यदि आप ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं? 2023 में ऑनलाइन का तरीका सिखना चाहते हैं. तो आपको बता दे की यह लेख आपको e shram card kaise banaye? यानी E Shram Card Registration करने का पूरा तरीका सिखाने वाली हैं.
Ministry of Labour and Employment मंत्रालय ने भारत के असंगठित गरीब परिवार के मजदूरों की मदद करने के लिए ई-श्रम योजना की शुरुआत की हैं. गरीब परिवार के लोगों लिए e shram card काफी मायने रखता हैं. क्यों की इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही है छोटे-छोटे मजदूरों को उनके स्किल्स के आधार पर रोजगार देना. लेकिन इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को ई-श्रम कार्ड बनवाना अनिवार्य हैं.
एक तरह से e shram card असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का पहचान पत्र बन गया हैं. इस कार्ड के अंदर एक श्रमिक की व्यक्तिगत जानकारी, उसकी शिक्षा, कौशल और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी दर्ज रहती हैं. ताकि सरकार इस डाटा को देखकर श्रमिकों को सही योजना और रोजगार दे सके.
आपको बता दे की ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार की ओर से और भी कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं. उन सभी लाभों के बारे में भी आप इस लेख में जानने वाले हैं. यदि आप भी इस yojana का लाभ उठाना चाहते हैं. तो चलिए सिख लेते है की e shram card kaise banaye? E Shram Card Registration की पूरी प्रोसेस क्या हैं?
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?
ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको आपका ई श्रमिक कार्ड मिल जाएगा. लेकिन उससे पहले आपको यह जानना जरूरी हैं की रजिस्ट्रेशन कौन-कौन करा सकता हैं.
रजिस्ट्रेशन सिर्फ यही लोग ही कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ई-श्रम योजना के तहत सिर्फ वही लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिनकी ऐज 16 से 59 वर्ष के अंदर हैं. एक बार रजिस्टर पूर्ण होते ही आपको 12 अंको का यूनिक नंबर प्राप्त होगा. जिसकी मदद से आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से जुड़कर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं. आइए अब रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका क्या हैं? सिख लेते हैं.
E Shram Card Registration in hindi
- सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर दिख रहे REGISTER on eShram के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अपने आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- फिर ‘Send OTP’ के button पर क्लिक करें.
- फ़ोन पर आए ओटीपी को दर्ज करते ही E-श्रम का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब फॉर्म में मांगी जा रही अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें.
- सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- फाइनली आपके ई-श्रम का रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जाएगा.
रजिस्ट्रेशन हेतु इन बातों का रखें खास ध्यान
- आपकी Age “16 से 59” वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपके aadhar card के साथ mobile नंबर लिंक होना चाहिए.
- किसी भी Bank में आपका Account होना चाहिए.
- EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होना चाहिए.
ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
ई श्रम कार्ड बनाने के लिए कुछ जरूरी तथा वैकल्पिक डॉक्यूमेंट निम्न हैं.
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- बैंक अकाउंट
- शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित डॉक्यूमेंट (वैकल्पिक)
- व्यवसाय और कौशल से संबंधित डॉक्यूमेंट (वैकल्पिक)
ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के फ़ायदे
इसका योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और सेवाओं में सुधार करना हैं. ई श्रमिक योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने से आपको निम्न लाभ प्राप्त होगे.
रजिस्ट्रेशन के बाद व्यक्ति को Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) के तहत 2 Lakh का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा.
भविष्य में असंगठित श्रमिकों के सभी सोशल सुरक्षा का लाभ डायरेक्ट इस पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे.
राष्ट्रीय महामारी या आपातकालीन जैसी स्थितियों में इस Database का इस्तेमाल कर असंगठित श्रमिकों को आवश्यक सहायता प्रदान किया जा सकता हैं. ई श्रमिक कार्ड के पूरे फायदे जानने के लिए यह लेख पढ़े.
FAQ: ई श्रमिक कार्ड
श्रम कार्ड बनाने में कितना पैसा लगता हैं?
श्रम कार्ड बनाने में एक रुपया भी नहीं लगता हैं. क्यों की इस लेक की मदद से अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन E-Shram Card के लिए Registration कर सकते हैं.
ई-श्रम कार्ड धारक को कितने रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता हैं?
e-shram card धारकों को 2 Lakh रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता हैं.
E श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?
आप उपर्युक्त बताए गए तरीके की मदद से मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से ही E श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं.
श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
श्रमिक कार्ड Download करने के लिए आपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना हैं. फिर साईट पर दिख रहे Update विकल्प को चुनना हैं. उसके बाद अपना UAN नंबर, DOB और Captcha कोड डालकर Generate OTP पर क्लिक कर दे. फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर वेरिफाई करें और अपना श्रमिक कार्ड Download कर ले.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं? E Shram Card Registration करने का तरीका क्या हैं? यदि आपको यह जानकारी e shram card kaise banaye? पसंद आई हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: