आज लगभग सभी Banks अपने खाताधारकों (account holder) को मोबाइल नंबर से अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करते हैं। आज के इस लेख में हम लोग canara bank ka balance kaise check kare? 2024 का तरीका सीखने वाले हैं। केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर SMS की मदद से आप मिनिमम स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन मोबाइल नंबर या मोबाइल App से Account Balance या Mini Statement SMS द्वारा प्राप्त करने के लिए खाताधारकों को अपना मोबाइल नंबर Bank में रजिस्टर कराना अनिवार्य हैं। Bank में Mobile Number Registered होने के बाद ही आप मिस्ड कॉल सेवा या मोबाइल ऐप का लाभ उठा सकते हैं।
वैसे तो खाताधारक अपने खाते में जमा राशी को बैंक या एटीएम में जाकर भी जान सकते हैं। लेकिन missed call या mobile app सेवा घर बैठे canara bank का balance check करने का बहुत ही बेहतरीन और आसान तरीका हैं।
Canara Bank का Balance Check करने के लिए आपको बस अपने Registered Mobile Number से Missed Call देना होता हैं। उसके बाद SMS द्वारा आपको आपके खाते में जमा राशी का जानकारी मैसेज के रूप में प्राप्त हो जाती हैं। तो चलिए जान लेते है की canara bank ka balance kaise check karen? केनरा बैंक बैलेंस नंबर क्या हैं?
Canara Bank ka Balance kaise check kare? 2024
जैसा की मैंने आपको उपर बताया Miss Call की मदद से Canara Bank ka Balance check करने के लिए यह बहुत जरूरी है की आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर हो।
यदि आपका मोबाइल नंबर Bank में रजिस्टर नहीं हैं। तो सबसे पहले आप अपने केनरा बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा ले। इसके अलावा आप चाहे तो CANMOBILE मोबाइल ऐप की मदद से भी अपना मोबाइल नंबर Canara Bank में Register कर सकते हैं। मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- केनरा बैंक का बैलेंस जानने के लिए 9015483483 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
- टोल फ्री नंबर पर call करने के कुछ देर बाद ही Call ऑटोमेटिकली डिसकनेक्ट हो जाएगा।
- कॉल कटने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। जिसमें आपके केनरा बैंक अकाउंट का Balance दिया रहेगा।
केनरा बैंक का Mini Statement कैसे प्राप्त करें?
अपने Canara Bank Account का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप नाचे दिए गए किसी भी एक Toll Free Number पर कॉल कर सकते हैं।
- 09015734734 (English)
- 09015613613 (हिंदी)
फ़ोन करने के कुछ देर बाद ही Call खुद से कट जाएगी। उसके बाद केनरा बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। जिसमें आपके अकाउंट के पिछले 5 ट्रांजेक्शन की जानकारी दी रहेगी।
ध्यान रखे यदि Canara बैंक में आपका एक से ज़्यादा अकाउंट हैं। तो एक बार में आपको एक ही अकाउंट का Mini Statement प्राप्त होगा।
Canara bank balance check sms से कैसे करें?
SMS की मदद से भी Canara बैंक का Balance Check करने का तरीका बहुत ही सरल हैं। अपने केनरा बैंक अकाउंट का balance प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले मैसेज बॉक्स में BAL(फिर अपने अकाउंट नंबर का लास्ट 4 अंक) लिखकर 09289292892 पर send कर देना हैं।
मैसेज सेंड होने के बाद जवाब में आपके पास एक मैसेज आएगा। जिसमें आपके खाते में जमा राशी की जानकारी मिल जाएगी। इस तरह आप Canara bank balance check sms की मदद से भी कर सकते हैं।
अब आपने अच्छे से जान लिया है की canara bank ka balance kaise check kare? इस लेख में आपने miss call और sms दोनों की मदद से ही canara bank me balance kaise check kare का तरीका जान लिया हैं।
यदि आपको यह जानकारी canara bank ka balance kaise check kare? पसंद आयी हो। तो आप इस लेख को दूसरे लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: