यदि आप अपने मोबाइल से 3D Animation Video बनाना चाहते हैं. तो आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आज के इस टेक्नोलॉजीज युग में आप मोबाइल से भी 3D Animation Video बना सकते है. इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे Apps, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर मौजूद हैं. जिनकी मदद से आप 3d एनिमेशन वीडियो बना सकते हैं और उन वीडियोस को YouTube पर अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानने वाले है की मोबाइल से 3D Animation Video kaise banaye? साथ ही आप 3D Animation Video बनाने वाले वेबसाइट और डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर के बारे भी जानने वाले हैं. जिसकी मदद से आप अच्छी क्वालिटी के 3d एमिमेशन वीडियो बना सकते हैं.
Prisma3D App से बनाएं 3D एनिमेशन वीडियो
यदि आप एनिमेशन और मॉडलिंग विडियो बनाना चाहते हैं. तो इस काम को आप प्रिज्मा 3D ऐप के माध्यम से कर सकते है. इस ऐप की मदद से आप 3D Logo, 3D Intro, 3डी मॉडलिंग और वर्चुअल रियलिटी जैसे कंटेंट बना सकते हैं. इसके अलावा 3D नेविगेशन बनाने के लिए आप इस एप के मल्टी-टच फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्रिज्मा 3डी ऐप की विशेषताएं:
- प्रिज्मा 3D ऐप की मदद से आप शेप, लाइट, पेन और कैमरा बना सकते हैं.
- इस एप के साथ टेक्सचर और ग्रुप प्रोजेक्ट अप्लाई कर सकते हैं.
- यह एप कई वस्तुओं को बदलने तथा सेलेक्ट करने की अनुमति प्रदान करता हैं.
- यह एप आपको से 50 अलग-अलग फाइलों जैसे की (.obj, .fbx, .gltf, .stl, .ply इत्यादि) को इंपोर्ट करने की सुविधा देता हैं.
- इस एप में Colour पिकर से रंग बदलने का विकल्प मिल जाता हैं.
- यह एप आपको डिजिटल ड्रॉइंग, 3D वेक्टर ग्राफिक एडिटिंग, 3D sculpting, 3D mesh creator इत्यादि की भी सुविधा प्रदान करता हैं.
मोबाइल से 3D Animation Video बनाने वाली अन्य एप्स
3D Animation Video बनाने के लिए और भी कई प्रकार के बेहतरीन ऐप्स मौजूद हैं.
3D Animation Apps List
- Animation Desk
- Filmora – Video Editor & Maker
- Lightroom Photo & Video Editor
- Animate em!
- Anim8
Flexclip वेबसाइट से 3D Animation वीडियो कैसे बनाएं?
यदि आप वेबसाइट की मदद से 3D Animation वीडियो बनाना चाहते हैं. तो आप Flexclip वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह वेबसाइट मात्र 3 स्टेप में आपको वीडियो बनाकर दे देती हैं. इस वेबसाइट में आपको कई तरह के 3डी एनिमेशन वीडियो टेम्प्लेट मिल जाएंगे. जिन्हें आप फ्री में अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अपनी वीडियो को और ज्यादा attractive बनाने के लिए video में ट्रांजिशन, फिल्टर, टेक्स्ट, ओवरले इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Flexclip वेबसाइट की विशेषताएं:
- इस वेबसाइट का UI और UX design बहुत सरल और सुंदर हैं.
- इस साईट पर आपको हजारों खूबसूरत टेम्पलेट मिल जाएंगे.
- यह साईट आपको Logo, Text, ओवरले, विजेट, इंट्रो/आउटरो इत्यादि की भी सुविधा प्रदान करती हैं. इसके अलावा यह वेबसाइट आपको क्लाउड स्टोरेज, कस्टम फॉन्ट, बैकग्राउंड रिमूवर जैसी सुविधाए भी प्रदान करती हैं.
- यहाँ आपको बिल्ट-इन स्क्रीन/वेबकैम रिकॉर्डर मिल जाता हैं. साथ ही स्टोरीबोर्ड मोड + टाइमलाइन मोड भी आपको इस साईट पर मिल जाएगा.
- वीडियो और म्यूजिक ट्रिमिंग, इफेक्ट्स, इमेज एडजेस्टिंग, वॉयस ओवर, वीडियो एडिटिंग टूल्स, आस्पेक्ट रेशियो बदलने की सुविधा, वॉटरमार्क जोड़ने जैसी कई सुविधाए आपको यहाँ मिल जाएगी.
Flexclip से वीडियो कैसे बनाएं? मात्र 3 स्टेप में
स्टेप 1: Flexclip की वेबसाइट पर जाए और स्टोरीबोर्ड में अपने कंप्यूटर या वेबसाइट की स्टॉक लाइब्रेरी से अपने पसंद की वीडियो या फोटो जोड़ें.
स्टेप 2: उस वीडियो या फोटो को कस्टमाइज्ड करने के लिए उसमें Text, Music और अपनी वॉयसओवर जोड़ें.
स्टेप 3: अब आप अपनी वीडियो को जिस भी रेशियो में डाउनलोड करना चाहते है, उसे डाउनलोड कर ले.
इस तरह आप मात्र 3 स्टेप्स में Flexclip की वेबसाइट से वीडियो बनाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
3D Animation Video बनाने वाली अन्य वेबसाइट्स
3D Animation Video बनाने के लिए इन्टरनेट पर और भी कई बेहतरीन वेबसाइट्स मौजूद हैं. उनके नाम निम्न हैं.
3D Animation Websites
- Go Animate
- Biteable
- Renderforest
- Vectary
- Animiz
Blender Software से 3D Animation Video कैसे बनाएं?
ब्लेंडर एक Open-source 3डी कंप्यूटर ग्राफिक्स एनिमेशन सॉफ्टवेर हैं. जिसका इस्तेमाल कोई भी फ्री में 3D Animation Video बनाने के लिए कर सकता हैं. इस सॉफ्टवेर में बहुत सारे 3डी एनिमेशन टूल मौजूद हैं. जैसे की Texturing, बॉडी सिमुलेशन और स्कल्पटिंग, रिगिंग, कंपोजिंग, वीडियो एडिटिंग, कलरिंग, टेक्सचरिंग और 3डी मॉडलिंग टूल इत्यादि.
ब्लेंडर सॉफ्टवेर को आप एक तरह से ऑल-इन-वन 3D Animation टूल मान सकते हैं. क्यों की इसकी मदद से आप किसी भी तरह का 3डी आर्किटेक्चरल संरचनाओं को डिजाइन कर सकते हैं. यदि आप इस सॉफ्टवेर को सीखना चाहते हैं. तो आप YouTube की मदद से फ्री में सीख सकते हैं.
ब्लेंडर सॉफ्टवेर की विशेषताएं:
- Blender Software आपको विभिन्न प्रकार के 3D ऑब्जेक्ट्स बनाने, एडिट करने, ट्रांसफॉर्म करने, टेक्स्चर करने, शेडिंग करने, लाइटिंग करने इत्यादि का विकल्प प्रदान करता हैं.
- ब्लेंडर सॉफ्टवेर 3D Animation के लिए Auto और Manual ट्रैकिंग दोनों को सपोर्ट करता है.
- आप 3D Surface और पेंट बनाने के लिए ब्रश तथा मास्किंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- ब्लेंडर सॉफ्टवेर GPU और CPU Power का इस्तेमाल करके पावरफुल रेंडरिंग की सुविधा प्रदान करता हैं.
- ब्लेंडर सॉफ्टवेर का इस्तेमाल आप विंडोज, मैक, लिनक्स इत्यादि पर कर सकते हैं.
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या मैं फ्री में 3डी एनिमेशन बना सकता हूं?
जी हां, आप ब्लेंडर सॉफ्टवेर की मदद से मुफ्त में 3डी एनिमेशन विडियो तैयार कर सकते हैं. हालाँकि इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप की आवश्यकता होगी. लेकिन एनिमेशन विडियो बनाने के लिए सबसे जरूरी यह है की आपको एनिमेशन का बेसिक समझ हो. वैसे आप Animation को सरल बनाने के लिए पेंसिल 2डी का भी उपयोग कर सकते हैं.
मैं फ्री में ऑनलाइन 3d एनिमेशन वीडियो कैसे बना सकता हूं?
आप Animaker वेबसाइट की मदद से फ्री में ऑनलाइन 3d एनिमेशन वीडियो बना सकते हैं. इस वेबसाइट की मदद से नए और पेशेवर सभी लोग बस कुछ ही मिनटों में एनिमेटेड और लाइव-एक्शन वीडियो बना सकते हैं.
3D Animation के लिए बेस्ट एप कौन-सा है?
यदि आप एक आईओएस यूज़र हैं. तो आप 3D Animation बनाने के लिए Bot3D Editor एप का उपयोग कर सकते हैं. इसका उपयोग करना बहुत ही सरल हैं.
लेकिन यदि आप एक एंड्रॉयड यूज़र हैं. तो आप Filmora, Animate em!, Lightroom Photo & Video Editor इत्यादि जैसे एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूँ अब आप समझ गए होगे की मोबाइल से 3D Animation Video kaise banaye? यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो. तो आप इस लेख मोबाइल से 3D Animation Video कैसे बनाएं? को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर अवश्य करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: