Atm cash pata karne wala app (एटीएम में पैसा है या नहीं पता करने वाला एप) : हर किसी के साथ अधिकतर ऐसा हो जाता है की, जब हम किसी एटीएम में पैसे निकालने जाते है। तो वहाँ जाने पर हमे पता चलता है की, उस एटीएम में तो पैसे ही नहीं है। जिसके चक्कर में हमारा समय बर्बाद हो जाता है।
ऐसे में हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं की, आपके आसपास कहां और कौन-से एटीएम (ATM) में पैसे है? क्यों है न यह हर किसी के काम में आने वाली की जानकारी।
आज लगभग हर एक बैंक खाता धारक पैसे निकालने के लिए, बैंक जाने की बजाय ATM जाना ही पसंद करता है। ताकि हमारा समय बर्बाद होने से बच जाए। ऐसे में अब ATM जाने पर भी हमे पता चले की, उस एटीएम में तो cash ही नहीं है। फिर क्या हमें एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काटने पड़ते है। जिसके कारण हमे गुस्सा भी आता है और हमारा समय भी बर्बाद हो जाता है।
लेकिन अगर हमें पहले से ही पता चल जाए की, हमारे आस पास के किस ATM में पैसे है। तो सोचिये आपको कैसा लगेगा। यकींन आपको बहुत अच्छा फील होगा। तो फिर देर किस बात की चलिए जानते है, Atm cash pata karne wala app कौन सा है? घर बैठे शहर के kis kis atm me paisa hai check kaise kare? अपने मोबाइल फ़ोन से कैसे पता करे की, kon se atm me paisa hai.
Atm cash pata karne wala app, कैसे पता करे कौन-से एटीएम में पैसे है?
आप निचे बताए गए एप्स की मदद से ATM me cash ki jankari प्राप्त कर सकते है। ये एप्स आपके आसपास कहां कहाँ एटीएम है और कौन कौन-से एटीएम में पैसा है? बताने में पूरी मदद करेगे।
- बिना ATM Card के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले?
1. U-ATM Union Bank of India
यह Union Bank का एटीएम लोकेटर App है। आप इस एप की मदद से यह पता लगा सकते हैं की, आपके आसपास कहां कहां ATM है और उन एटीएम में पैसा है या नहीं। इस एप की ख़ास बात यह है की, यह आपको आपके अंतिम निकासी के आधार पर ATM का सुझाव देता है।
यह App 0 से लेकर 10 Km. की रेंज तक के ATM के बारे में आपको जानकारी प्रदान करता है। इस एप को आप गूगल प्ले-स्टोर से बिलकुल फ्री में download कर सकते है।
नोट – आपको बता दे की, इस एप में हरे निशान के साथ दिखने वाले Atm में cash होगा। साथ ही आप इसकी मदद से Union Bank का नजदीकी ब्रांच भी search कर सकते हैं।
2. ATM LOCATOR | Cash Machine Finder
अब बात करते है- ATM LOCATOR Cash Machine Finder की, जिसे आप गूगल प्ले-स्टोर से बिलकुल free में download कर सकते हैं। इस app के जरिए यह आसानी से आप पता लगाया जा सकता हैं की, आपके आसपास कहां-कहां ATM मौजूद है।
एटीएम लोकेटर एप की सबसे खास बात यह है की, यह एप भारत के बाहर जाने पर भी अच्छे से काम करता है। इस एप में Map के जरिए ATM की लोकेशन दिखई जाती है।
3. SBI Finder
State Bank of India ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान रखते हुवे SBI Finder नाम का एक एंड्राइड एप लॉन्च किया है। इस एप के द्वरा आप SBI ATM के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह एप आपको यह भी बताएगा की कौन से एटीएम में पैसे है और किसमे नहीं है।
इस एप की एक ख़ास बात यह भी है की कौन-सा एटीएम काम कर रहा है और कौन-सा नहीं आपको बता देगा। साथ ही इस एप में एटीएम लोकेशन सर्च करने की भी सुविधा मौजूद है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 500,000+ download मिला हुवा है।
उम्मीद करते है, “Atm में पैसे है या नहीं” पता करने में यह जानकारी आपके जरुर काम में आने वाली है। अगर इस एप को डाउनलोड करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आती है। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें।
अगर आपको हमारा यह लेख, Atm cash pata karne wala app (एटीएम में पैसा है या नहीं पता करने वाला एप) पसंद आया हो। तो आप सभी पाठकों से मेरी गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों का साथ जरुर Share करें। ताकि वे भी यह जान सके की, उनके आस पास Kis kis atm me paisa hai.
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। क्यों की इस साइट ऐसे ही उपयोगी एंड्राइड apps & tips शेयर किया जाता है। साथ ही आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification आपको सबसे पहले मिल सके।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: