क्या आप अपने मोबाइल नंबर से ऑनलाइन आधार कार्ड निकालना चाहते हैं. तो यकीन मानिए इस लेख की मदद से आप मात्र 2 मिनट में Mobile number se aadhar card kaise nikale? सिख जाएंगे. यदि आपने अपना मोबाइल नंबर aadhar card के साथ लिंक करा रखा हैं. तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
भारत सरकार अपने सभी नागरिकों के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड (Aadhaar Card) देती हैं. इस कार्य को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) करती हैं. UIDAI द्वारा जारी किए गए Aadhaar Card पर एक यूनिक 12-digit का नंबर प्रिंट होता हैं. इसके अलावा आपके Aadhaar कार्ड पर आपका नाम, नंबर, जन्म तिथि, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक डेटा जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल होती हैं.
वैसे जब आप अपना Aadhaar Card बनवाते हैं. तो आपके आधार कार्ड को इंडिया पोस्ट द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाता हैं. लेकिन किसी वजह से आपका आधार कार्ड खो गया हैं. तो आप UIDAI की वेबसाइट से अपना Aadhaar Card Download कर सकते हैं.
आपको बता दे की India Post द्वारा प्राप्त और UIDAI की Website से Download किए गए E-Aadhaar दोनों ही समान रूप से मान्य होते हैं. चलिए अब Mobile number se aadhar card kaise nikale? सिख लेते हैं.
Mobile number se aadhar card kaise nikale? 2024
E-Aadhaar Card आपके नियमित Aadhar Card का Electronic या Virtual रूप हैं. आप किसी भी Verification के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए ऑनलाइन Aadhaar Card Download करने का सबसे सरल तरीका सीख लेते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: फिर My Aadhaar मेनू में Download Aadhaar विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: यहां आपको Aadhaar, एनरोलमेंट ID और वर्चुअल ID के तीन विकल्प मिलेंगे.
स्टेप 4: यदि आपके पास आधार कार्ड का 12 अंकों वाला नंबर हैं. तो आप उस Aadhaar नंबर को दर्ज करें.
स्टेप 5: फिर वेरिफिकेशन के लिए Captcha Code दर्ज करके सेंड OTP के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा, उसे यहाँ दर्ज करें.
स्टेप 7: OTP वेरीफाई होते ही आपके सामने Verify and Download का विकल्प आ जाएगा. आप उस विकल्प पर क्लिक करें.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर द्वारा E-आधार Download कर सकते हैं.
नोट: आपको ध्यान देने वाली बात यह है की आप जो E-Aadhaar Card की PDF फाइल Download करेंगे. वह फाइल Password Protected होती हैं. उस फाइल में आठ अक्षरों का पासवर्ड लगा होता हैं. लेकिन आपको घबड़ाने की कोई ज़रूरत नहीं हैं. क्यों की वह पासवर्ड आपसे ही जुड़ा हुआ हैं. दरअसल आपके आधार का पासवर्ड हैं. आपके आधार कार्ड में प्रिंट आपके नाम का पहला 4 अक्षर, जिसे आपको कैपिटल लैटर में लिखना हैं और उसके बाद फिर आपने जन्म का वर्ष (Year) लिखना हैं.
यदि आपको अपना Aadhaar Number या Enrolment Number याद नहीं हैं. तो आप अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके भी ऑनलाइन E-Aadhaar Download कर सकते हैं. आइए अपने Name और Date of Birth की मदद से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका सीख लेते हैं.
नाम और जन्मतिथि द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1: अपने आधार कार्ड का नंबर पाने के लिए आप सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: फिर My Aadhaar मेनू के Aadhaar Services सेक्शन में दिख रहे Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: यहाँ अपना पूरा नाम और Registered E-Mail ID या Mobile Number डालकर Captcha Code दर्ज करें.
स्टेप 4: सारी जानकारी दर्ज करने के बाद “Send OTP” के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब अपने Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP को दर्ज करके “Verify OTP” के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: OTP वेरीफाई होते ही आपके स्क्रीन पर एक मैसेज लिखा आएगा की आपका Aadhaar Number आपके Registered Mobile Number पर भेज दिया गया हैं.
स्टेप 7: जब आप अपने Aadhaar Card का Number प्राप्त कर लेते हैं. तो उपर बताए गए तरीके से आप अपना E-Aadhaar Card आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की Mobile number se aadhar card kaise nikale? यदि आपके लिए यह जानकारी अपने मोबाइल नंबर से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? लाभकारी रही हो. तो आप इस लेख को Social Media मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: