ATM Machine Se Pin Change Kaise Kare : हमलोग bank में जब नया खाता खुलवाते है। तो bank account ओपन होने के बाद, हमे ATM Card भी मिलता है। ताकि हम आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकालने के साथ साथ ATM Machine से पैसे Transfer भी कर सके।
हलाकिं SBI ग्राहकों को ATM कार्ड लेने के लिए, अलग से आवेदन करना पड़ता है। ऐसे में जब उन्हें एटीएम कार्ड मिलता है। तो उनका सबसे पहला काम PIN Create करना ही होता है। इसके अलावा कुछ bank saving account ओपन होने के बाद, सिर्फ debit card देते हैं। उसका pin नंबर सेंड नहीं करते है।
क्यों की bank वाले Pin को डाक या courier से भेजते है। ऐसे में आपका एटीएम pin number किसी दुसरे व्यक्ति के हाथ में भी लग सकता है। इस वजह से बैंक वाले अब अपने ग्राहकों को ग्रीन पिन की सुविधा दे रहे है।
दरासल Green Pin ATM की मदद से खुद जेनरेट होने वाले pin को कहते हैं। इससे कागज का इस्तेमाल कम होगा और आपका एटीएम पिन नंबर भी सेफ रहेगा। चलिए अब जान लेते है की, ATM Machine Se Pin Change Kaise Kare? एटीएम पिन रिसेट कैसे करें? एटीएम पिन कैसे बनाएं?
ATM मशीन से Pin Change कैसे करे? हिंदी में
ATM Machine से पैसे निकालने के लिए, हमें एटीएम पिन की जरुरत पड़ती है। बिना एटीएम पिन के हम पैसे नहीं निकाल सकते है। इसलिए आपको अपना एटीएम पिन याद रखना जरुरी होता है। वैसे किसी को भी pin generate करने की तीन वजह होती है।
- आपने अगर कोई नया bank account ओपन करवाया हो, या फिर आपके घर नया debit card आया हो।
- आप किसी कारणवस ख़ुद से अपने debit card का Pin बदलना चाहते है।
- अगर आप अपने debit card का ATM Pin भूल गए हो।
कारण चाहे कुछ भी हो चलिए जान लेते है की, ATM Machine Se Pin Change Kaise Kare? एटीएम पिन कैसे बनाएं? नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?
ATM Machine Se Pin Change Kaise Kare?
इस पोस्ट में हमलोग SBI ATM Machine और online SBI की साईट से ATM Pin Change करना सीखने वाले है। चलिए सबसे पहले जान लेते है की, ATM मशीन से Pin Change कैसे करे? हिंदी में.
स्टेप 1 – ATM Pin Change करने के लिए, सबसे पहले आप किसी नजदीकी SBI के एटीएम मशीन में जाए और Banking आप्शन को सेलेक्ट करे। अब आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। आप English या Hindi अपने हिसाब से चुन ले।
स्टेप 2 – लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद, आपको 10 से 99 के बीच कोई भी 2 अंको की संख्या डालकर, Yes के बटन को प्रेस कर देना है।
स्टेप 3 – अब आपको अपने ATM कार्ड का मौजूदा पिन नंबर एंटर करना है। यानि की आप अभी जिस पिन नंबर का इस्तमाल कर रहे है।
स्टेप 4 – अब आपके सामने स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन आ जाएगे। आपको उन आप्शन में से Pin Change विकल्प को select करना है।
स्टेप 5 – Pin Change के विकल्प को प्रेस करते ही, आपसे चार अंकों का नया पिन नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ ऐसा Pin नंबर डाले, जिसे आप याद रख सके।
स्टेप 6 – अब आपको नए पिन नंबर को कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा। आप फिर से वही पिन नंबर एंटर करके कन्फर्म कर दे।
फाइनली आपका new pin successfully Change हो गया है। अब आप जब भी एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाएगे। तो आपको नया Pin एंटर करना होगा। तो देखा आपने कितनी आसानी से आप ATM मशीन द्वारा ATM Pin Change कर सकते हैं।
पिन चेंज करते समय ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बाते –
- Pin number change करते समय, आपके आस-पास कोई दूसरा व्यक्ति मौजूद न हो।
- अगर आप पहली बार Pin Generate कर रहे हैं। तो आपको उसी bank के ATM मशीन में जाना होगा। जिस bank में आपका खाता (account) है।
- Pin number ऐसा बनाए, जिसे आप याद रख सके।
- अपने debit card का पिन नंबर गलती से भी कही लिखकर ना रखे।
पिन बदलते समय आप इन बातों का जरुर ध्यान रखे। चलिए अब जान लेते है की, ऑनलाइन एटीएम पिन कैसे चेंज करे।
Online ATM Pin Change Kaise Kare?
ऑनलाइन ATM Pin Change करने के लिए, सबसे पहले आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। लेकिन इस साईट पर आपको SBI Netbanking की Username और Password की जरुरत पड़ेगी।
अगर आपके पास SBI Netbanking की सुविधा उपलब्ध नहीं है। तो आप अपने ब्रांच जाकर Netbanking के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपके पास Netbanking की सुविधा मौजूद है। तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके, ऑनलाइन SBI ATM Pin Change कर सकते है।
स्टेप 1 – सबसे पहले Online SBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2 – अब आप अपना Username और Password डालकर login करे।
स्टेप 3 – Login होने के बाद, आप E-Service पर click करके ATM Card Service को सेलेक्ट करे।
स्टेप 4 – इसके बाद आपको ATM Pin Generation पर click करना है।
स्टेप 5 – अब आपके सामने OTP और Profile Password के दो विकल्प आएगे। आपको इन विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करना है।
अगर आप यहाँ OTP select करते है। तो आपके रजिस्टर mobile number पर एक OTP (one time password) आएगा। जिसे आपको निचे OTP के खाली बॉक्स में डालकर verify कर लेना है। इसके अलावा अगर आपके Profile Password बना रहा है। तो Profile Password एंटर करके भी वेरीफाई कर सकते है।
स्टेप 6 – अब आपको अपना Account Number सेलेक्ट करना है। फिर निचे आपको उसका ATM (Debit Card) सेलेक्ट करना है। जिस ATM card का आप Pin Number Change करना चाहते हैं।
स्टेप 7 – अब New PIN create करने से पहले, आपसे 2 अंक डालने से लिए कहा जाएगा। जिसे डालकर आपको submit कर देना है।
स्टेप 8 – Submit पर क्लिक करते ही, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। जिसमे Pin के लास्ट 2 अंक दिए होंगे।
स्टेप 9 – अब आपको चार अंक का Pin एंटर करना है। इसमें आप ख़ुद से पहले का 2 अंक डाले। फ़िर मैसेज में आये 2 अंको को लास्ट में डालकर सबमिट कर दे।
अब फाइनली आपका New Pin Generate हो गया है। आप चाहे तो एटीएम मशीन से जाकर चेक कर सकते है। इस तरह आप Online Internet Banking की सहायता से भी ATM Pin Change कर सकते हैं।
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होंगे की ATM Machine Se Pin Change Kaise Kare? इस पोस्ट में हमलोग देश की सबसे बड़ी bank SBI की मदद से जाना जाना है की, ATM मशीन से Pin Change करने का तरीका क्या है? क्यों की भारत में ज्यादातर लोगो का खाता sbi बैंक में हैं।
ऐसे में अगर आपका भी खाता SBI bank में है। तो आप उपर बताए गए तरीके के मदद से अपना ATM PIN Change कर सकते है। हलाकिं दुसरे बैंकों में एटीएम पिन बदलने के प्रोसेस थोड़े अलग हो सकते है। लेकिन कुल मिला जुलाकर एटीएम पिन बदलने के तरीके कुछ इसी तरह के होगे।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो। तो आप यह लेख ATM Machine Se Pin Change Kaise Kare? को social media पर share जरुर करे। ताकि सोशल मीडिया पर आपसे जुड़े लोग भी ATM मशीन से Pin Change कैसे करे? हिंदी में जान सके। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: