यदि आप video की mb size कम करने का तरीका जानना चाहते हैं। तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके हैं। क्यों की इस लेख में हम लोग सीखेंगे की video ki mb size kaise kam kare? Video Ko Compress Kaise Kare?
आज HD Video का जमाना हैं। जितने भी स्मार्टफ़ोन आज कल मार्केट में आ रहे हैं। उनसे HD Quality के Video ही record होते हैं। HD Quality होने के कारण Video की Size काफी ज्यादा हो जाती हैं। ऐसे में उन videos को कही शेयर करने या फिर upload करने में काफी समय और data खर्च हो जाता हैं।
आप खुद सोचकर देखिए यदि आपको Video Quality भी अच्छा मिले और size भी कम हो जाए। तो कितना मजा आ जाएगा। विडियो की साइज़ ज्यादा होने की वजह से आपका Data तो कम खर्च होगा ही साथ ही आपका video भी बहुत जल्दी send हो जाएगा।
तो देर किस बात की चलिए सिख लेते है की video ki mb size kaise kam kare? Video Ko Compress Kaise Kare?
Video ki mb size kaise kam kare?
इन्टरनेट पर कई ऐसे software और apps उपलब्ध हैं। जिनकी मदद से आप video ki mb size kam kar sakte hai. लेकिन इस पोस्ट में हम लोग सिर्फ उन्हीं software और apps के बारे में जानेंगे। जो लोगों के बीच काफी पोपुलर हैं।
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से video की mb size कम करना चाहते हैं। तो HandBrake नाम का एक बहुत ही पोपुलर Software हैं। आपको इस software का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह सॉफ्टवेर youtubers के बीच काफी प्रचलित हैं।
लेकिन आप अगर एंड्राइड apps की मदद से video ki mb size kam karna chahte hai. तो चलिए आपको google play store पर उपलब्ध कुछ प्रचलित apps का नाम बता देते हैं।
Video Compressor Panda: Resize & Compress Video
Video ki mb size kam karne यानी Video Compress करने के लिए Video Compressor Panda एक बहुत ही बेहतरीन एप हैं। 55MB के इस एप को google play store पर 4.7 की शानदार रेटिंग मिली हुई हैं।
इस एप को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 5 million से भी ज्यादा डाउनलोड इस बात का जीता जागत साबुत हैं। Video Ko Compress करने के लिए आप भी इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Video की MB Size कम करने का तरीका
सबसे पहले Video Compressor Panda एप को आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन करें। एप ओपन होते ही आपके फ़ोन के मौजूद जितने भी Video हैं। वह एप के होमपेज पर दिखने लगेगे।
स्टेप 1 : आप जिस भी Video को Compress यानी Video Ka Size Kam करना चाहते हैं। उस विडियो को सेलेक्ट करें।
स्टेप 2 : अब आपको Size (साइज़) select करना हैं। यानी आप जिस type का Video क्वालिटी रखना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करें।
स्टेप 3 : Size सेलेक्ट करते ही आपका video Compress होना start हो जाएगा।
स्टेप 4 : Compress हो जाने के बाद आप उस कंप्रेस्ड विडियो को अपने फ़ोन गैलरी में Save कर सकते हैं।
जैसा की आप उपर के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे होगे की 118MB की विडियो मात्र 10MB में कंप्रेस्ड हो चुकी हैं। इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से इस एप की मदद से अपने फ़ोन में मौजूद किसी भी Video को Compress करके उसका Size कम कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Video Compress App की मदद से भी Video की Size कम कर सकते हैं। यह एप भी काफी बेहतरीन और लोकप्रिय हैं।
Video Compress App
विडियो को Compress करने के लिए Video Compress एप भी काफी पोपुलर हैं। Google Play Store पर इस एप को 5 million से भी अधिक download मिले हुए हैं। साथ ही इस App को प्ले स्टोर पर 4.0 की शानदार रेटिंग भी मिली हुई हैं।
Video Compress एप की मदद से भी विडियो की size करने का तरीका बहुत ही सरल हैं। आप चाहे तो आप Video Compress करने के लिए इस एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद करते है की अब आप समझ गए होगे की video ki mb size kaise kam kare? Video Ko Compress Kaise Kare? विडियो की mb size कम करने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपको “video ki mb size kam karne ka tarika” पसंद आया हो। तो आप अपनी प्रश्नता जाहिर करने के लिए इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: