sim card kiske naam par register hai kaise pata kare : अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है की, सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें? तो यकींन मानिए इस पोस्ट की मदद से आप बहुत ही आसानी से सिम नाम चेक करना जान जाएगे। क्यों की इस पोस्ट में हमलोग सिम कार्ड किसके नाम पर है, पता करने की पूरी प्रोसेस जानने वाले है। हम सभी के पास हर दिन किसी न किसी new mobile number से call आता रहता है। लेकिन वो कौन है और कहाँ से call कर रहा है। यह अब आप call उठाने से पहले ही, उस सिम कार्ड ओनर नाम जान सकते है। तो चलिए जान लेते है की, कैसे पता करें सिम किसके नाम से है? सिम नाम चेक करने का तरीका क्या है?
कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी सिचुय्सन पैदा हो जाती है। उस समय सिम नंबर डिटेल्स ऑनलाइन जाचना बहुत जरुरी हो जाता है। ताकि हमें सिम कार्ड ओनर का नाम पता चल जाए। फिर चाहे वह ओनर आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन या जिओ में से किसी भी कंपनी का ही सिम क्यों न यूज करता हो।
ऐसे में आपको बता दू की, मोबाइल नंबर से नाम पता करना online या सिम का पता लगाना अब कुछ सेकेंडो का काम बन गया है। आज हमलोग ऐसी ट्रिक जानने वाले है। जिसकी मदद से सिम किसके नाम पर है आप कुछ ही सेकेंडो में जान जायेगे। तो चलिए जान लेते है की, मोबाइल नंबर किसके नाम है कैसे पता करे?
सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें?
मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन बहुत ही आसान है। मोबाइल नंबर से नाम पता करने लिए हमारे पास एप्प और ऑनलाइन दोनों की सुविधाए मौजूद है। जिनके मदद से किसी भी SIM card के ओनर की जानकारी और लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। तो चलिए सबसे पहले सिम किसके नाम पर है अप्प (apps) की मदद से जानने की कोशीस करते है।
नोट : सिम नाम चेक करने का तरीका जानने से पहले यहाँ एक बात क्लियर कर दूँ की, किसी की भी पर्सनल जानकारीयाँ (information) जैसे की सिम कार्ड किसके नाम पर है? उनका एड्रेस क्या है आदि। जैसी जानकारीयाँ पब्लिक नहीं की जाती है।
दरासल इस प्रकार की जानकारीयाँ बहुत जरुरी होने पर जैसे – किसी के साथ कोई फ्रॉड हुआ हो या फिर किसी को धमकी मिली हो। ऐसे सिचुय्सन में ही क़ानूनी तौर पर sim card की सारी डिटेल निकाली जा सकती है।
लेकिन इस पोस्ट में हमलोग जिस एप्लीकेशन के द्वारा सिम कार्ड की डिटेल निकालने की प्रोसेस जानने वाले है। उससे आपको उस सिम यूजर की जानकारी और लोकेशन दोनों का पता तो जरुर चल जायेगा। लेकिन वास्तव में वह सिम कार्ड उसी यूजर के नाम पर रजिस्टर है। इस बात को 100 % sure नहीं कहा जा सकता है।
फिर भी ज्यादातर सिम कार्ड की डिटेल, आपको उसके वास्तविक नाम पर ही मिलेगे। आप चाहे तो निचे बताये गए ट्रिक को सबसे पहले आपने उपर ही try करके देख सकते है। तो चलिए आगे बढ़ते है और जान लेते है की, मोबाइल नंबर से नाम पता कैसे करें?
मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए 3 तरीके है –
- Android App
- Online
- Official App
सिम किसके नाम पर है अप्प कौन सा है (Sim KisKe Naam Par Hai App)
गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे sim kis ke naam par hai apps मौजूद है। लेकिन उनमे ज्यादातर apps फेक ही है। वैसे sim card kiske naam par register hai पता करने के लिए, Truecaller नाम का Caller ID एप्प सबसे बेस्ट है।
Truecaller अप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की बेहतरीन रेटिंग मिली हुई है। साथ ही इस एप को लगभग 50 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड भी किया हुआ है। इसलिए सबसे पहले आप Truecaller एप्प को निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद हम सिम कार्ड डिटेल कैसे निकाले की पूरी प्रोसेस जानेगे।
Truecaller अप्प डाउनलोड कर लेने के बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर से Truecaller पर अकाउंट बनाना होता है। जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको पहले ही बता दिया है। अगर आपने अभी तक यह पोस्ट नहीं पढ़ा है। तो सबसे पहले आप यह पोस्ट पढ़े – Truecaller App क्या है? Truecaller app install download और ID बनाने की पूरी जानकारी क्या है? आपको इस पोस्ट में पूरी डिटेल्स के साथ मिल जाएगी।
त्रुइकॉलेर एप पर अपना id बना लेने के बाद, आपका फ़ोन किसी भी सिम ओनर नाम और लोकेशन बताने को तैयार है। अब जब भी आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कॉल आएगा। तो आपके फ़ोन स्क्रीन पर उस मोबाइल नंबर के ओनर का नाम और लोकेशन दोनों ही आपको दिखाई देगा। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
इसके अलावा आप किसी भी unknown number से आए स्पैम कॉल जैसे की, ATM फ्रॉड कॉल, क्रेडिट कार्ड के लिए कॉल, लोन या फिर बेकार के ऑफर्स सम्बंधित कॉल्स को फ़ोन उठाने के पहले ही जान जाएगे। इसके अलावा उन नंबर को ब्लॉक करके, आप उन नंबर से दुबारा फ़ोन आने से रोक सकते है।
Truecaller एप्प पर नंबर सर्च करने की भी सुविधा दी गयी है। आप किसी का भी मोबाइल नंबर सर्च बॉक्स में एंटर करके, उस सिम कार्ड की पूरी डिटेल्स जान सकते है। Truecaller app काम कैसे करता है? इससे रिलेटेड एक शार्ट वीडियो निचे शेयर किया है।
इस विडियो को देखकर आप Truecaller app के बारे में और अच्छे से जान और समझ सकते है। चलिए अब जान लेते है की, सिम कार्ड ओनर नाम ऑनलाइन कैसे चेक करे?
सिम नाम चेक ऑनलाइन कैसे करे?
Sim kiske naam par hai online के लिए आप Truecaller के ऑफिसियल वेबसाइट से भी किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल और लोकेशन सर्च कर सकते है।
सिम नाम चेक ऑनलाइन करने के लिए, सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर के ऑफिसियल वेबसाइट www.truecaller.com पर जाना होगा।
सिम डिटेल्स ऑनलाइन पता लगाने के लिए यहाँ आप जिस भी मोबाइल नंबर का details जानना चाहते है। उस Mobile नंबर को search box में enter करके search करें।
उसके बाद आपको sign in करने को कहा जाएगा। Sign in with Google पर क्लिक करके आप sign in हो जाये। साइन इन होते ही आपको यह पता चल जायेगा की, वो नंबर कहाँ का है और किसके नाम पर है।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन सिम नाम चेक कर सकते है। यकींन मानिए सिम का पता लगाने के लिए, truecaller एक बहुत ही अच्छा बिकल्प है।
लेकिन अगर आप 100% यह पता करना चाहते है की, सिम किसके नाम से रजिस्टर है। तो 100% सही नाम पता करने के लिए, आपको सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी का ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करना होगा।
सिम किसके नाम पे है – ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करे
अगर आप सिम के असली मालिक का नाम पता करना चाहते है। तो आपको उसी sim card प्रोवाइडर कंपनी का ऑफिसियल एप्प की मदद लेनी होगी। लेकिन 100% सिम किसके नाम पर रजिस्टर है पता करने के लिए, कुछ कंडीशन (शर्तें) है।
- आप जिस sim card के मालिक का नाम पता करना चाहते है। वह सिम कार्ड आपके पास होना जरुरी है।
- इसके अलावा वह सिम कार्ड एक्टिव भी होना चाहिए।
शायद अब आपके दिमाग में यह आ रहा होगा की, यह कैसे पॉसिबल है। लेकिन यकींन मानिए यही सच्चाई है। क्यों की ऑफिसियल एप्प से सिम कार्ड के ओनर का नाम पता करने के लिए, उस सिम कार्ड की जरुरत पड़ती है।
अगर वो सिम कार्ड आपके पास है। तो आप निचे दिए गए लिंक से या फिर गूगल प्ले स्टोर से उसी कंपनी का ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करके, उस सिम कार्ड से लॉगिन हो जाए।
लॉग इन होते ही, सिम के वास्तविक मालिक का नाम प्रोफाइल में शो होने लगेगा। तो इस तरह से आप 100% रियल सिम कार्ड के मालिक का नाम जान सकते है।
Conclusion:
आशा करता हूं, आपको हमारा यह लेख Sim kis k naam par hai app download करके “sim card ओनर का नाम कैसे पता करे” जरुर पसंद आया होगा। अगर सिम ओनर का नाम चेक करने में आपको कोई परेशानी आती हैं। तो आप हमे नीचे comments करके पूछ सकते है।
- किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने?
- किसी भी Mobile Number की Call Details कैसे निकाले?
उम्मीद करते है, सभी मोबाइल यूज़र के लिए सिम कार्ड किसके नाम पर है एप्प की जानकारी जरुर उपयोगी साबित होगी। ऐसे में अगर आपको हमारा यह पोस्ट “sim card kiske naam par register hai kaise pata kare” की जानकरी पसंद आयी हो । तो नंबर से नाम पता करें इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें।
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इसके अलावा इस तरह के और भी interesting updates पाने के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
priya tech says
This article helps them a lot. Thank you for sharing so well