मोबाइल रिचार्ज महँगा होने के कारण लोग नया सिम खरीदना ज्यादा पसंद करने लगे हैं. लेकिन बार-बार नंबर बदले के कारण लोग अपना मोबाइल नंबर याद नहीं रख पाते हैं. ऐसे में यदि आपसे कोई आपका नंबर पूछता हैं. तो आप अपना नंबर नहीं बता पाते हैं. लेकिन अब आप निराश ना हो. क्यों की इस लेख में आप idea ka number kaise nikale? सीख जाएंगे. आईडिया VI सिम का नंबर निकालने का तरीका आप जान जाएंगे.
चाहे किसी भी कारण से आप अपने आईडिया सिम का नंबर क्यों न निकालना चाहते हो. यह लेख आपको चंद सेकंड में आईडिया सिम का नंबर निकालने का तरीका सिखाएगा. आपको बता दे की आप तीन तरीकों से अपने आईडिया VI सिम का नंबर निकाल सकते हैं.
1995 में गुजरात से Idea कंपनी का शुरुआत हुई. कुमार मंगलम बिरला आईडिया कंपनी के मालिक हैं. लेकिन 2018 में आईडिया कंपनी का वोडाफ़ोन के साथ विलय हो गया हैं. अब इन दोनों कंपनियों को VI के नाम से जाना जाता हैं. चलिए idea ka number kaise nikale? आईडिया VI सिम का नंबर निकालने का तरीका क्या हैं? सिख लेते हैं.
Idea ka number kaise nikale? आईडिया VI सिम का नंबर निकालना सीखे
आईडिया सिम का नंबर निकालना बहुत ही सरल हैं. आप अपने Idea sim ka number तीन तरह से निकाल सकते हैं. पहला USSD कोड की मदद से दूसरा VI APP की मदद से और तीसरा Customer Care में कॉल करके आप अपने आईडिया सिम का नंबर पता कर सकते हैं.
USSD कोड से Idea ka number kaise nikale?
USSD कोड से Idea sim ka number निकालना चंद सेकंड का काम हैं. आईडिया सिम का नंबर निकालने का यह सबसे बेहतरीन तरीका हैं. USSD कोड को फ़ोन में डायल करते ही आपके आईडिया सिम का नंबर आपके सामने आ जाएगी. Idea Sim का नंबर पता करने के लिए आप निम्न USSD Code को अपने फ़ोन में डायल करें.
- *199#
- *147#
- *131#
- *789#
- *147*8*2#
- *125*9#
Vi APP की मदद से नंबर निकाले
यदि आपके फ़ोन में आईडिया का ऑफिसियल एप्लीकेशन Vi App इनस्टॉल हैं. तो आप बहुत ही आसानी अपने आईडिया सिम का नंबर जान सकते हैं. Vi App से आप मोबाइल नंबर जानने के साथ-साथ अपने Recharge का Amount, Data Uses, मौजूदा प्लान के समाप्ति की तारीख इत्यादि जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं.
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Vi APP Open करें. एप ओपन होते ही होम पेज पर आपको आपके आईडिया सिम का नंबर दिख जाएगा. इस तरह आप Vi एप की मदद से अपने आईडिया सिम का नंबर जान सकते हैं.
आईडिया Vi Customer Care नंबर पर कॉल करें
यदि आप USSD Code या Vi APP द्वारा अपने आईडिया सिम का नंबर नहीं निकाल पा रहे हैं. तो Vi Customer Care नंबर पर कॉल करके नंबर पता करना बहुत ही सरल और अच्छा तरीका हैं.
सबसे पहले आप आईडिया Vi Customer Care नंबर 199 या 198 पर कॉल करें. अब आप जिस भाषा में बात करना चाहते हैं, उसका चयन करें. फिर ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के विकल्प का चयन करें.
ग्राहक सेवा अधिकारी से कॉल कनेक्ट होते ही आप उनसे अपने आईडिया सिम का नंबर पूछ सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नंबर से जुड़ा कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की idea ka number kaise nikale? आईडिया VI सिम का नंबर निकालने का तरीका क्या हैं? यदि आपको idea sim ka number nikalne ka tarika पसंद आया हो. तो आप इस लेख को social media sites पर share कर सकते हैं. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: