Amazon delivery boy kaise bane : अगर आप Amazon Delivery Boy बनकर 60 हजार रुपया प्रति महीने कमाना चाहते है। तो इसके लिए आपको Amazon Delivery Boy कैसे बने? और अमेज़न में जॉब कैसे करे के बारे में पता होना है।
Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। ऐसे में अगर आप किसी काम की तलाश कर रहे है। तो अमेज़न कंपनी की जॉब आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। क्यों की आज लाखों लोग amazon company के साथ जुड़कर हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।
आप चाहे देश के किसी भी शहर में रहते हों। अमेज़न कंपनी के Delivery Boy आपको हर जगह सामान डिलीवर करते दिख जाएगे। बेरोजगारों के लिए यह काम इस लिए अच्छा माना जा रहा है। क्यों की आपको दुनिया के सबसे बड़ी online shopping company के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।
अगर आप Amazon में full time job नहीं करना चाहते है। तो आप पार्ट टाइम भी काम कर सकते है। ऐसे में अगर आपको डिलेवरी बॉय बनने में दिलचस्पी है। तो चलिए जान लेते है की, Amazon Delivery Boy की Job कैसे पाए? Amazon delivery boy kaise bane? अमेज़न में जॉब कैसे करे?
Amazon Delivery Boy कैसे बने? 2024
जब आप और हम किसी online shoping website जैसे की Amazon से कोई सामान ऑर्डर करते हैं। तो हमारे उस सामन को Delivery Boy ही हमारे घर तक पहुंचाते है। अब आप ख़ुद सोचिए अगर डिलीवरी बॉय नहीं होते। तो आपका सामान आपके घर तक कैसे पहुंचता।
दरासल delivery boy अमेजॉन के वेयरहाउस से पैकेज को लेकर आपके घरों तक पहुंचाते है। देशभर में delivery boy रोजाना लाखों पैकेज डिलीवर करते हैं। चलिए जान लेते है की, Amazon delivery boy kaise bane?
Amazon Delivery Boy बनने के लिए आवेदन करे 2024
अमेज़न में नौकरी पाने के लिए, आपको सबसे पहले अमेजॉन की ऑफिसियल वेबसाइट https://logistics.amazon.in/applynow पर जाकर आवेदन करना होगा। अमेज़न डिलीवरी जॉब में आवेदन करने के लिए, आपको एक जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी।
इसके अलावा आप Amazon के किसी भी सेंटर में जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। ज्यादातर सेंटरों में Amazon delivery boy job की जगह खाली ही रहती है। लेकिन वहा अगर जगह खाली नहीं है। तो आप भविष्य में काम करने के लिए, आपका नाम रजिस्टर करवा सकते है। जब जगह खाली होगी, तो वे लोग आपसे जरुर सम्पर्क करेगे।
Amazon Delivery Boy बनने के लिए योग्यता
1. अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए, आपके पास डिग्री होनी जरुरी है। अगर आपने 10 वीं या 12 वीं पास किया हैं। तो आपके पास उसका पासिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
2. सामान डिलीवर करने के लिए, आपके पास एक स्मार्टफोन और कोई भी दो पहियाँ वाहन जैसे मोटरसाइकिल या स्कूटर होना जरुरी है। क्यों की कंपनी वाले इनकी व्यवस्था नहीं करते है। इसकी व्यवस्था आपको ख़ुद ही करना पड़ेगा।
साथ ही बाइक के जरुरी कागजात जैसे की इंश्योरेंस, आरसी, ड्राइविंग लइसेंस वैध होने चाहिए। ताकि ट्रैफिक पुलिस वाले आपको रास्ते में परेशान ना करे।
3. आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और किसी भी Bank में अकाउंट होना चाहिए। ताकि आप अपनी salary को अपने bank account में प्राप्त कर सके।
कंपनी आपको वाहन कब देती है?
अगर आपके पास अपना ख़ुद का कोई स्कूटर या बाइक है। तो कम्पनी के कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स की डिलिवरी करने के लिए, आपको अपना वाहन ही इस्तेमाल करना होगा।
लेकिन जब कंपनी आपको बड़े प्रोडक्ट्स की डिलिवर करने के लिए कहेगी। जैसे की फ्रिज, वाशिंग मशीन इत्यादि. तो वह कुछ शर्तों के साथ आपको बडे़ वाहन भी मुहैया कराती है।
Delivery Boy का काम क्या होता है?
हमलोग ऑनलाइन वेबसाइट से जब कोई सामान खरीदते है। तो उस सामान को हमारे घर तक पहुंचाने का काम Delivery Boy का होता है। लगभग हर जिले के वेयरहाउस में पड़े सामान को ग्राहकों के घर तक पहुँचाना ही डिलीवरी बॉय का काम होता है।
इसी कारण अमेज़न जैसी बड़ी-बड़ी कंपनीयाँ सामान को ग्राहको तक पहुँचाने के लिए Delivery Boy की नौकरी हमेसा खुली रखती है। एक जानकारी के मुताबिक दिल्ली में Amazon के करीब 18 center या office हैं। जहाँ से Delivery Boy 10 से 15 Km की दूरी में सामान डिलीवर करते हैं।
Amazon Delivery Boy को कितने घंटे काम करने होते हैं
डिलीवरी बॉय आपको सुबह 7 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक सामान डिलीवर करते हुवे नज़र आ जाएगे। लेकिन यह इस बात पर डिपेंड करता है की, उन्हें कितने सामान को डेलेवर करने का ऑर्डर मिला है।
एक Delivery Boy के अनुसार वह 4 घंटो में करीब 100 सामानों का डीलेवरी कर देता है। अब आप समझ सकते की, इस काम को पार्ट टाइम भी किया जा सकता हैं।
कंपनी आपको काम भी सिखाएगी
जब कंपनी आपको काम पर रखेगी। तो वह आपको यह जानकारी मुहैया कराएगी की, प्रोडक्ट की डिलीवरी आप किस तरह करेगे। किन प्रोडक्ट्स को टाइमिंग के हिसाब से डिलिवर करना होता है। कहने का मातब है की, अमेजॉन डिलिवरी से जुड़ी पूरी जानकारी आपको दी जाएगी।
नौकरी पर्मानेंट होता है या कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर?
Amazon में Delivery Boy की नौकरी ना तो परमानेंट होती है और न कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होती है। बल्कि आप जब चाहें नौकरी छोड़ सकते हैं। तो वहीं, कंपनी भी आपके परफॉर्मेंस को देखते हुए निकाल भी सकती है।
अमेज़न डिलीवरी बॉय सैलरी
अमेजॉन डिलीवरी बॉय जॉब सैलरी के तौर पर हर महीने 12 से 15 हजार रुपए की फिक्स्ड सैलरी प्राप्त करते है। इसके अलावा उन्हें एक प्रोडक्ट या पैकेज को डिलीवर करने पर 10 से 15 रुपए मिलते हैं।
अगर आप एक दिन में 100 प्रोडक्ट या पैकेज डिलीवर कर देते हैं। तो उस हिसाब से आप एक दिन में 1000 से 1500 रूपये अतिरिक्त कमा सकते हैं। इस तरह आप पुरे महीने में 55 से 60 हजार रूपये तक कमा सकते है। पेट्रोल का खर्चा आपको अलग से मिलता है।
अमेजॉन डिलीवरी बॉय जॉब हिंदी में
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की, Amazon Delivery Boy कैसे बने? अमेज़न में जॉब कैसे करे? यकींन मानिये आज लाखों लोग इस काम को फुल टाइम या पार्ट टाइम करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
हमने आपको अमेज़न भर्ती 2020 के लिए कैसे अप्लाई करे? की पूरी जानकारी इस पोस्ट में शेयर कर दी गयी है। आप अपने सुविधा अनुसार online या फिर अपने किसी नजदीकी सेंटर जाकर अमेजॉन डिलीवरी बॉय जॉब के लिए अप्लाई कर दे।
अगर आपको हमारा यह लेख “Amazon delivery boy kaise bane” पसंद आया हो। तो आप इस लेख को social media पर शेयर जरुर करे। ताकि आपके जुड़े लोग भी Amazon Delivery Boy बनकर 60 हजार महीना कैसे कमाए जान सके। धन्यवाद.
Gyanveda.in says
Bhai petrol ke liye alag se paise diya jata hai??? Maine toh suna hai ki iske liye koi paise nahi diye jate hai.