अपना खुद का business हो। ऐसा सपना हम और आप जैसे साधारण परिवार के लोग जरूर देखते हैं। लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से हम कोई business start ही नहीं कर पाते है। यदि आपके पास भी बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है। तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं। आज के इस लेख में आप axis bank se business loan kaise le? की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
Axis Bank से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा भाग दौड़ नहीं करनी हैं। आप बहुत ही आसानी से Axis Bank Se Business Loan Le सकते हैं। लेकिन इसके लिए Axis Bank se Loan lene ki jankari आपको अच्छे से होनी चाहिए।
लोन लेने से पहले आपको loan पर लगने वाली ब्याज दरों के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। क्यों की लोन पर लगने वाली ब्याज दरें बहुत ही अहम पहलू होती हैं। हम जल्दबाजी में बिना सोचे समझे लोन तो ले लेते हैं। लेकिन ब्याज दर ज्यादा होने की वजह से हम परेशान हो जाते हैं।
तो चलिए जान लेते है की Axis Bank se Business Loan ke liye apply kaise kare? Business Loan पर Axis Bank कितना ब्याज लेता हैं। Business Loan लेने में कितना समय लगता हैं।
Axis Bank से ऑनलाइन Business Loan कैसे ले? 2024
स्टेप 1 : बसे पहले Axis Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2 : अब आप Business Loan के विकल्प को चुने और apply online पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : उसके बाद मांगी जा रही अपनी सारी जानकारी भरे। जैसे की आपका नाम, फ़ोन नंबर, बिज़नेस टर्नओवर इत्यादि.
स्टेप 4 : अब आप सारे दस्तावेजों को upload कर दे।
स्टेप 5 : यदि आप Loan के लिए Eligible होंगे। तो loan amount आपके बैंक खाते में आ जाएगी।
Axis Bank से Business Loan किसे मिल सकता हैं?
- आपकी उम्र 21 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- लोन लेने वाले को Self-Employed होना जरूरी हैं।
- खाते में कम से कम 30 लाख का turnover होना चाहिए।
- आपका न्यूनतम सिविल स्कोर 750 होना चाहिए।
- आपका वर्तमान Business कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।
एक्सिस बैंक से Business Loan कितने रुपए तक मिल सकता हैं?
एक्सिस बैंक आपको 50 हजार से 50 लाख तक का Business Loan देता हैं।
Axis बैंक Business Loan कितने समय के लिए देता हैं?
- Axis बैंक से मिलने वाले बिज़नेस लोन को 1 साल से लेकर 5 साल के अंदर भरना होता हैं।
- Axis Bank के Business Loan पर कितना ब्याज लगता हैं?
- Axis बैंक से मिलने वाली loan amount आपके Business Profile, सिविल स्कोर तथा loan tenure इत्यादि जैसे चीजों को देखकर निर्धारित किया जाता हैं।
Axis Bank से Business Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती हैं?
- Pan Card
- Business Proof
- KYC Documents
- Relevant Financial documents
- Bank account statement of last 6 months
- Dully filled in application form by customer
आप Axis Bank से Business Loan क्यों ले?
- लोन पर कम ब्याज दर लगती हैं।
- एक्सिस बैंक काफी ज्यादा लोन देता हैं।
- ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन ले सकते है।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की axis bank se business loan kaise le? Axis Bank से Business Loan लेने का तरीका क्या हैं? लोन लेने के लिए कौन कोन से दस्तावेज चाहिए? Axis बैंक से बिज़नेस लोन कितना मिलेगा? कितना ब्याज देना होगा इत्यादि।
यदि आपको axis bank se business loan kaise le? की जानकारी पसंद आई हो। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर जरुर शेयर करें। धन्यवाद.
Ashfak says
Aapka samjhane ka tareeka kaafi accha hai