाहते है। तो आप आज ही अपने सभी online account के लिए, strong password बना लें। ताकि आप अपने online account को hackers से बचा सके।
उम्मीद करता हूं, strong password kaise banaye? पासवर्ड कैसे बनाते हैं? अब आप जान चुके है। अगर आपको इनके अलावा strong password kaise banaye का कोई ट्रिक पता हो। तो आप उसके बारे में comment करके जरुर बताएं।
अगर आपको “Strong Password कैसे बनाये? मजबूत पासवर्ड बनाने के ये जरुरी 10 Tips” पसंद आया हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें। इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: