kisi ko jane bina Whatsapp Status kaise dekhe 2024 : दुनिया का सबसे popular instant messaging एप, Whatsapp के स्टेटस (Status) फीचर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेगे कि, बिना सामने वाले को पता चले आप उनका Whatsapp Status कैसे चेक कर सकते है।
आमतौर पर जब भी आप किसी का Whatsapp Status देखते हैं। तो सामने वाले को यह पता चल जाता है कि, किस-किस ने उसका Whatsapp Status देखा है। ऐसे में हम आपको Whatsapp Status से जुड़ा एक ऐसा टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप बिना किसी के जानें उनका Whatsapp Status चेक कर सकते है।
पिछले पोस्ट में मैंने आपको बताया था की, किसी दूसरे को पता चले बिना WhatsApp मैसेज कैसे पढ़ें? दरासल Whatsapp के प्राइवेसी फीचर में दिए गए Read Receipts टिक को हटा देने के बाद, आपके चैट पर ब्लू टिक नहीं दिखता है। जिसके कारण आपके फ्रेंड्स जो मैसेज आपको भेजते हैं। उन्हें भी यह नहीं पता चलता हैं की, आपने उनका मैसेज पढ़ा या नहीं।
आपको बता दे की इसी फीचर को इनेबल करने के बाद, जब आप अपने कॉन्टैक्ट के किसी भी यूजर्स का स्टेटस देखेगे। तो वे यह नहीं जान पाएंगे की आपने उनका व्हाट्सएप स्टेटस देखा है। तो चलये जान लेते है की, kisi ko jane bina Whatsapp Status kaise dekhe?
Kisi ko jane bina Whatsapp Status kaise dekhe? 2024
स्टेप 1 – किसी को जानें बिना Whatsapp Status देखने के लिए, सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Whatsapp ऐप ओपन कर लीजीए।
स्टेप 2 – अब Whatsapp के होम स्क्रीन पर ऊपर दाहिने तरफ दिए गए, तीन डॉट्स लाइन पर टैप करें।
स्टेप 3 – थ्री डॉट्स लाइन पर टैप करते ही, आपके पास कई सारे ऑप्शन्स आ जायेगे। आप उन ऑप्शन्स में से Settings पर टैप करें।
स्टेप 4 – Settings पर टैप करते ही, आपको एक बार फिर से कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देगे। आप उन ऑप्शन्स में से सबसे ऊपर वाला आप्शन Account पर टैप करें।
स्टेप 5 – Account पर टैप करते ही, फिर से कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। आप उन विकल्पों में से सबसे ऊपर वाले विकल्प Privacy (प्राइवेसी) पर टैप करें।
स्टेप 6 – Privacy पर टैप करते ही, आपके सामने एक दूसरी विंडो ओपन हो जायेगा। यहां नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर, आपको Read receipts (रीड रिसिपेंट्स) का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
यहाँ आप इस रीड रिसिपेंट्स आप्शन को अनचेक कर दें। अनचेक करते ही, जब आप किसी का वॉट्सऐप स्टेटस चेक करगे। तो उस व्यक्ति यह पता नहीं चलेगा की, आपने उनका स्टेटस चेक किया है।
दरासल इसे अनचेक करते ही, प्राइवेसी इनेबल हो जाएगा और आपको ब्लू टिक नहीं दिखेगा। और न ही आपके कन्वर्शेसन में किसी भी रिसिपेंट्स को ब्लू टिक दिखेगा।
Conclusion
आज के इस पोस्ट में आपने जाना, Kisi ko jane bina Whatsapp Status kaise dekhe? उम्मीद करते है की, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। Bina Seen Kiye Whatsapp Status Kaise Dekhe, की जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये।
आप Kisi ko jane bina Whatsapp Status kaise dekhe? की जानकारी अपने दोस्तों को जरुर बताए। साथ ही यह पोस्ट Bina Seen Kiye Whatsapp Status Kaise Dekhe 2024 सोशल मीडिया पर भी शेयर ज़रुर करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। साथ ही अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल है। तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
Raaz says
Hide stuts kaise dekhe kisi dusre ka