check memory card orginal or fake in hindi (मेमोरी कार्ड असली है या नकली) : अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर्स है। तो आप अपने फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए, मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल जरुर करते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशीस की है। आप जो मैमोरी कार्ड इस्तमाल कर रहे है या फिर खरीदने जा रहे है। वो मेमोरी कार्ड असली है या नकली। क्योंकी मार्किट में नकली memory card को ही असली बताकर बेंच दिया जाता हैं।
ऐसे में आपको यह जानना बहुत जरुर हो जाता है की, मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव की पहचान कैसे करे? Duplicate Memory Card का कैसे पता लगाए? तो चलिए जान लेते है की, कैसे पता करे – मेमोरी कार्ड रियल है या फेक।
मैमोरी कार्ड का इस्तमाल लोग इसी लिए करते है की, वे अपने डिवाइस में ज्यादा से ज्यादा डाटा सेव कर सके। लेकिन सही जानकारी न होने के कारण लोग कई बार नकली मेमोरी कार्ड ही ख़रीद लेते है। जिसे एक बार फॉर्मेट करते ही, वह बर्बाद हो जाता है।
तो चलिए जान लेते है की, Original मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे? नकली मेमोरी कार्ड, हार्ड डिस्क और पेनड्राइव की पहचान कैसे करे? Duplicate Memory Card Kaise Pta Kare? check memory card orginal or fake in hindi, मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव असली है या नकली पता करने का ट्रिक क्या है?
How to Check Memory Card is Fake or Real in hindi
आप ने देखा होगा की, मार्किट में 16GB, 32GB या 64 जीबी का मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव बहुत ही काम दामो में बेचे जा रहे है। लोग कम दाम सुनकर बिना सोचे समझे ही, उस मेमोरी कार्ड को ख़रीद भी लेते है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है की, इतने कम दामो में इतना महगा पेनड्राइव या एसडी कार्ड (SD Card) क्यों बेचे जा रहे है।
ऐसा इसलिए क्योंकी वे मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव के स्टोरेज साइज़ को बढ़ाकर आपको बेच रहे है। जिसके कारण ये स्टोरेज डिवाइस आपको सस्ते दामों में मिल जाते है।
लेकिन ऐसा भी नहीं है की, वह पूरा फेक स्टोरेज डिवाइस होता है। हां आपको बोला जाता है 32GB, लेकिन उसका ओरिजिनल साइज़ कुछ और ही होता है। मार्किट में ऐसे बहुत सारे लोग है जो मेमोरी कार्ड , पेनड्राइव या हार्ड डिस्क के साइज़ को बढ़ाकर आपको सस्ते दामो में बेच रहे है।
इसलिए मैमोरी कार्ड को खरीदने से पहले ही, उसके असली और नकली का पहचान करना बहुत ही जरुरी हो जाता है। क्यों की मैमोरी कार्ड हर एक यूजर की आधारभूत जरुरत बन गयी है। इसलिए नकली मैमोरी कार्ड की पहचान करने के लिए, हम आपको कुछ आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं।
यकींन मानिये इस पोस्ट में बताएँ गए ट्रिक की मदद से आप नकली मेमोरी कार्ड, नकली पेनड्राइव, नकली हार्ड डिस्क की पहचान बहुत ही आसानी से कर सकते है। तो चलिए जान लेते है की, नकली मेमोरी कार्ड को पहचानने का तरीका क्या है? (How to Check Memory Card is Fake or Real in hindi).
नकली मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव की पहचान कैसे करे?
अगर आप नकली मेमोरी कार्ड को किसी डिवाइस में लगाते है। तो उसमे आपको न सिर्फ पूरा स्टोरेज मिल पाएगा बल्कि मेमोरी कार्ड का डाटा भी डिलिट होने का खतरा बना रहेगा। इसके अलावा उस डिवाइस की प्रॉसेसिंग छमता भी कम हो जाती है। इसलिए बहुत जरुरी हो जाता है की, मेमोरी कार्ड खरीदते समय आप कुछ जरुरी बातों का ख्याल रखे।
1. कार्ड की पैकिंग पर नजर डाले
आपकी जानकारी के लिए बता दू की, मार्किट में ज्यादातर मेमोरी कार्ड बिना पैकिंग के ही बेंचे जाते हैं। ऐसे में नकली मैमोरी कार्ड खरीदने से बचने का सबसे अच्छा तरीका है की, आप कभी भी खुले मैमोरी कार्ड ना खरीदें।
क्यों की ज्यादातर दुकानदार खुले हुवे नकली मैमोरी कार्ड को ही असली बताकर बेंच देते हैं। इसलिए अगर आप धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं। तो कभी भी बिना पैकिंग के कार्ड ना खरीदे।
2. कार्ड पर प्रिंट हुवे ब्रांड नेम को ध्यान से देखे
Original Memory Card पर लिखा हुआ ब्रांड नेम जैसे की तोशिबा, सैनडिस्क या फिर सैमसंग आपको को बिल्कुल साफ़ और क्लियर नज़र आएगा। जबकि नकली मेमोरी कार्ड पर लिखा हुवा ब्रांड का नाम फैला हुआ और भद्दा दिखाई देता है।
तो आप प्रिंट के इस फर्क को गौर से देखकर भी असली और नकली मेमोरी कार्ड को आसानी से पहचान सकते है। इस लिए बेहतर है की, आप हमेशा ब्रांड वाला ही मेमोरी कार्ड खरीदें और किसी अच्छी दुकान या साइट से खरीदें।
3. डाटा ट्रान्सफर स्पीड चेक करे
नकली मेमोरी कार्ड की डाटा ट्रान्सफर स्पीड काफी स्लो होता है। जबकि असली कार्ड की ट्रान्सफर स्पीड काफी अच्छी होती है। इस तरह आप कार्ड की डाटा ट्रान्सफर स्पीड को भी चेक करके असली और नकली मेमोरी कार्ड की पहचान कर सकते है।
4. स्टोरेज डिवाइस को फॉर्मेट करके कैपेसिटी चेक करे
मार्किट में बिकने वाले Duplicate मेमोरी कार्ड की स्टोरेज कैपेसिटी कम होता है। मतलब अगर कार्ड पर 16 GB स्टोरेज लिखा हुआ है। तो उसकी स्टोरेज कैपेसिटी 10 से 12 GB के आसपास होगी।
स्टोरेज कैपेसिटी का पता लगाने के लिए, आप उस मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव या फिर हार्ड डिस्क को कम से कम 2 से 3 बार फॉर्मेट जरुर करे। इससे आपको पता चल जायेगा की, आपका मेमोरी कार्ड असली है या नकली।
अगर आपके स्टोरेज डिवाइस का साइज़ कम नहीं होता है। तो इसका मतलब यह हुवा की आपका पेनड्राइव, मेमोरी कार्ड या हार्ड डिस्क असली है। लेकिन अगर साइज़ कम हो जाता है तो आप ख़ुद ही समझ गए होगे।
5. स्टोरेज डिवाइस में डाटा सेव करे
आप स्टोरेज डिवाइस में फुल डाटा स्टोरेज करने की कोशीस करे। जैसे मान लीजिये अगर आपका मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव 64GB है। तो आप उसमे कम से कम 50GB डाटा स्टोर करे। अगर आपका स्टोरेज डिवाइस 50GB डाटा पूरा स्टोर कर लेता है। तो इसका मतलब यह हुवा की आपका स्टोरेज डिवाइस असली है।
लेकिन अगर आपका स्टोरेज डिवाइस इतना डाटा स्टोर नहीं कर पाता है। तो समझ जाए की आपका डिवाइस फेक यानि Duplicate है। क्यों की नकली मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव उतना डाटा स्टोर नहीं कर पाती है, जितना की बोला जाता है।
एप से पता करे मेमोरी कार्ड रियल है या फेक
एप से memory card असली है या नकली पता करने के लिए, सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में एससडी इनसाइट नाम का एप गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए। आप इस एप की मदद से तुरंत असली कार्ड के बारे में पता कर सकते हैं। एप फ़ोन में डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करे और फिर मेमोरी कार्ड को फोन में लगाए।
एप ओपन होने के बाद, आप देखेगे की आपके फ़ोन स्क्रीन पर कार्ड बनाने वाली कंपनी का नाम, कार्ड में स्टोरेज क्षमता और कार्ड कब बनाया गया है। उसकी पूरी डिटेल्स आ जाएगी। पैकेजिंग पर जो जानकारी प्रिंट है वह भी इसी के अनुसार होनी चाहिए। अगर आपके स्क्रीन पर ये मैसेज आता है की, ससडी कार्ड इज इनवैलिड” तो समझ जाएये की कार्ड में कुछ खराबी है।
आप कार्ड को एक बार फॉर्मेट करके फिर से चेक कर सकते हैं। अगर स्क्रीन पर मैसेज “ओरिजिन इज अननोन” आता है। तो यह कार्ड ऐसी कंपनी का हो सकता है। जिसके कार्ड के बारे में इस एप को जानकारी नहीं है। आपको बता दें की कई बार card को फॉर्मेट करने के बाद, मेमोरी कार्ड की स्टोरेज कम हो जाती है। ऐसे में संभव है की, वह मेमोरी कार्ड नकली हो।
ऑनलाइन वेबसाइट पर Original मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे?
आज के डेट में ज्यादातर लोग ऑनलाइन वेबसाइट से ही सामान खरीदना पसंद करते है। ऐसे में अगर आप किसी ऑनलाइन साईट से memory card खरीद रहे है। तो आप सबसे पहले उस कार्ड की रेटिंग और रिव्यु को अच्छे से चेक करे।
अगर किसी प्रोडक्ट पर 4 से अधिक की रेटिंग है। साथ ही उस प्रोडक्ट को काफी अच्छे अच्छे रिव्यु भी मिले हैं। तो उस चीज के असली और अच्छा होने के चांस ज्यादा हो जाते हैं। तो इस तरह आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रेटिंग और रिव्यु से किसी भी चीज के Original और Fake होने का अंदाजा लगा सकते हैं।
Conclusion :
कोई भी चीज़ बाज़ार में आने के बाद, जब पोपुलर हो जाता है। तो कुछ विद्वान लोग पैसे कमाने के चक्कर में, उस चीज़ का डुप्लीकेट बनाकर बाज़ार में उतार देते है। ताकि उनका भला हो सके। लेकिन वे यह भूल जाते है की, उनके कारण ग्राहकों को नुकसान हो रहा है। क्योंकी ग्राहक को पूरे पैसे देने के बाद भी डुप्लीकेट चीज़ ही मिलती है। इन्ही में से एक है Pen Drive, Memory Card और Hard Disk.
उम्मीद करता हूं, check memory card orginal or fake in hindi. मेमोरी कार्ड असली है या नकली पता लगाने वाली यह जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी। अगर आपके मन में इस article को लेकर कोई doubts हैं। तो आप हमे नीचे comments करके जरुर बताए।
अगर आपको हमारा यह लेख check memory card orginal or fake in hindi. “मेमोरी कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में कैसे पता लगाएं” पसंद आया हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें। इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: