IRCTC से Ticket Book करने के लिए यह बहुत ज़रूरी है की आपका IRCTC पर अकाउंट हो. लेकिन उससे भी ज्यादा ज़रूरी है की आप अपने IRCTC का ID और Password याद रखे. यदि आप अपने IRCTC Account का Password भूल गए हैं या बदलना चाहते हैं. तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं. क्यों की इस लेख में आप irctc password change kaise kare? यानी irctc password reset kaise kare? का तरीका सीखने वाले हैं. वह भी मात्र 2 मिनट में.
आरामदायक यात्रा के लिए हमारे दिमाग में सबसे पहले Train से ही यात्रा करने का ख्याल आता हैं. ट्रेन से सफ़र करने का अपना ही एक अलग अनुभव होता हैं. Train से यात्रा करने के लिए IRCTC ने Ticket Book करने की समस्या को ही ख़त्म कर दिया हैं. ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको बस IRCTC पर अकाउंट बनाना होता हैं. आप irctc par account kaise banaye? के इस लेख को पढ़कर आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं.
ईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल जाने की वजह से लोग अपना टिकट ही बुक नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण वे परेशान हो जाते है तथा उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. तो चलिए और देर ना करते हुए सिख लेते है की और irctc password change kaise kare?
IRCTC Password Change kaise kare? 2024
सबसे पहले आपको IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और होम पर दिख रहे LOGIN की बटन पर क्लिक करके अपने IRCTC अकाउंट का लॉग इन ID डालना हैं.
फिर Password Reset करने के लिए “Forgot Password” के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं.
अब आप जिस Email id के साथ IRCTC पर रजिस्टर्ड कर रखा है, उसे डालें और फिर User ID के साथ अपना जन्म तिथि तथा Captcha Code डालकर सबमिट कर दे.
IRCTC अब आपके Register Email Address पर एक लिंक भेजेगा. जिसकी मदद से आप अपना Password Recover कर सकते हैं.
आपको बस ईआरसीटीसी की तरफ से प्राप्त ईमेल को ओपन करना है और ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर देना हैं. लिंक पर क्लिक करते ही नया पासवर्ड बनाने का पेज ओपन हो जाएगा. यहाँ आप अपने अकाउंट के लिए नया पासवर्ड डाले और याद कर ले. ताकि आप जब भी चाहें इस ईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉगिन करके टिकेट बुक कर सकें.
IRCTC से मिलने वाली अन्य सुविधाएँ
IRCTC की मदद से आप ट्रेन बुकिंग करने के अलावा फ्लाइट्स की भी बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप होटल बुकिंग के साथ-साथ बस बुकिंग, ई-केटरिंग, हॉलीडे पैकेज इत्यादि जैसे कई अन्य सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की IRCTC Password Change kaise kare? यदि आपको अभी भी अपने ईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड बदले में कोई समस्या आ रही हैं. तो आप नीचे comment कर सकते हैं. यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो. तो इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करना ना भूले. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: