जब भी ख़ुद से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की बात आती हैं. तो हमारे दिमाग में सबसे पहले IRCTC का ही नाम आता हैं. ज्यादातर लोग Train Ticket booking करने के लिए IRCTC App और Website का ही इस्तेमाल करते हैं. क्यों की IRCTC से टिकट बुक करना बहुत ही सरल कार्य हैं. इस लेख में आप confirm tatkal ticket book karne ka tips सीखने वाले हैं.
मोबाइल से घर बैठे टिकट बुक करने की वजह से IRCTC ऐप को लोग काफी पसंद करते हैं. क्यों की लोगों को स्टेशन जाकर अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना पड़ता हैं. अच्छी बात यह है की IRCTC एप से आप तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं. हालांकि, Tatkal Ticket बुक करने के लिए आपको बहुत कम समय मिलता हैं. क्योंकि कुछ ही मिनटों में सारे Tatkal Ticket Book हो जाते हैं.
कम समय होने के कारण ज्यादातर लोग Tatkal Ticket Book करने से चूक जाते हैं. इस समस्या से बचने के लिए IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने अपने Users को Add Passenger की सुविधा दे रखा हैं. ताकि आप पहले से ही Passenger की सारी Details Add करके रख ले. जिससे की टिकट बुक करते समय आपका समय बचे और आपका tatkal ticket confirm बुक हो जाए.
वैसे आपको IRCTC पासवर्ड चेंज या रिसेट कैसे करें? का तरीका सिख लेना चाहिए. चलिए अब Confirm tatkal ticket book karne ka tips यानी IRCTC एप में पहले से ही पैसेंजर डिटेल्स ऐड करने का तरीका सिख लेते हैं. ताकि tatkal ticket book करते समय आपको एक-एक करके Passenger की डिटेल्स ना भरनी पड़े.
IRCTC ऐप में पैसेंजर डिटेल्स ऐड करने का तरीका
IRCTC ऐप में अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों का डिटेल ऐड करके रखना बहुत ही सरल हैं. यहाँ डिटेल का मतलब है पैसेंजर का नेम, ऐज, लिंग, जन्मतिथि, आइडेंटिटी कार्ड, भोजन इत्यादि. यदि आपका IRCTC में अकाउंट नहीँ हैं. तो IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाए? लेख को पढ़ सकते हैं. IRCTC ऐप में पैसेंजर डिटेल्स ऐड करने का तरीका निम्न हैं.
1) आप सबसे पहले अपने Smartphone में IRCTC Rail Connect App ओपन करें और अपना ID और Password डालकर Login करें.
2) होम पेज के नीचे आपको “My Accounts” का विकल्प दिख रहा होगा. आप उस पर क्लिक करें.
3) अब आपके सामने एक new page open हो जाएगा. यहाँ आपको “My Master List” के विकल्प पर क्लिक करना हैं.
4) अब आपको राइट साइड में दिख रहे “Add Passenger” के विकल्प पर क्लिक करना हैं. यहाँ आपको पैसेंजर की डिटेल्स भरनी हैं. जैसे की पैसेंजर का नाम, जन्मतिथि, लिंग, बर्थ इत्यादि.
5) सारी डिटेल भरने के बाद Submit की बटन पर क्लिक कर दें. इस तरह आपका मास्टर लिस्ट बन जाएगा.
नोट: यदि आप किसी पैसेंजर के डिटेल्स को Edit करना चाहते हैं. तो उस पैसेंजर नाम के सामने दिख रहे Edit बटन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं.
इस तरह My Master List में पैसेंजर नाम से एक फोल्डर बन जाएगा. टिकट बुकिंग करते समय आप My Passenger List में जाकर उस पैसेंजर को ऐड कर सकते हैं. फिर पेमेंट करके आसानी से tatkal ticket book कर सकेंगे.
उम्मीद करते है confirm tatkal ticket book karne ka tips आपको ज़रूर पसंद आया होगा. यदि आपको IRCTC एप में पैसेंजर डिटेल्स ऐड करने का तरीका पसंद आया हो. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर ज़रूर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: