Apne Name wala wallpaper download Kaise Kare (अपने नाम वाला वॉलपेपर डाउनलोड करे कैसे) : क्या आप भी यह गूगल कर रहे है की, अपने नाम का Wallpaper Download (A to Z) कैसे करे? अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाएं? Online Apne Name ka 3D Wallpaper डाउनलोड या Stylish 3D Name Wala Wallpaper अपने फोन के लिए कैसे डाउनलोड करे? तो यकींन मानिए आप बिल्कुल सही जगह पर है।
मोबाइल के स्क्रीन पर अच्छे अच्छे वॉलपेपर लगाना सभी को पसंद है। क्यों की मोबाइल स्क्रीन पर सबसे पहले Wallpaper ही हमे या किसी दुसरे को दिखाई देता है। इस लिए हर कोई अपने मोबाइल स्क्रीन पर Stylish Wallpaper लगाना पसंद करता है।
ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए है। जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने नाम का 3D Wallpaper बनाने के साथ साथ उसे download भी कर सकते है। इसके अलावा हम आपको Online अपने Name वाला Wallpaper कैसे बनाये? यह भी इस पोस्ट में बताने वाले है।
यकींन मानिये इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद, आपको A to Z letter के Wallpaper के साथ साथ Beautiful 3D Wallpaper Create करना और Letter Wallpaper Download करने में किसी भी तरह की कोई भी परेसानी नहीं होगी। तो चलिए जान लेते है की, Apne Name wala wallpaper create aur download Kaise Kare?
अपने नाम (Name) वाला Wallpaper कैसे बनायें? डाउनलोड करे
वैसे तो आपको Online या Google Play Store पर ऐसे हजारो Apps मिल जाएगे। जिनसे आप अपने नाम का Wallpaper बनाकर डाउनलोड कर सकते है। लेकिन उनमें से कौन सा सबसे बेस्ट एप है। यह हम आपको इस पोस्ट में 3D Wallpaper download, Name Wallpaper create आदि के बारे में बताने वाले है।
ताकि आपको अपने नाम का 3D Wallpaper बनाने और download करने में आसानी हो जाए। हम आपको Wallpaper बनाने के सबसे बेस्ट ऑनलाइन और एंड्राइड Apps के बारे में बताने वाले है। जिसे लोगो ने काफी पसंद किया है और उसे प्ले स्टोर पर ज्यादा Download भी मिला हुवा है। यही नहीं इन एप्स की Fonts भी काफी स्टाइलिस्ट है। तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते है की, अपने नाम वाला वॉलपेपर Download कैसे करते हैं?
Stylish Name वाला Wallpaper कैसे बनाये और Download करें?
आप निचे बताए गए एप्स की मदद से किसी भी नाम का स्टाइलिस्ट वॉलपेपर बना सकते है। जैसे की, ए नाम वाले वॉलपेपर, आर नाम वॉलपेपर डाउनलोड, एस नाम के वॉलपेपर डाउनलोड, s name wallpaper download, स वॉलपेपर डाउनलोड, ए नाम के वॉलपेपर डाउनलोड इत्यादि. यानि आप wallpaper par name वाइज बनाकर download कर सकते है।
Apne Name wala wallpaper download kare?
अपने नाम का Alphabet Letter वाला HD Wallpaper फ़ोन में लगाने के लिए, सबसे पहले आपको एक एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। ताकि आप Apne Name का Letter Wallpaper बनाकर Download कर सको और उस App का नाम है- Alphabet Letter HD Wallpapers.
आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से या फिर नीचे दिए गए Download Button पर Click करके, अपने फ़ोन में Install कर सकते है।
इस एप के अलावा Letters Wallpapers download करने के लिए, एक और भी अच्छा एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिस एप का नाम Letters Wallpapers है। जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर Click करके Download कर सकते है।
अपने नाम वाला वॉलपेपर बनाने के लिए, यह भी एक बेस्ट एप है। इस एप में आप अपना पूरा नाम लिखकर, कोई भी image आसानी से बना सकते हैं। साथ ही आप उस इमेज को किसी को सेंड भी कर सकते हैं या फिर अपने फ़ोन का वॉलपेपर भी बना सकते हैं।
फोटो पर अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये?
अगर आप यह चाहते है की, अपने नाम का सुन्दर फोटो बनाकर उसे वॉलपेपर सेट करे। तो Name on Photo – Name Fonts app आपके लिए एक बेस्ट विकल्प है। इस एप में HD फोटो डिज़ाइन किया हुआ है। जिस पर आप अपना नाम लिखकर, उसे फोन का वॉलपेपर बना सकते है। चाहे आपका नाम A से लेकर Z तक कोई भी हो।
इसके अलावा इस एप में अलग अलग 30 फॉण्ट डिज़ाइन है। जो आपके नाम वॉलपेपर को काफी अच्छा बनाने में सछम है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 की बेहतरीन रेटिंग मिली हुई है। जिसे आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
अपने नाम का स्टाइलिस्ट 3D Live Wallpaper कैसे बनाये? (create 3d name wallpaper)
आप अपने नाम का या फिर चाहे किसी का भी नाम 3D एनीमेशन के साथ 3D My Name Live Wallpaper के द्वारा बना सकते है। इस एप में आप किसी भी लेटर को अपने मनचाहे अनुसार font & color में create कर सकते है। इस एप की सबसे बेहतरीन फीचर यह है की, इसमें आप अलग-अलग तरह का एनीमेशन सेट कर सकते हो।
इस एप को प्ले स्टोर पर 4.4 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। अपने नाम का 3D live wallpaper बनाने के लिए, आप इस एप को बिलकुल free में डाउनलोड कर सकते हो।
Apne naam ka स्टाइलिस्ट 3D Live Wallpaper बनाने के लिए, सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से 3D My Name Live Wallpaper नाम का एक एंड्राइड एप डाउनलोड करके, अपने फ़ोन में install करना होगा। आप चाहे तो उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस एप को डाउनलोड कर सकते है।
एप इनस्टॉल हो जाने के बाद जब आप इसे ओपन करेगे। तो इस एप में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमे से आपको एडिट वाले ऑप्शन पर जाना है।
एडिट में जाने के बाद, आपको अपना नाम डालना है और OK पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद देखेगे की आपके नाम का 3D Live Wallpaper बन चूका है। इसे अपने मोबाइल पर सेट करने के लिए, आप थ्री डॉट आइकॉन पर क्लिक करे और Set Live Wallpaper आप्शन को सेलेक्ट कर ले। ज्यादा जानकारी के लिए आप इनका विडियो भी देख सकते है।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने नाम का 3D लाइव वॉलपेपर बनाकर उसे अपने स्मार्टफ़ोन पर सेट कर सकते हैं। लेकिन आप चाहे तो online भी 3D एनीमेशन के साथ अपने नाम वाला wallapaper बना सकते है।
Online Apne Naam wala 3D Wallpaper Download कैसे करे और बनाए?
अगर आपको ऊपर बताये गये Apps का Wallpaper पसंद नहीं आ रहा हैं। तो आप Online 3D Name Wallpaper के वेबसाइट पर जाकर भी अपने लिए, सुंदर सुंदर वॉलपेपर बना सकते है। इस साईट पर आपको एक से बढकर नाम वाला वॉलपेपर मिल जयेगा।
इस वेबसाइट पर आने के बाद, आपको यहाँ एक Search का बटन मिलेगा। जिसमे आपको अपना नाम लिखकर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आप देखेगे की आपके नाम से कई सारे वॉलपेपर आपके सामने आ जायेगे।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप 3D Name Wallpaper Maker की Website पर जाएँ।
स्टेप 2 : अब आप Search Box के अन्दर अपना नाम इंटर कीजिए।
स्टेप 3 : फिर Make 3D पर क्लिक कीजिए। यहाँ आपको बहुत सारे आपके Name Wala Wallpaper मिल जायेगे। अब आपको इनमे से जो भी पसंद आये। उसे आप Download कर लीजिए।
इस तरह आप आसानी से अपने फ़ोन के लिए, वॉलपेपर बना सकते हैं। तो आपने यहां ऐप और ऑनलाइन वेबसाइट दोनों ही तरह से 3D नाम वाला वॉलपेपर बनाना सिख लिया है। वैसे आपको इन दोनों यानि ऐप और ऑनलाइन में से कौन सा तरीका ज्यादा पसंद आया। हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताए।
निष्कर्ष (Conclusion)
उम्मीद करते है अब आपको पता चल गया होगा की, Apne Name Wala Wallpaper Kaise Banaye? आपको बस अपने Android Phone में इन Apps को Download करना होता है। उसके बाद ये एप्स ही आपको A से Z तक नाम वाले वॉलपेपर बना देगे। वैसे अगर आपके पास Your Name wallpaper से सबंधित कोई भी सवाल है। तो आप हमें निचे कमेंट जरुर करें।
अगर आपको हमारा यह लेख, Apne Name wala wallpaper download Kaise Kare (अपने नाम वाला वॉलपेपर डाउनलोड करे कैसे) पसंद आया हो। तो आप सभी पाठकों से मेरी गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों का साथ जरुर Share करें।
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: