यदि आप aadhar card me photo change online kaise kare? का तरीका जानना चाहते हैं। तो यह लेख इसी ट्रोपिक पर आधारित हैं। इस लेख में हम लोग सीखेंगे की Aadhaar Card में लगी अपनी पुरानी फोटो कैसे बदले? Aadhar card photo update कैसे करें?
भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ दोनों का काम करती हैं। क्यों की Aadhaar Card पर हमारी Personal Information के साथ साथ हमारी PHOTO भी प्रिंट होती हैं।
लेकिन ज्यादातर लोगों का फोटो आधार कार्ड पर क्लियर यानी साफ़ प्रिंट नहीं होता हैं। इसके अलावा बहुत सारे लोगों का आधार कार्ड कई वर्ष पहले बने होने के कारण आधार में छपी उनकी फोटो को पहचानना काफी मुश्किल हो जाता हैं।
फोटो क्लियर नहीं होने के कारण लोगों को अपनी identity साबित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। क्यों की भारत में आधार कार्ड का उपयोग identity प्रूफ के तौर पर कई सारे कामों के लिए किया जाता हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने adhar card me photo change करने की सुविधा प्रदान की हुई हैं। यदि आप भी आधार कार्ड में लगी अपनी photo को update करना चाहते हैं। तो चलिए सिख लेते है की aadhar card me photo change online kaise kare? Aadhar me photo update करने का तरीका क्या हैं?
Aadhaar Card me photo change online kaise kare?
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड UIDAI जारी करता है। इस लिए आधार कार्ड में लगी अपनी पुरानी photo को update करने के लिए आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Enrolment Form Download करना होगा।
इसके अलावा आप aadhar card photo change करने के लिए अपने आस-पास के नजदीकी Aadhaar Enrolment Centre भी जा सकते हैं। Aadhar card photo change process बहुत ही सरल हैं। Aadhar card update photo change करने के लिए आप नीचे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और फिर My Aadhaar>> Download सेक्शन में जाकर Aadhaar Enrolment/ Update Form के उपर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 2 : अब आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले और Form में मांगे जा रहे सारे विवरण को सही से भरें। फिर उस Form को अपने आस-पास के किसी नजदीकी Aadhaar Enrolment Centre पर लेकर जाएं।
स्टेप 3 : सेंटर पर मौजूद Aadhaar Representative Biometric Verification के माध्यम से Form में भरे गए विवरण की पुष्टि करेंगे।
स्टेप 4 : फिर वह Representative आपकी एक नई Photo खींचेगा। उसके बाद आपको वह Representative एक Slip देगा। जिसमें आपका URN लिखा होगा।
स्टेप 5 : URN की हेल्प से आप ऑनलाइन अपने Aadhaar Status की जांच कर सकते हैं।
स्टेप 6 : आपके adhar card me photo update की पूरी प्रोसेस दो सप्ताह के अंदर हो जाएगी। उसके बाद आपका आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर आ जाएगा।
नोट : फोटो बदलने के लिए Aadhaar Representative आपसे 50 रुपये फीस के तौर पर लेंगे।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से aadhar card photo change online और offline की मदद से कर सकते हैं। PHOTO UPDATE होने के बाद आपके आधार कार्ड में लगी पुरानी फोटो हट जाएगी और नई फोटो लग जाएगी।
Updated Photo Aadhaar Card को download कैसे करें?
यदि आपके रजिस्टर्ड पते पर आपका photo update aadhaar card नहीं आता हैं। तो आप UIDAI की official website से अपना photo change किया हुआ aadhaar card download भी कर सकते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल website पर जाए।
स्टेप 2 : My Aadhaar सेक्शन में जाकर Download Aadhaar के विकल्प पर click करें।
स्टेप 3 : Download पेज पर आने के बाद अपना Aadhaar नंबर एंटर करें और captcha code डालकर Send OTP के बटन पर click करें।
स्टेप 4 : अब आपको survey पूरा करने के लिए कहा जाएगा। Survey कम्पलीट होने के बाद आप Download के बटन पर क्लिक करके अपना डिजिटल आधार कार्ड की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
Aadhaar Card Update से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- Aadhar कार्ड में photo update कराने के लिए कोई दस्तावेज प्रक्रिया नहीं हैं।
- Aadhar card photo change process में आपको अपनी कोई भी तस्वीर जमा नहीं करनी होती हैं। क्योंकि Aadhaar Representative मौके पर ही Webcam की मदद से आपका तस्वीर click करते हैं।
- Slip में दिए गए URN का यूज करके आप अपने आधार अपडेट की स्थिति ऑनलाइन जान सकते हैं।
- Aadhar कार्ड में detail update करने की न्यूनतम समयावधि 90 days हैं।
- SSUP (Self-Service Update Portal) की मदद से Aadhar कार्ड में photo change करने की कोई online process नहीं हैं।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की aadhar card me photo change online और ऑफलाइन का तरीका क्या हैं। लेकिन आपको अभी भी अपने aadhar card me photo update करने में कोई समस्या आ रही हैं। तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी “aadhar card me photo change online kaise kare” पसंद आयी हो। तो आप अपनी ख़ुशी जाहिर करने के लिए इस लेख को अपने चाहने वालो के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: