कई लोग अपने Airtel Sim का Number याद नहीं रख पाते हैं. जिस कारण किसी जगह मोबाइल नंबर मांगे जाने पर वे लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन इस लेख में आप सीख जाएंगे की Airtel ka number kaise nikale? Airtel Sim का Number निकालने के कितने तरीके हैं? आपको आज पता चल जाएगा.
एयरटेल बहुत ही पुरानी और जानी-मानी कंपनी हैं. भारती एयरटेल कंपनी की नींव 7 जुलाई 1995 को सुनील भारती जी ने रखा था. बेहतरीन Network प्रदान करने की वजह से लोगों ने एयरटेल को खुब पसंद किया. आज भी एयरटेल यूज़र की संख्या करोड़ों में हैं. भारत, श्रीलंका के अलावा और भी 15 देशों में Airtel बेहतरीन काम कर रही हैं.
इसी वर्ष 2023 में एयरटेल ने भारत में Airtel 5G Plus की सेवा शुरू की हैं. आप भी बहुत जल्द 5G स्पीड का लाभ ले पाएंगे. चलिए airtel number check करने का तरीका सिख लेते हैं? Airtel ka number kaise nikale? जान लेते हैं.
Airtel ka number kaise nikale? 2024
Airtel Sim का नंबर हम तीन तरीकों से निकाल सकते हैं. पहला USSD Code की मदद से दूसरा SMS द्वारा और तीसरा Airtel App की मदद से आप अपने Airtel Sim का नंबर पता कर सकते हैं. लेकिन इन तीनों में से सबसे आसान तरीका USSD Code द्वारा एयरटेल का नंबर निकालना हैं.
1. USSD द्वारा Airtel का Number निकाले
Airtel ने USSD कोड द्वारा Sim का Number निकालने के लिए तीन Codes जारी किए हैं. एयरटेल नंबर चेक कोड 2024 निम्न हैं.
- पहला है *282#
- दूसरा है *121*9#
- तीसरा है *121*2#
आप उपर्युक्त तीनों airtel number check code को अपने Phone में डायल करके अपने Airtel Sim का Number निकाल सकते हैं.
2. SMS द्वारा Airtel का नंबर निकाले
- सबसे पहले आप अपने एयरटेल के नंबर से 123 डायल करें.
- उसके बाद मोबाइल बैलेंस और वैलिडिटी के लिए 1 दबाए.
- आपको फिर से 1 दबाना हैं.
- एक दबाते ही आपके मोबाइल नंबर की जानकारी SMS द्वारा प्राप्त हो जाएगी.
3. App से जानें Airtel नंबर
यह सर्विस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके माध्यम से वे कुछ क्लिक में ही अपना Airtel नंबर जान सकते हैं.
- सबसे पहले अपने Smartphone में Airtel App ओपेन करें.
- फिर होम पेज पर अपने सबसे उपर दाईं ओर दिख रहे Profile आईकॉन पर क्लिक करें.
- Profile में जाते ही आपके Airtel Sim का नंबर आपको दिखा जाएगा.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से एयरटेल ऐप की मदद से अपने Airtel सिम का Number जान सकते हैं.
इसके अलावा आप किसी दूसरे के मोबाइल नंबर पर कॉल करके या कस्टमर केयर 121 या 198 पर कॉल करके भी अपने Airtel Sim का नंबर जान सकते हैं.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की airtel ka number kaise nikale? airtel sim number check करने का तरीका क्या हैं. यदि आपको airtel number निकालने की details information पसंद आई हो. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर ज़रूर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: