भारत में Samsung Mobile Phone इस्तेमाल करने वाले लोगों की कमी नहीं हैं. ऐसे में यदि आप भी सैमसंग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है और उस Samsung Mobile Phone की Warranty चेक करना चाहते हैं. तो आपको बता दे की यह लेख आपको यही सिखाने वाला है की Samsung Mobile Warranty Check Online Kaise Kare?
आप चाहे किसी भी कारण से अपने सैमसंग मोबाइल फोन का वारंटी चेक करने को लेकर परेशान हैं. तो अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं हैं. क्यों की यूजर्स की सहूलियत के लिए सैमसंग कंपनी अपने सपोर्ट पेज पर Warranty से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करा रखी हैं.
यदि आपके पास फ़ोन का ख़रीदा हुआ बिल नहीं हैं. तो भी सैमसंग फोन यूजर्स अपने सैमसंग फ़ोन की वारंटी दो तरीकों से चेक कर सकता हैं. इस लेख में हम उन दोनों तरीकों से Samsung Mobile Warranty Check Kaise Kare? 2024 जानने वाले हैं.
Samsung Mobile Warranty Check Online Kaise Kare? 2024
Samsung Mobile फोन की Warranty आप दो तरीकों से चेक कर सकते हैं.
सैमसंग फ़ोन की Warranty ऑनलाइन चेक की जा सकती हैं. Samsung के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार कोई भी User Samsung कंपनी के प्रोडक्ट्स की वारंटी Online Warranty Checker के मध्यम से जान सकता हैं.
इसके अलावा Samsung कंपनी के प्रोडक्ट्स की वारंटी चेक करने का दूसरा तरीका है की आप Samsung Contact Center से सम्पर्क करके अपने सैमसंग फ़ोन की Warranty जान सकते हैं.
सैमसंग मोबाइल फोन की वॉरंटी ऑनलाइन कैसे चेक करें?
आपको बता दे की सैमसंग फ़ोन की वारंटी स्टेटस (Samsung Warranty Status) ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास डिवाइस (Phone) का IMEI नंबर होना अनिवार्य हैं. चलिए samsung warranty check imei के द्वारा कैसे करे सिख लेते हैं.
आप अपने फ़ोन का IMEI नंबर *#06# फोन में डायल करके जान सकते हैं. आइए अब जान लेते है की Samsung Mobile की वॉरंटी ऑनलाइन कैसे चेक करें?
सबसे पहले आप Samsung के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Warranty Checker पेज को विजिट करें.
यदि आपका पहले से ही Samsung पर अकाउंट बना हुआ हैं. तो आप डायरेक्ट ‘Sign in’ के बटन पर क्लिक करके साइन इन हो जाए. लेकिन आपने यदि अभी तक Samsung की वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं किया है यानी सैमसंग अकाउंट नहीं बनाया हैं. तो ‘Create An Account’ पर क्लिक करके सबसे पहले अकाउंट बना लें और फिर साइन इन कर ले.
Samsung अकाउंट में Sign in हो जाने के बाद आप अपने Samsung Phone के Warranty को ‘माय प्रोडक्ट लिस्ट’ के अंदर देख सकते हैं. यदि आपका फ़ोन यहाँ नहीं दिख रहा हैं. तो आप ‘Register My Product’ के लिंक पर क्लिक करके अपने फ़ोन को रजिस्टर कर ले. रजिस्टर करने के लिए आपको सैमसंग डिवाइस का IMEI Number की आवश्यकता पड़ेगी.
अब आप अपने सैमसंग फ़ोन के नाम के नीचे दिख रहे ‘Warranty Information’ पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप-अप विंडो खुलेगा. जिसमें आपको अपने फ़ोन की वारंटी डिटेल दिख जाएगी.
यदि आप अपने फ़ोन को रिपेयर करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक कराना चाहते हैं. तो आप ‘Request For Support’ या ‘Book An Appointment’ पर क्लिक अपॉइंटमेंट भी बुक करा सकते हैं. इसके अलावा आप यदि अपने Samsung Phone की वारंटी को बढ़ाना चाहते हैं. तो आप ‘रजिस्टर वारंटी पैक’ के लिंक पर क्लिक करके अपने फ़ोन की वारंटी बढ़ा सकते हैं.
फोन की वारंटी Samsung Contact Center से कैसे चेक करें?
आपको बता दे की यदि आप Samsung Contact Center से अपने सैमसंग मोबाइल फ़ोन की वारंटी जानना चाहते हैं. तो आपको उन्हें अपने फोन का IMEI नंबर की जानकारी शेयर करनी होती हैं.
Samsung Smartphone के IMEI Number की जानकारी Phone Box पर भी Print होती हैं. यदि आपके पास फोन का बॉक्स उपलब्ध नहीं हैं. तो आप अपने फ़ोन में *#06# डायल करके भी अपना IMEI नंबर जान सकते हैं.
FAQ: Samsung Mobile Warranty Check
क्या सैमसंग अपने सभी सैमसंग प्रोडक्ट पर वारंटी चेक करने की सुविधा देता हैं?
जी हां, आप लगभग सभी सैमसंग प्रोडक्ट के वारंटी चेक कर सकते है.
क्या वारंटी चेक करने के लिए सैमसंग डिवाइस का ऑनलाइन रजिस्टर करना जरूरी हैं?
जी हां, किसी भी सैमसंग डिवाइस का वारंटी स्टेटस चेक करने के लिए उस सैमसंग डिवाइस का ऑनलाइन रजिस्टर करना जरूरी हैं.
उम्मीद करते है की Samsung Mobile Warranty Check Online Kaise Kare? अब आप अच्छे से समझ गए होगे की samsung warranty check imei के द्वारा कैसे करे? यदि आपको यह जानकारी सैमसंग फोन की वारंटी कैसे चेक करें? पसंद आया हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर अवश्य शेयर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: