Android P kya hai in hindi : जैसा कि सभी को पता है, गूगल हर साल Android OS का अपग्रेड लॉन्च करता है। अभी गूगल का लेटेस्ट एंड्रॉइड OS, Android 7.0 Nougat है। ऐसे में अब कंपनी Android P को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, P का क्या मतलब होगा। इसके बारे में अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। ऐसा माना जा रहा है, कि P का मतलब Pie, Pancake हो सकता है। वैसे आप को ये बता दे, की इस नये OS में यह तो तय है, की आप को ज्यादा बेहतर फीचर्स मिलेगे। क्यों की इस OS को बीटा प्रोग्राम को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। यानी ऐप्स पर मिलने वाले अपडेट, सबसे पहले इस OS पर दिए जायेगे।
गूगल के Android P में यूजर को ART, मतलब एंड्रॉइड रन टाइम में सुधार मिलेगा। जिस के कारण फोन में कोई भी ऐप इंस्टाल करने पर। उसका इन्स्टॉलेशन टाइम काफी कम हो जायेगा। रनटाइम में करीब 11% तक की स्पीड, पुराने OS की तुलना में बढ़ जायेगी।
अगर इस के डिजाइन की बात करे। तो इसके डिजाइन में भी कुछ चेंजेस किये गये हैं। जैसे, आपको नया एंड्रॉइड अल्टरनेटिव डिस्प्ले, एंबिएंट डिस्प्ले मिलेगा। जो रियल-टाइम बैटरी का परसेंट शो करेगा। इसके साथ साथ, Wi-Fi network और bluetooh से जुड़ा Quick Settings Menu मिलेगा। चलिए अब हम लोग जान लेते है की Android P kya hai और इसमें 11 नये फीचर्स क्या क्या है?
Android ‘P’ Kya Hai?
हाल ही में जब गूगल ने Android P का preview release किया। तो पुरे विश्व के इस नये Operation System के features को लेकर सभी की उत्सुकता बढ़ गई। अगर हम Android P OS की बात करें। तो ये Google की नयी mobile operating system है। जिस में Google ने पहले की तुलना में बहुत से नये features को ऐड किया है। ताकि एंड्राइड users को और बेहतर features मिल सके।
फिलहाल Google ने इसका केवल preview version ही रिलीज़ किया है। जो की Developers को नज़र में रखकर किया गया है। इसलिए अभी इसे आम users को इस्तमाल करने में थोडा तकलीफ होगी। लेकिन बहुत ही जल्द इसे आम users के लिए भी रिलीज़ कर दिया जायेगा।
Android ‘P’ OS के 11 बड़े फीचर्स क्या क्या है?
Google ने अपने इस नये Android P, mobile operating system में बहुत सारे नये features को ऐड किया हैं। जिनका इस्तमाल users आने वाले समय में कर सकते हैं। चलिए अब हम जान लेते है, की आखिर “Android P” के नये features क्या क्या हैं।
1. बेहतर Security
Android P ऐप्स के एक्सेस को camera और माइक तक पहुंचने से रोकेगा। इस नये Operating System में आप को social media से जुड़े रूमर्स, जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, उसने भी निजात मिलेगा।
2. बेहतर Notification
Google के इस नये OS में Android Notification को और भी बेहतर बना दिया गया है। पहले जहां आप केवल Notification देख सकते थे वही अब आप रिप्लाई भी कर सकते थे। यानी अब Notification में आये मैसेज को बस एक क्लिक से जवाब दे सकेंगे। आप को मैसेजिंग ऐप को खोलने की भी जरूरत नहीं होगी।
अब सभी तरह के मैसेज डायरेक्ट Notification बार में मिलेंगे। यानी फोटो, स्टीकर्स भी आप सीधे Notification bar से देख पायेगे। साथ ही, इन सभी Notification को आप गूगल Allo की मदद से स्मार्ट रिप्लाई भी कर पायेगे।
3. Indoor Location की भी होगी जानकारी
Google रास्ता बताने में तो सक्षम है। लेकिन Indoor में यह सटीक जानकारी नहीं दे पाता है। लेकिन Android P के साथ google ने Indoor Location को और भी बेहतर बनाने की कोशिश की है। यह ओएस आईईईई802.11एमसी wi-fi प्रोटोकाल सपोर्ट करने में सक्षम है। इसे राउंड ट्रिप टाइम भी कहा जाता है। इसमें ऐप घर के अंदर सही पोजिशन बताने में सक्षम होगा।
Android P आधारित डिवाइस हार्डवयेर सपोर्ट, लोकेशन परमीशन और लोकेशन इनेबल के माध्यम से wi-fi device से दूरी बताने तक में सक्षम है।
4. Multi-Camera API
Dual camera आज आम हो गये है। जिससे आप बोके इफेक्ट और ब्लर बैकग्रांड के साथ photo लेते हैं। लेकिन इन इफेक्ट का उपयोग, आप WhatsApp और Instagram जैसे ऐप के साथ नहीं कर सकते हैं। लेकिन Android P के साथ कंपनी ने इस फीचर को इनेबल कर दिया है। इसलिए अब ऐप निर्माता बोके इफेक्ट और ब्लर बैकग्राउंड का उपयोग ऐप में भी कर पायेगे।
5. HDR वीडियो अपलोडिंग
Media जगत या youtubers के लिए भी एक अच्छी खबर है। Android P के साथ कंपनी ने एचडीआर वीपी9 प्रोफाइल 2 का सपोर्ट दिया है। जिसकी मदद से अब youtube और play movie सहित दूसरे स्टोर पर HDR वीडियो को upload किया जा सकता है।
6. डिसप्ले कट आउट
पिछले साल iphone 10 के साथ नॉच स्क्रीन की शुरुआत की गई थी। यह फीचर अब android phones में भी आने वाला है। और गूगल का Android P नॉच स्क्रीन को सपोर्ट करने में सक्षम है। कंपनी ने developers preview में इस बात की जानकारी दी है। हालांकि इसका नाम डिसप्ले कट आउट दिया गया है। इसके बाद से ऐप नॉच स्क्रीन का भी यूज कर पायेगे।
7. जॉब शिड्यूलर
नये OS के साथ कंपनी ने जॉब शिड्यूलर को पेश किया है। यह फीचर बहुत ही काम का है, जो डोज़ और ऐप स्टैंडबाई जैसे ऐप्स के साथ काम करता है। इसमें आप शिड्यूल टास्क को मैनेज कर सकते हैं।
यह फीचर नेटवर्क आधारित काम को मैनेज करता है। और नेटवर्क स्थिति के अनुसार उस काम को अंजाम देगा। जैसे एक साथ इंटरनेट पर आप कुछ काम कर रहे हैं। तो नेटवर्क धीमे होने की स्थिति में यह भारी भरकम काम को रोक देगा और छोटे मोटे कामों को निपटा देगा।
8. Fingerprint Authentication
Android P के साथ कंपनी ने Security पर भी ज्यादा जोर दिया है। अब ऐप को यूज करने के दौरान भी ज्यादा फिंगरप्रिंट आथेंटिकेशन का उपयोग किया जायेगा। जिससे कि फोन open रह जाने पर भी, आपके ऐप का उपयोग कोई दूसरा न कर पाये।
9. कैमरा और माइक ऐक्सेस होंगे बंद
Android operating system पर सुरक्षा को लेकर, हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं। ऐप्स चुपके से आपसे परमीशन ले लेते हैं। और आपके फोन कैमरा और माइक का यूज करते हैं। जबकि नये Android operating system “P” में ऐसा नहीं होगा। कैमरा और माइक ऐक्सेस को रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया है।
10. Cloud Memory होगी खाली
Android P में HEIF image इनकोडिंग सपोर्ट है, जो खास तौर पर image compress करने के लिए जाना जाता है। इससे हाई क्वालिटी फोटो save होगी। लेकिन उसका size छोटा हो जायेगा।
11. Battery Backup होगा शानदार
Android P में google ने डोज़, ऐप स्टैंडबाई और बेकग्राउंड लिमिट्स ऐप को नये अवतार में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा सक्षम हो गये हैं। जिसके कारण अब Android P में आप को बैटरी लाइफ बेहतर मिलेगा।
Android P या Android 9.0 कब आने वाला है?
फिलहाल Android P के review को तो release का दिया गया है। लेकिन Android 9.0 को सायद Google I/O event 2018 के समय release किया जाये। जो की इस साल 2018 के may महीने में होने वाला है। इसी समय कई public betas को भी release किया जायेगा। जिसे हम August 2018 में ही देख सकते हैं।
किस फोन पर मिलेगा Android ‘P’ का अपडेट
Google के इस latest mobile operating system, Android P को सबसे पहले जिन smartphones में update दिया जायेगा, उनमें Pixel, Pixel XL, Pixel 2, और Pixel 2 XL शामिल हैं। ये सभी smartphones google बनाती है। ऐसे में नया update इन सभी हैंडसेट में सबसे पहले दिया जायेगा।
Android P operating system का अपडेट Nexus 5X और Nexus 6P स्मार्टफोन में भी दिया जायेगा। साथ ही, Pixel C टैबलेट को भी ये सपोर्ट करेगा।
मैंने अपनी तरफ से आप लोगों को Android P kya hai? के बारे में पूरी जानकारी देने की कोसीस की है। और आशा करता हूँ, आप लोगों को Andorid P क्या है के बारे में समझ आ गया होगा। लेकिन अभी भी किसी को किसी भी तरह की कोई भी doubt है। तो आप मुझे निचे comment कर के बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं उन Doubts को दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया है। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+ , Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: