jio phone software update download kaise kare : क्या आप भी यह सोच कर परेसान है की, अपने जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करे? Jio Phone Me Software Update Karne Ka Tarika क्या है? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। क्यों की इस पोस्ट में हम आपको बिल्कुल सरल भाषा में जानने वाले है की, जिओ फ़ोन अपडेट कैसे करें?
जैसा की आप सभी को पता है, Reliance Jio का कीपैड वाला फ़ोन एक Feature Smartphone हैं। जिसके कारण इस फ़ोन में हमे दुसरे feature फ़ोन की तुलना में ज्यादा features मिलते है। ऐसे में जब भी इस फ़ोन में किसी तरह का update आता है। तो हमे phone के Software को update करना होता है। ताकि हम इस फ़ोन में आए नए और आकर्षक features का लाभ उठा सके।
अब सवाल यह उठता है की आख़िर जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे किया जाए? क्यों की सही तरह से सॉफ्टवेयर अपडेट ना होने की वजह से Jio Phone users काफी परेशान हो जाते हैं। तो फिर चलिए बिना देरी किये जान लेते है की, Jio के सारे features और updates अपने Jio Phone में कैसे प्राप्त करे? Jio Phone के सभी कीपैड फ़ोन में Latest Software कैसे और क्यों Update करे।
जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें?
वैसे तो jio phone software update download करना बहुत ही आसान है। जिसे करने में ज्यादा से ज्यादा आपका 5 मिनट का समय लगता है। लेकिन Jio phone update करने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होता है। ताकि आपका Jio phone बिना किसी परेसानी के आसानी से update हो जाये।
Jio Phone Software Update करने से पहले क्या करे?
- सबसे पहले आप यह check कर ले की, आपके jio phone में internet पैक मौजूद हो।
- Phone update करने से पहले फ़ोन का internet connection जरुर से ON कर लें।
- सबसे जरुरी बात, कभी भी Low Battery में phone update नहीं करनी चाहिए। इसलिए चेक कर ले की, आपके जियो फ़ोन की Battery कम से कम 50% Charge हो।
Jio phone software update download kaise kare?
स्टेप 1. सबसे पहले jio phone में setting को open करे।
स्टेप 2. अब आप निचे दिख रहे, device information में जाए।
स्टेप 3. यहाँ आपको LYF Software Update को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 4. सेलेक्ट करते ही, आपके jio phone का Software Update होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। जिसे पूर्ण होने में लगभग 5 से 10 मिनिट तक का समय लग सकता है। दरासल यह पूरी तरह से Internet Speed के ऊपर depend करता है।
स्टेप 5. Jio phone update download होने के बाद, automatically अपने आप ही Reset हो जायेगा।
स्टेप 6. बधाईयाँ फाइनली अब आपका जिओ फ़ोन आपके इस्तमाल करने के लिए update हो चुका है।
इन सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी, अगर अपना Jio Phone Update नहीं हो पा रहा है। तो आप अपने किसी नजदीकी jio store जाकर अपनी समस्या को बताये। वे बिलकुल मुफ्त में इस समस्या का जरुर समाधान करेगे।
जिओ फोन Software Update क्यो करे?
रिलायंस जियो अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा features प्रोवाइड करने के लिए, समय समय कोई न कोई नया अपडेट लाता ही रहता है। ताकि Jio Users को अपने ज़रूरत के हिसाब से उस अपडेट का फ़ायदा उठा सके।
जैसा की सभी को पता है की, Jio Phone में सभी features पहले ही मेह्जुद नहीं होते हैं। समय समय पर जियो कंपनी इसमें नए features add करती हैं। जिसे पाने के लिए Jio Phone Users को इन Updates को install करना होता है।
जिओ फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करने के फ़ायदे –
फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बहुत सारे फ़ायदे है। जिनके विषय में जानना हर जियो फ़ोन यूज़र के लिए बहुत जरुरी हो जाता है। तो चलिए एक एक करके हम आपको उन फायदों के बारे में भी बता देते है।
- लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद, आपके Jio Phone की Speed काफी बढ़ जाती है।
- Jio फ़ोन Update हो जाने बाद phone में hanging, crashing जैसी समस्याओं का अंत हो जाता है।
- इसके अलावा Jio Phones की Battery Life में भी काफी इजाफा होता है। यानि पहले की तुलना में आपको ज्यादा battery बैकअप मिलता है।
- फ़ोन के Operating System में जितने भी Bugs और Errors होते है। वे सारे के सारे software update होने के बाद फिक्स हो जाते हैं।
- Jio Phone update होने के बाद, फ़ोन में दिए गए सारे latest Features add हो जाते हैं। जो आपके फ़ोन में पहले से मेह्जुद नहीं होते है।
उम्मीद करते है, आप लोगों को Jio Phone जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें? की पूरी जानकारी मिल गयी होगी। साथ ही अब आप यह भी समझ गए होगे की जिओ फोन में सॉफ्टवेयर क्यों update करना चाहिए।
अगर आपको हमारी यह लेख, “jio phone software update download kaise kare?” अच्छा लगा हो। तो अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए, कृपया इस पोस्ट को Social media जैसे की Facebook, Twitter इत्यादि पर जरुर share कीजिये।
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: