आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे Apps का उपयोग करते हैं। लेकिन जब हमारा फ़ोन चोरी या कहीं गुम हो जाता हैं। तो हमें टेंशन होने लगती हैं। क्यों की हमारे फोन में मौजूद उन payment apps का ग़लत इस्तेमाल हो सकता हैं। इसलिए उन payment apps जैसी की Google Pay, PhonePe aur Paytm account ko block kaise kare? आपको सिख लेना चाहिए।
Netbanking की तुलना में UPI (Unified Payment Interface) से Payment करना काफी सरल हैं। UPI Payment की सरलता के कारण ही आज Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे एप्स हमारे daily life का एक अहम हिस्सा बन गए हैं।
UPI की मदद से पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में बहुत ही सरलता से सेकेंडो में ट्रान्सफर हो जाता हैं। लेकिन हमारा फ़ोन किसी गलत व्यक्ति के हाथों में जाने से फ़ोन में मौजूद upi payment apps के गलत उपयोग होने का ख़तरा भी काफी बढ़ जाता हैं।
आप चाहे किसी भी कारण से Google Pay, PhonePe ya Paytm account ko block करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट की मदद से आप बहुत ही आसानी से इस काम को पूरा कर सकते हैं। तो चलिए सिख लेते है की Google Pay, PhonePe aur Paytm account ko block kaise kare?
Google Pay, PhonePe aur Paytm account ko block kaise kare?
पेमेंट एप्स के दुरुपयोग को रोकने लिए उसे ब्लाक करना जरुरी हैं। ताकि कोई भी इन पेमेंट एप्स के सेवाओं को एक्सेस ना कर सके। Google Pay, PhonePe या Paytm को कैसे ब्लॉक करें? की पूरी जानकारी एक-एक करके आपको स्टेप बाय स्टेप निचे बतायी गई हैं।
How to block Google Pay account in hindi
Google Pay आपके बैंक के एटीएम कार्ड की मदद से डायरेक्ट bank account के साथ connect होता हैं। इस लिए फ़ोन चोरी या गुम होने की स्थिति में Gpay को block कर देना चाहिए। Gpay को block कैसे करें? जानने के लिए नीचे बताए गए process को follow करें।
- सबसे पहले Google Pay user को 18004190157 helpline number पर call करना हैं और अपने पसंद की भाषा का चयन करना हैं।
- किसी प्रतिनिधि से इस मुद्दे पर बात करने के लिए सही विकल्प का चुनाव करें। ताकि वह आपके Gpay Account को block करने में आपकी मदद कर सके।
- इसके अलावा android phone user अपने फ़ोन में मौजूद सारे data को “remote wipe” करके मिटा भी सकते हैं। ताकि कोई भी आपके Google Account या Google Pay app को फोन में एक्सेस ना कर सके।
- इसी काम को iOS user भी “remote wipe” करके फ़ोन में मौजूद data को मिटा सकते हैं।
How to block Phone Pe account in hindi
Phone Pe एप भी आपके बैंक अकाउंट के साथ डायरेक्ट connect होता हैं। इसलिए फ़ोन किसी गलत व्यक्ति के हाथ में पड़ जाने की स्थिति में आपको Phone Pe account को बंद कर देना चाहिए।
- सबसे पहले Phone Pe user को 08068727374 या 02268727374 number पर call करके अपने पसंद की भाषा चुनना हैं।
- अब आपसे पूछा जाएगा की क्या आप अपने Phone Pe Account से जुड़े किसी समस्या की report करना चाहते हैं। तो आप उपयुक्त number दबाएं।
- पंजीकृत number इंटर करते ही आपसे पुष्टि करने के लिए आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा।
- अब आपको sim या device चोरी या गुम होने की report करने का विकल्प दिया जाएगा, आप उसे चुनें।
- इसके बाद आप एक प्रतिनिधि के साथ जुड़ जाएंगे। वह प्रतिनिधि आपसे कुछ सवाल करेगा। जैसे की Phone Pe पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, email id, last payment का amount इत्यादि.
- सारी जानकारी सटीक होने पर वह प्रतिनिधि आपके Phone Pe account को block करने में आपकी सहायता जरूर करेगा।
How to temporarily block Paytm account in hindi
अपने Paytm account को temporarily block करने के लिए भी आपको Paytm के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना हैं। चलिए Paytm को block करने का तरीका सिख लेते हैं।
- सबसे पहले Paytm यूज़र को Paytm Payments Bank के helpline number 01204456456 पर call करना हैं।
- अब आपको खोए हुए phone के लिए विकल्प चुनना हैं।
- उसके बाद आपको अपने खोए हुए phone का number दर्ज करना हैं।
- सभी devices से लॉग आउट करने का विकल्प चुनें।
- अब आप Paytm के website पर जाएं और नीचे की तरफ स्क्रॉल करके 24×7 Help के विकल्प का चयन करें।
- यहाँ आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे। उनमें से आप Report a Fraud का चयन करें।
- अब आप किसी भी ट्रोपिक का चयन करके सबसे नीचे दिए गए Message Us के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने खाते के स्वामित्व का प्रमाण देने के लिए मांगे जा रहे डाक्यूमेंट्स में से किसी एक को upload करना हैं। आप अपने फ़ोन के चोरी या गुम होने के खिलाफ की गई पुलिस शिकायत प्रमाण को भी अपलोड कर सकते हैं।
सारा प्रोसेस पूरा कर देने के बाद के Paytm आपके खाते को ब्लॉक कर देगा। जिसकी पुष्टिकरण आपके फ़ोन पर एक संदेश के रूप में प्राप्त हो जाएगी।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की Google Pay, PhonePe और Paytm खातों को ब्लॉक कैसे करें? यदि आपको अभी भी इन payment apps को block करने में कोई परेशानी आती हैं। तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी Google Pay, PhonePe aur Paytm account ko block kaise kare? पसंद आयी हो। तो आप इस लेख को अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: