Atm machine se paise transfer kaise kare : हर कोई पैसे निकालने के लिए ATM मशीन का इस्तमाल करता है। लेकिन क्या आप जानते है, ATM Machine से पैसे Transfer भी किया जा सकता है। अगर आप नहीं जानते है तो आपको बता दे की, आज का लेख इसी ट्रोपिक पर है।
आप बहुत ही आसानी से अपने परिजनों और मित्रों को ATM Machine से, एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है। इस service का इस्तमाल आप SBI, यूनियन बैंक, कैनरा बैंक, येस बैंक समेत कई दुसरे बैंको में भी कर सकते है। लेकिन ATM Card Cloning क्या है और इससे कैसे बचें? इसके बारे में भी आपको जरुर पता होना चाहिए।
पैसे ट्रान्सफर करने के लिए लोग बैंक की लंबी लाइनों में घंटो लगे रहते हैं। ऐसे में ATM Machine से पैसे Transfer करने का तरीका आपके बहुत काम का है। अगर आपके पास ATM Card है। तो आप ATM Machine se paise Transfer करके अपना काफी समय बचा सकते है।
लेकिन अपने debit card से पैसे Transfer करने के लिए, आपको इसके कुछ नियम और जानकारी पता होनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। तो चलिए जान लेते है की, Atm machine se paise transfer kaise kare? एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
ATM Machine से पैसे Transfer कैसे करे? हिंदी में
अगर आप यह सोच रहे है की, एटीएम machine से मनी ट्रांसफर कैसे किया जाता है? तो आपको बता दे की, सभी बैंकों में ATM से मनी ट्रांसफर करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है। ऐसे में हम आपको यहाँ SBI एटीएम से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। क्यों की SBI एटीएम से पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान माना जाता है।
लेकिन एटीएम card से पैसे ट्रांसफर करने से पहले, आपको कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे की अगर आपका अकाउंट येस बैंक में है। तो आपको Yes Bank के ATM मशीन में ही जाना होगा। वही अगर आपका अकाउंट SBI में है। तो आपको पैसे ट्रान्सफर करने के लिए, SBI के ATM मशीन में जाना होगा।
इसके अलावा आप जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे transfer करना चाहते हैं। उसका और आपका account एक ही bank में होना जरुरी है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये अगर आपका Bank Account SBI में है। तो पैसे को transfer करने वाले व्यक्ति का भी account SBI bank में होना जरुरी है।
अगर आप इस कंडीशन का पालन करते हैं। तभी आप paise transfer कर सकते है। चलिए अब जान लेते है की, SBI के एटीएम से paise transfer kaise kare?
Atm machine se paise transfer kaise kare?
SBI एटीएम से पैसे ट्रांसफर करना काफी सरल है। लेकिन ध्यान रहे, SBI के ATM मशीन में जाने से पहले आप जिस व्यक्ति के account में paise transfer करना चाहते है। उसका account number एक कागज़ पर लिखकर, अपने पास रख ले।
अब आप SBI के किसी नजदीकी ATM मशीन में जाए। फिर निचे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने sbi debit card को ATM Machine में डाले। अब sbi एटीएम स्क्रीन पर कई सारे विकल्प आ जाएगे। आपको यहाँ उन विकल्प में से Transfer को चुनना है।
स्टेप 2 – अब आपको यहाँ ATM का चार अंको वाला Pin नंबर एंटर करना है।
स्टेप 3 – यहाँ आप Account Based Transfer के बटन को प्रेस करें।
स्टेप 4 – अब आपसे पूछा जा रहा है की, आपका SBI Bank में Saving account है या फिर Current account है। यहाँ मै Saving Account के बटन को प्रेस कर रहा हु।
स्टेप 5 – यहाँ आप जिस भी व्यक्ति के SBI अकाउंट में पैसे Transfer करना चाहते है। उसका Account Number (खाता नंबर) एंटर करे।
खाता नंबर एंटर करने के बाद, “Correct” के बटन को प्रेस करे। अब फिर से कन्फर्म करने के लिए, आपको दोबारा Account Number डालकर Correct के बटन को प्रेस कर देना है।
स्टेप 6 – यहाँ आपसे Amount एंटर करने के लिए कहा जा रहा है। आप जितना paisa transfer करना चाहते है। उतने की राशी भरे और Confirm के बटन को प्रेस कर दे।
स्टेप 7 – अब एटीएम मशीन पैसा ट्रान्सफर करने का प्रोसेस start कर देगा। साथ ही atm screen पर Your transaction is being processed, please wait लिखा हुवा आ जाएगा।
स्टेप 8 – प्रोसेस complete होते ही, एटीएम स्क्रीन पर आपसे आपका अकाउंट बैलेंस दिखाने के लिए पूछा जायेगा। अगर आप Yes का बटन प्रेस करते है। तो आपको आपके अकाउंट का बैलेंस दिखा दिया जाएगा। इससे आपको पता चल जायेगा की, अभी आपके अकाउंट में कितना पैसा बचा है।
इस तरह आप SBI ATM Machine से पैसे Transfer कर सकते है। इस तरीके का पालन करके आप अपना काफी समय bank में बरबाद होने से बचा सकते है। सबसे अच्छी बात यह है की, bank बंद होने पर भी आप एटीएम मशीन से पैसे transfer कर सकते है।
ध्यान रहे – कई बैंकों में Pin Number लास्ट में पूछा जाता है। तो कुछ बैंकों में पहले ही पूछ लिया जाता है। इसके अलावा कुछ बैंकों में आपको ऊपर बताए गए विकल्पों के नाम में भी कुछ चेंज दिखने को मिल सकता है।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होंगे की, ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे? आशा करते है आपको भी यह तरीका ठीक एटीएम मशीन से पैसे निकालने जैसा ही सरल लगा होगा। Atm machine se paise transfer करने का तरीका काफी पुराना है। आज के डेट में लोग इंटरनेट की मदद से भी paise transfer करना सिख लिया है।
अगर आपके लिए यह जानकरी Atm machine se paise transfer kaise kare हेल्पफुल लगा हो। तो आप इस लेख को social media पर शेयर जरुर करे। ताकि सोशल मीडिया पर आपसे जुड़े लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सके। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: