all mobile secret code list hindi : अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन यूजर है। तो आपको अपने फ़ोन के बारे में डिटेल जानकारी जरुर पता होनी चाहिए। क्यों की स्मार्टफोन से जुड़े कई ऐसे हिडन या सीक्रेट USSD कोड होते हैं। जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन के बारे में कई जरूरी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।
इन USSD Code की मदद से आप अपने Phone का IMEI no., Service Menu, Battery Status के साथ साथ और भी बहुत कुछ जान सकते सकते हैं। तो फिर चलिए जान लेते है की, मोबाइल सीक्रेट कोड की मदद से किसी भी फोन की छिपी हुई सीक्रेट डिटेल कैसे निकाले?
किसी भी फोन में छिपी हुई हिडन डिटेल्स को आप USSD कोड मी मदद से बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं। वैसे USSD कोड का इस्तमाल आप अपने फ़ोन का बैलेंस चेक करने या फिर मोबाइल नंबर निकालने के लिए, जरुर करते होंगे।
ऐसे में आपको बता दू की, मोबाइल से जुड़ी सीक्रेट बाते भी जानने के लिए, USSD कोड होते हैं। जो आपके मोबाइल की छिपी हुई जानकारीयों को आपके सामने ला देते हैं। आप इन USSD कोड से मोबाइल Vibration Test, कॉल डायवर्ट करने जैसी अनेको सर्विसेज को कंट्रोल कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते है, फोन के सीक्रेट कोड लिस्ट के बारे में।
All Mobile Secret Code List in Hindi
मोबाइल के सभी सीक्रेट कोड को याद रख पाना काफी कठिन काम है। इसके अलावा लोगो को यह भी नहीं पता होता है की, कौन सा सीक्रेट कोड कौन से मोबाइल पर वर्क करेगा। क्योंकि बहुत सारे सीक्रेट कोड ऐसे होते है। जो कुछ विशेष मोबाइल पर ही काम करते है।
लेकिन इस बात को लेकर आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि google play store पर ऐसे बहुत सारे एप्स मौजूद है। जिनमे फोन के हिसाब से अलग अलग सीक्रेट कोड के बारे में बताया गया है। तो चलिए जान लेते है की, मोबाइल सीक्रेट कोड के लिए कौन सा एप बेस्ट है।
किसी भी फोन की छिपी हुई सीक्रेट डिटेल कैसे निकाले?
इस पोस्ट में हम आपको जिस एप के बारे में बताने जा रहे है। उसमे सभी मोबाइल फोन के हिसाब से अलग अलग सीक्रेट कोड बताये गए है। ताकि आप अपने मोबाइल के हिसाब से सभी सीक्रेट कोड को जान सके।
हालाकि इन एप की तरफ से इस बात की कोई गारंटी नहीं दी जाती है की, इनके द्वारा बताए गए सभी सीक्रेट कोड आपने फोन में काम करेंगे या नहीं। लेकिन आप एक बार इस एप को ट्राई करके देख सकते हैं।
किसी भी फोन की छिपी हुई हिडेन डिटेल निकालने के लिए, सबसे पहले आप Google Play Store पर जाकर “All Mobiles Secret Codes Latest” एप सर्च करके अपने फ़ोन में इसे इनस्टॉल कर लीजिए।
इस एप की साइज़ मात्र 2.7MB की है। जिसके कारण आपके फ़ोन मेमोरी पर भी इस एप का कोई खास असर नहीं पड़ेगा। मैंने इस एप को download करने के लिए, उपर इसका लिंक दे दिया है। आप चाहे तो उपर दिए हुवे लिंक पर उपर क्लिक करके, इस एप को आप अपने फ़ोन के डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
जब आपके फ़ोन में All Mobiles Secret Codes Latest एप इनस्टॉल हो जाएगा। तो आपको इस ऐप में आपके फोन के सभी कोड लिस्ट मिल जाएगे। क्यों की इस ऐप में अलग अलग फोन के हिसाब से कोड को बताया गया है। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
आपको बता दे की, इस एप को करीब 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुवा है। साथ ही इस एप को 4.4 की बढ़िया रेटिंग भी मिली हुई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की, लोगो ने इस एप की कितना पसंद किया है।
तो इस तरह आपको All Mobiles Secret Codes Latest एप की मदद से किसी भी मोबाइल से जुड़े सीक्रेट USSD मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन से जुड़ी सारी जरुरी जानकारीयाँ प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion :
आशा करता हूं, आपको हमारा यह लेख All Mobile Secret Code List Hindi जरुर पसंद आया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस article को लेकर कोई doubts हैं। तो आप हमे नीचे comments करके जरुर बताए।
अगर आपको “किसी भी फोन की छिपी हुई डिटेल कैसे निकाले? All Mobile Secret Code List in Hindi” पसंद आया हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें। इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: