Truecaller par naam kaise change kare (truecaller नाम परिवर्तन) : Truecaller एक ऐसा एंड्राइड ऐप्लिकेशन है। जो किसी भी ओनर का नाम उनके मोबाइल नंबर से बताता है। लेकिन कई बार लोगों को यह शिकायत होती है की, उनका नाम truecaller पर गलत शो हो रहा है। इसलिए वे यह जानना चाहते है की, ट्रूकॉलर पर अपना नाम कैसे सही करें?
अगर आप भी ट्रूकॉलर का इस्तमाल करते है। तो आपने भी कुछ इस तरह के परेसानियो का सामना जरुर किया होगा। जिसे अब आप ठीक करना चाहते होंगे। तो फिर चलिए जान लेते है की, ट्रूकॉलर पर आप अपना नाम कैसे चेंज करें?
हमें जब भी किसी अनजान नंबर से Call आता है। तो हम उस नंबर की Details निकलने के लिए, उसे Truecaller पर सर्च करते है। ताकि हम उस मोबाइल नंबर के ओनर के बारे में जान सके। वैसे मैंने आपको ट्रूकॉलर एप क्या है और इससे हमे क्या फ़ायदे और नुकसान है की पूरी जानकारी डिटेल्स में बता दिया है। आप चाहे तो इस पोस्ट को पढ़ कर पूरी डिटेल्स जान सकते है।
Truecaller पर कभी कभी Mobile Number द्वारा किसी का नाम Search करने पर, उनका नाम ग़लत Show होता है। जिसे बहुत ही आसानी से Change किया जा सकता है। क्यों की Truecaller पर नाम (Name) चेंज करना बहुत ही आसान काम है।
ऐसे में अगर आपका भी नाम Truecaller पर गलत शो हो रहा है। जिसे अब आप ठीक करना चाहते है। तो चलिए जान लेते है की, Truecaller par apna naam kaise change kare?
Truecaller par apna naam kaise change kare?
आप computer और smartphone दोनों से ही, Truecaller पर अपना नाम आसानी से बदल सकते है। तो चलिए एक एक करके हमलोग दोनों तरीकों के द्वारा जान लेते है की, ट्रूकॉलर पर नाम कैसे चेंज करें? सबसे पहले सुरुवात करते है, मोबाइल द्वारा Truecaller पर अपना नाम कैसे सही करे।
Mobile द्वारा Truecaller पर Naam Kaise Change Kare?
मोबाइल से truecaller नाम परिवर्तन (Change) करना बहुत ही Simple और Fast है। तो चलिए सेटप by स्टेप जान लेते है, कैसे truecaller में नाम बदले?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने स्मार्टफ़ोन में Truecaller App Download करके Install कर ले। आप चाहे तो Truecaller App को निचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 2 : Truecaller App फ़ोन में इनस्टॉल हो जाने के बाद, आप उसे Open करे और “Get Started” पर क्लिक करके, अपना Mobile Number डाले।
स्टेप 3 : Mobile Number डालने के बाद, Continue की बटन पर टैब कर दे। जिसके बाद आप देखेगे की, आपका मोबाइल नंबर Automatically Verify हो जाएगा।
स्टेप 4 : Number Verify होने के बाद, आपको इस पेज पर Type Name Manually के उपर टैब करना है। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 5 : अब आपको यहाँ अपना First Name, Last Name, और Email ID डालकर Continue की बटन पर Click कर देना है।
ऐसा करते ही, फाइनली Truecaller पर आपका New Name Register हो जायेगा। यानि अब आपका पुराना Name Change होकर New Name Register हो गया है।
लेकिन अगर आपने Truecaller एप को पहले से ही अपने फ़ोन में install कर रखा है। तो आप अपने फ़ोन में Truecaller एप को open करें और बांयी तरफ ऊपर दिख रहे Menu (तीन लाइन) पर टैब करें। यहाँ आपको “Edit profile” का option नज़र आएगा, जिसे आप सेलेक्ट करे।
अब आपको यहाँ पेंसिल के बने icon के उपर क्लिक करना है। क्लिक करते ही next page में आपको अपका new name edit करने का आप्शन आ जायेगा।
यहाँ अब आप अपना वो नाम टाइप कीजिए। जिसे आप truecaller पर दिखाना चाहते है। इसके अलावा आप यहाँ अपने कंपनी का नाम और टाइटल भी ऐड कर सकते है। सारा डिटेल्स इंटर कर लेने के बाद इसे Save कर दें।
Truecaller पर अब आपका name change हो गया है। चाहे तो आप थोड़ी देर बाद, अपने नंबर पर call करके चेक कर सकते है।
लेकिन अगर आपके फ़ोन में Truecaller एप इनस्टॉल नहीं है या फिर आप Truecaller यूज़र नहीं है। तो भी आप ट्रूकॉलर की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम बदल सकते है।
Computer के द्वारा Truecaller पर नाम कैसे बदले?
कंप्यूटर द्वारा Truecaller में नाम बदलने के लिए, सबसे पहले आप Truecaller की Website पर जाए। फिर आप निचे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1 : Truecaller की Website पर आप Search Box में अपना वो Number डाले। जिसका नाम आप चेंज करना चाहते है। Number डालकर search के बटन पर क्लिक करे और अपने गूगल ईमेल id से login कर ले।
स्टेप 2 : अब आपको यहाँ “Suggest Name” पर Click करना है। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : “Suggest A Better Name” Box में आपको अपना सही नाम इंटर करना है।
- सबसे पहले Box में अपना Correct Name Type करे।
- Person और Bussiness में से अपना सही आप्शन सेलेक्ट करे।
- इसके बाद Save की बटन पर क्लिक कर दे।
इस तरह से आप आपने Real Name को Truecaller पर Suggest कर दिया है। जिसे update होने में थोड़ा Time लगेगा। कुछ समय बाद जब आपका Real Name update हो जायेगा। तो आप अपने Correct Name को Truecaller पर देख पाएगे।
Conclusion:
उम्मीद करते है की, आपको Truecaller par apna naam kaise change kare (truecaller नाम परिवर्तन) की जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे में अब आप बहुत आसानी से Truecaller पर अपना नाम चेंज कर पायेगे।
लेकिन अगर आप पूरी तरह से Truecaller Se ID Delete करना चाहते है। तो आप यह पोस्ट पढ़े – Truecaller से अपना नाम और Number Delete कैसे करे? इस पोस्ट की मदद से आप Truecaller Se Naam Number Delete Kaise Kare जान पाएगे।
अगर आपको “Truecaller par naam kaise change kare” पसंद आया हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें। इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Anurag Kamde says
Name badalna hai
Mangal Gupta says
भाई इस पोस्ट में यही बताया गया है की Truecaller पर अपना नाम कैसे बदले.
Shavi says
M apna name nhi edit kr pa rhi apne number pr plz help me.
Mangal Gupta says
इस पोस्ट में Truecaller पर अपना नाम बदलने का ही तरीका बताया गया हैं. आप पोस्ट को एक बार फिर से ध्यानपूर्वक पढ़े…