वर्तमान समय में पैसो की जरूरत कब पड़ जाए। यह कोई नहीं जानता हैं। लेकिन जब पैसो की जरूरत पड़ती हैं। तो हमारा दिमाग काम करना ही बंद कर देता हैं। हमें समझ ही नहीं आता की आखिर पैसो का व्यवस्था कैसे किया जाए? ऐसे में आपको यह जान कर बहुत ख़ुशी होगी की आप अपने आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं। आज के इस लेख में आप सीखेंगे की aadhar card se loan kaise le? आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन कैसे मिलेगा??
आपका 11 अंकों वाला Aadhar Card बहुत ही कमाल की चीज़ हैं। इसे आप मात्र कागज समझने की भूल ना करें। आधार कार्ड से आप मोबाइल सिम ले सकते है, बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं, इत्यादि जैसे कई अनेक कार्य कर सकते हैं। इन सब के अलावा अचानक पैसो की जरूरत पड़ने पर Aadhar Card आपको Personal Loan भी दिला सकता हैं।
पर्सनल लोन के लिए कोई भी बैंक आपसे किसी भी तरह की पैसो की माँग नहीं करते हैं। Aadhar Card से आप घर बैठे ही Online Personal Loan के लिए Apply कर सकते हैं। आपको बता दें की कई Banks तथा Finance Companies आपकी KYC करने के बाद Personal Loan Approve कर देती है। आइए aadhar card se loan kaise le? सिख लेते हैं। आधार कार्ड से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया जान लेते हैं।
Aadhar Card se Loan kaise le? 2024
ऐसे कई बड़े Banks हैं, जो आधार कार्ड से Personal Loan देने की सुविधा प्रदान करते हैं। जैसे की SBI, HDFC, Kotak Mahindra बैंक इत्यादि. जो सिर्फ आधार कार्ड के जरिए पर्सनल लोन देते हैं। लेकिन इन bank से loan लेने के लिए यह जरूरी है की आपका अकाउंट उस बैंक में हो। इन banks से पर्सनल लोन लेने के लिए आप नीचे बताए गए निम्न स्टेप्स का पालन करें।
आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन कैसे मिलेगा?
स्टेप 1: आधार कार्ड के जरिए आप जिस bank से loan लेना चाहते हैं। आपको सबसे पहले उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं। इसके अलावा आप उस bank के mobile application का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 2: फिर आप उस bank के बताए गए procedure के अनुसार अपने अकाउंट डिटेल्स के साथ Login करें।
स्टेप 3: लॉग इन करने के बाद Loan Category में जाए और Personal Loan विकल्प को चुनें। यहां आपको यह जांचना है की आप Loan के लिए आवेदन करने योग्य हैं या नहीं। यदि योग्य है, तो Amount चेक कर आगे बढ़ें।
स्टेप 4: अब आपको अपनी जरूरी जानकारियाँ भरनी हैं। जैसे की आपका Name, Date of Birth, Home Address इत्यादि. उसके बाद KYC पूरा करने के लिए Document Upload करें।
स्टेप 5: इसके बाद आपको अपना Aadhar Card Number दर्ज करना हैं। इतना करने के बाद आपका लोन approval के लिए चला जाएगा। यदि आपका Loan Approve हो जाता हैं। तो आपके अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
Personal Loan के लिए Eligibility
Personal Loan लेने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आप इस प्रकार के लोन पाने योग्य हैं की नहीं। आवेदन की आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, भारतीय नागरिक हो, निजी या सरकारी फर्म में काम करते हो और योग्य क्रेडिट स्कोर होना चाहिए।
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की Aadhar Card se Loan kaise le? आधार कार्ड से लोन लेने का तरीका क्या है? यदि आपको आधार कार्ड से लोन लेने में कोई परेशानी आ रही हैं। तो आप नीचे कमेंट जरूर करें।
अगर आपको यह जानकारी “Aadhar Card se Loan kaise le” पसंद आई हो या आपको इस लेख द्वारा Aadhar कार्ड से लोन पाने में मदद मिली हो। तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर अपने चाहने वालो के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: