apne naam ka birthday song kaise banaye: हर किसी के जिन्दगी में उसका जन्मदिन बहुत ही ख़ास होता है। ऐसे में आप अपने नाम का Birthday Song बनाकर उस दिन को और भी ख़ास बना सकते है।
आप इस पोस्ट में बताए गए trick की मदद से free में अपने नाम का Happy Birthday Song कैसे डाउनलोड करे? जान जाएगे। आप बहुत ही आसानी से बैकग्राउंड music के साथ अपना Happy Birthday Song download कर सकेगे।
इसके अलावा आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को wish कने के लिए, उनके नाम का जन्मदिन वाला गाना बनाकर उन्हें भेज कर Celebrate कर सकते है।
वैसे तो internet पर apne naam ka happy birthday song banane के लिए कई सारे तरीके मौजूद है। लेकिन इस पोस्ट में हम आपको apne naam ka birthday song kaise banaye? का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है।
आप बस अपना नाम लिखकर अपने नाम का Happy Birthday Song Download कर सकते है। यह तरीका आपके jio phone पर भी काम करेगा। तो चलिए जान लेते है की, अपने नाम का बर्थडे सॉन्ग कैसे बनाएं? Jio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये?
Apne naam ka birthday song kaise banaye?
अपने नाम का Birthday Song बनाने के लिए, आपके एंड्राइड फ़ोन या jio phone में internet connection होना जरुरी है। उसके बाद आपको एक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लिखकर इंटर करना है। उसके बाद कुछ ही सेकंड के अंदर आपके नाम की हैप्पी बर्थडे सॉन्ग बनकर तैयार हो जाएगी।
वैसे गूगल प्ले स्टोर पर Happy Birthday Song बनाने के कई सारे एप्स मौजूद है। लेकिन उनमे से ज्यादातर एप्स अच्छे से काम ही नहीं करते है और जो apps काम करते है। उनको इस्तमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होते है।
अपने नाम का birth day song बनाने के लिए सबसे popular website का नाम 1happybirthday.com है। चलिए जान लेते है इस वेबसाइट की मदद से अपने जन्मदिन का बर्थडे गाना कैसे बनाए?
अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने फोन के browser में 1happybirthday.com टाइप करके इंटर करे। इसके अलावा आप चाहे तो 1happybirthday.com के लिंक पर भी क्लिक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट पर पहुँच सकते हैं।
स्टेप 2 : इस वेबसाइट पर आने के बाद आप होमपेज पर दिख रहे search box में अपना नाम लिखकर सर्च करे। इसके अलावा सर्च बॉक्स के नीचे आपको A to Z letter दिख रहे होगे। आप उन letters पर भी क्लिक करके अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
स्टेप 3 : अब आपने अपना जो नाम लिखकर सर्च किया है। उस नाम का Happy Birthday Song आपके सामने आ जाएगा। अब आप अपने नाम के उपर पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : अपने नाम के उपर क्लिक करते ही आपके नाम का BIRTHDAY SONG बनकर तैयार हो जाएगा। आप उसे Play करके सुन भी सकते है। ताकि आपको पता चल जाए की आपका Song कैसा बना है।
स्टेप 5 : अगर आपको अपने नाम का birthday song पसंद आता है। तो आप नीचे दिख रहे Download के बटन पर क्लिक करके song को फोन में save कर सकते हैं।
नोट : अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन यूजर है। तो आप अपने नाम वाला सोंग डाउनलोड करने के लिए Download song (Android Only) पर क्लिक करना है।
लेकिन अगर आप Jio Phone में अपने नाम का birthday songs download करना चाहते है। तो song Play करने बाद आपको उसके आगे दिख रहे 3 dots पर क्लिक करके song download करना है।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से 1happybirthday.com की वेबसाइट से अपने नाम का जन्मदिन वाला गाना बना सकते है। इस website पर आपको birthday song create करने अलावा Happy Birthday की Wishes और Message भी मिल जाएगे। जिसे आप social media पर डायरेक्ट अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हैं।
उम्मीद करते है अब आपने अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये? सिख लिया है। Jio Phone users के लिए 1happybirthday.com वेबसाइट बर्थडे सोंग्स डाउनलोड करने के लिए बेस्ट है। अगर आपको इस वेबसाइट से बनाया गया birthday song पसंद नहीं आता है। तो आप Apps का सहारा ले सकते है।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख apne naam ka birthday song kaise banaye? पसंद आया हो। तो Birthday Song बनाने की यह जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ social media पर जरुर शेयर करे। धन्यवाद.
Archana says
Happy birthday
Archana says
Wish me