एक समय हुआ करता था। जब Traffic Rules का उल्लंघन होने की वजह से चालान भरने के लिए RTO ऑफिस या कोर्ट के कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन आज technology का जमाना हैं। आज आप घर बैठे ही अपने गाड़ी का चालान चेक कर सकते हैं और चालान का भुगतान भी कर सकते हैं। इस पोस्ट में आप यही सीखने वाले है की gadi ka chalan kaise dekhe? gadi ka chalan kaise bhare?
परिवहन मंत्रालय ने ऑनलाइन E-Challan Status चेक करने और जमा करने के लिए एक पोर्टल शुरु की हैं। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन ई-चालान देखने के साथ साथ payment भी कर सकते हैं।
आज के Traffic Rules इतने सख्त हो गए हैं की आप Traffic नियमों का उल्लंघन करके बच नहीं सकते हैं। जिसके कारण कभी कभी हमें पता भी नहीं चलता है की हमारे गाड़ी का चालान कट गया हैं।
आपका चालान कटा है या नहीं। कहीं गलत चालान तो नहीं कट गया हैं। इन सारी चीजों का पता आप घर बैठे ही लगा सकते हैं। तो चलिए सिख लेते है की gadi ka chalan kaise dekhe? gadi ka chalan kaise bhare?
Gadi ka chalan kaise dekhe online?
परिवहन मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से आप ऑनलाइन अपने गाड़ी का ई-चालान देख सकते हैं। गाड़ी का ई-चालान आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर ही देख सकते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप echallan.parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाए। फिर आप वेबसाइट पर दिख रहे Check Online Services>> Check Challan Status के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : अब आपके सामने एक new window open हो गयी होगी। यहाँ आपको बताया जा रहा है की आप तीन तरह से अपने Challan का Details पता कर सकते हैं। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं।
- Challan Number
- Vehicle Number
- DL Number
स्टेप 3 : यहाँ हम लोग Vehicle Number से गाड़ी का e-Challan देखना सीखेंगे। Vehicle Number के विकल्प पर क्लिक करें। फिर अपने गाड़ी का नंबर और Chassis Number या Engine Number डाले। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Get Detail के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : Get Detail के बटन पर क्लिक करते ही आप जान जाएंगे की आपके गाड़ी का कोई Challan कटा है या नहीं।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने गाड़ी का Challan देख सकते हैं। आपको यहाँ से पता चल जाएगा की आपके गाड़ी का चालान कब कटा हैं। कितने amount का कटा हैं और किस चीज़ के लिए कटा हैं। चलिए अब सिख लेते है की गाड़ी का चालान कैसे भरे?
गाड़ी के चालान का Payment कैसे करे?
यदि आपको इस वेबसाइट पर आपके गाड़ी का चालान दिख रहा हैं। तो आप उस चालान का Payment यही से Online कर सकते हैं।
स्टेप 1 : Payment करने के लिए आपको Challan के आगे दिख रहे विकल्प ‘Pay Now’ के बटन पर क्लिक करना हैं। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं।
स्टेप 2 : अब आपको OTP की मदद से अपने Mobile Number को Verify करना हैं। उसके बाद आप संबंधित राज्य के echallan payment website पर आ जाएंगे। अब आपको Next के बटन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 3 : अब आपके सामने payment confirmation का page open हो जाएगा। आप Proceed पर क्लिक करके अपने मनचाहे payment gateway को चुनकर पैसों का भुगतान कर दीजिए। मतलब debit card, credit card या net banking mode से payment कर सकते हैं।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से gadi ka chalan online payment कर सकते हैं। यदि आपको e-Challan check करने या payment करने में कोई समस्या आती हैं। तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं।
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की ऑनलाइन ई-चालान कैसे चेक करें और ई-चालान का भुगतान कैसे करें?
यदि आपको यह लेख gadi ka chalan kaise dekhe? gadi ka chalan kaise bhare? पसंद आयी हो। तो आप E-Challan Status और Payment के संबंध इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: