contact number ka backup kaise le : काफी लोगों को आपने यह कहते हुवे सुना होगा की, “मेरे सारे कॉन्टेक्ट्स खो गए है”. ऐसे में आप यह कभी नहीं चाहेगे की, आपके साथ भी कुछ ऐसा हो। इसलिए आपको अपने कॉन्टेक्ट्स का बैकअप बनाकर रखना होगा।
जैसा की हर कोई जानता है। कभी भी किसी का फोन क्रैश या खो सकता है। ऐसी स्थिति में फ़ोन के साथ आपका वर्षो से सजोया हुवा डाटा भी चला जाता है। जिसके कारण आपको काफी परेसनियों का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसे में अगर आप अपना कॉन्टेक्ट नंबर हमेसा अपने पास सुरछित रखना चाहते है। तो इसका मात्र एक ही तरीका है की, आपको अपने सारे कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप बनाकर आपने पास save करके रखना होगा। तो चलिए जान लेते है, contact number ka backup kaise le? स्मार्टफोन पर कॉन्टेक्ट का बैकअप बनाने का तरीका क्या है।
Contact number ka backup kaise le?
इस पोस्ट में हमलोग स्मार्टफोन पर कॉन्टेक्ट का बैकअप लेने का सबसे बेस्ट तरीका जानने वाले है। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन के कांटेक्ट का बैकअप बना सकते है। चलिए जानते है, Contact Backup Kaise Kare?
एंड्राइड फ़ोन पर Contact Backup कैसे करे?
अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन का इस्तमाल करते है। तो आप निचे बताये गए स्टेप्स की मदद से अपने कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप बना सकते हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले आप फ़ोन की Settings में जाएं और Accounts पर टैप करे।
स्टेप 2 – Accounts में आने के बाद, आप Google पर टैप करे।
स्टेप 3 – अब यहाँ आप अपने जीमेल अकाउंट नेम के निचे, यह देखकर सुनिश्चित करें की कॉन्टेक्ट्स के सामने चेक मार्क है या नहीं। अगर नहीं है, तो आप चेक मार्क लगा दे।
ऐसा करते ही, आपके सारे कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप निरंतर आपके गूगल अकाउंट पर होने लगेगा।
लेकिन अगर आपके फोन में इंटनरेट कनेक्शन नहीं है। तो आप निचे बताए गए दुसरे प्रोसेस को फॉलो करें।
स्टेप 1 – सबसे पहले फ़ोन में Contacts को ओपन करें।
स्टेप 2 – अब टॉप में दायीं तरफ दिख रहे, तीन डॉट्स पर टैप करें।
स्टेप 3 – यहाँ Import/export को चुनें।
स्टेप 4 – फिर Export to storage पर टैप करें।
स्टेप 5 – अब आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन हो जाएगी। यहाँ आपको यह बताया जा रहा है की, आपके सारे Contacts कहां export हो रहे है। ध्यान से देखने के बाद, आप ओके की बटन पर टैप कर दे।
स्टेप 6 – अपने फोन में अब आप फाइल मैनेजर एप्प को ओपन करे। अगर आपके फोन में यह एप मौजूद नहीं है। तो आप ES File Explorer एप डाउनलोड कर ले।
स्टेप 7 – फाइल मैनेजर एप ओपन होने के बाद, आप उस फोल्डर में जाये। जहां आपके सारे Contacts Number Export होकर स्टोर हुवे हैं। अगर आप उस फोल्डर को नहीं खोज पा रहे है। तो आप vcf लिखकर सर्च करें। ऐसा करते ही Contacts फाइल आपको दिख जाएगे।
इन Contacts फाइलों को आप कही सुरक्षित जगह कॉपी करके रख दे। ताकि भविष्य में जरुरत पड़ने पर आप इन कॉन्टेक्ट्स का इस्तमाल दुबारा कर सके।
iPhone पर कॉन्टेक्ट्स बैकअप कैसे करे?
आप अपने iPhone के Contacts को iCloud या फिर iTunes के द्वारा अपने कंप्यूटर पर बैकअप बनाकर रख सकते हैं। iCloud पर backup रखने का तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके फ़ोन में बस इंटरनेट कनेक्शन होना चहिए।
स्टेप 1 – सबसे पहले आप फ़ोन की setting में जाएं और iCloud को चुनें।
स्टेप 2 – यहाँ Contacts के बगल में बना स्विच, Green पोजीशन में होना चाहिए।
आप सिर्फ़ इस एक स्टेप की मदद से ही, अपने Contacts का सारा backup निरंतर iCloud पर कर सकते हैं। जरुरत पड़ने पर जब भी आप अपने iCloud अकाउंट पर signin करेगे। तो आपको आपका सारा Contact Number वापस मिल जाएगा।
लेकिन अगर आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। तो आपको iTunes की मदद से अपने सारे Contacts का backup बनाना होगा।
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने कंम्प्यूटर में iTunes का लेटेस्ट वर्जन download करके इंस्टॉल करें।
स्टेप 2 – फिर अपने iPhone को USB केबल के द्वारा computer से कनेक्ट करे।
स्टेप 3 – अब iTunes लॉन्च करें।
स्टेप 4 – फिर Menu बार के नीचे बायीं तरफ टॉप में बने iPhone icon को टैप करें।
स्टेप 5 – उसके बाद बायीं तरफ दिख रहे, साइडबार पर इंफो पर टैप करें।
स्टेप 6 – यहाँ सिंक contacts को चेक कर दें।
स्टेप 7 – इसके बाद ड्रॉप डाउन menu में जाकर, उन services को चुन सकते हैं। जिसमें आप अपने contacts को सिंक कर सकते हैं। Windows पर हमें Outlook या Windows Contacts के साथ सिंक करने का आप्शन मिलता है।
स्टेप 8 – Windows कॉन्टेक्ट्स को चुनने के बाद, पॉप-अप में स्विच पर क्लिक करें। जिसके बाद backup की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी।
इस तरह आप अपने iPhone के सारे contacts को आपके पर्सनल कंम्प्यूटर पर बैकअप बना सकते है। आपको बता दे की, Windows Contacts फीचर Windows 7 पर मौजूद नहीं है। लेकिन आप इसे Windows Live Essentials के द्वारा आसानी से install कर सकते हैं।
BlackBerry 10 पर Contact Backup kaise kare?
स्टेप 1 – सबसे पहले फ़ोन की setting में जाएं और अकाउंट को चुनें।
स्टेप 2 – अब मोबाइल स्क्रीन के बॉटम में दिख रहे, Add Account पर टैप करें।
स्टेप 3 – फिर e-मेल, कैलेंडर और Contacts पर टैप करें।
स्टेप 4 – अपना gmail id डालें और Next पर टैप करें।
स्टेप 5 – अब अपना password डालें और sign in पर टैप करें।
स्टेप 6 – ऐसा करते ही आपका अकाउंट सेटअप हो जाएगा। अब आप यह सुनिश्चित करले की, Sync Contacts ऑन है या नहीं। अगर नहीं है तो ऑन कर दे।
अब आपके BlackBerry 10 में मौजूद सारे Contacts का backup google account में हो जाएगा।
Windows Phone पर Contact Backup
Windows Phone पर अपने सारे Contact नंबर का Backup लेने के लिए, आपको बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। क्यों की जब आप अपने फोन को पहली बार setup करते हैं। तो उसी समय आपको Microsoft Account का इस्तेमाल करके sign in करना होता है। जिसके कारण आपके सारे Contact नंबर का backup अपने आप ही Microsoft अकाउंट में होने लगता हैं।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन के सारे कॉन्टेक्ट्स का बैकअप बनाकर रख सकते है। ऐसा कर लेने के बाद, आपको कॉन्टेक्ट्स खो जाने का डर भी नहीं सताएगा।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की, contact number ka backup kaise le? लेकिन फिर भी आपको अपने contact number ka backup lene में कोई परेशानी आती है। तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख contact number ka backup kaise le? पसंद आया हो। तो आप यह लेख स्मार्टफोन कॉन्टेक्ट्स का बैकअप कैसे बनाएं? को social media पर शेयर जरुर करे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: