बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक मिस्ड कॉल देकर अपना Account Balance चेक कर सकते हैं। BOB खाताधारकों को यह सेवा काफी पसंद भी आ रही हैं। इस लेख में हम Bank of Baroda ka balance kaise check kare? का तरीका सीखने वाले हैं। अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको बैंक या एटीम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
कोरोना काल में लोग के बीच digital लेन-देन करने का चलन काफी बढ़ गया हैं। जिसके कारण बैंक भी अपने खाताधारकों को तरह-तरह की नए-नए सुविधाएँ प्रदान कर रहे हैं। उन्हीं में से Missed Call देकर Balance जानने की भी एक सुविधा हैं।
Miss Call देकर Bank of Baroda के खाताधारक घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट का balance जान सकते हैं। लेकिन इस Facility का लाभ प्राप्त करने के लिए BOB खाताधारकों को अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करवाना होगा।
जो लोग कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। उनके लिए मिस कॉल से अपने खाते का बैलेंस चेक करना बहुत ही बेहतरीन सुविधा हैं। यदि आपको भी मिस कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा खाता चेक करना है। तो चलिए सिख लेते है की Bank of Baroda ka balance kaise check kare?
Bank of Baroda ka balance kaise check kare? 2024
मिस कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा खाता की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही सरल हैं। बस Bank of Baroda के ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BOB के टोल-फ्री नंबर पर मिस कॉल देना होता हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर और मिस कॉल की नंबर नीचे बताई गयी हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर
- 8468001111 – BOB Miss Call Account Balance Check
उपर दिए गए टोल फ्री नंबर पर आप मिस कॉल देकर अपना Account Balance जान सकते हैं। जब आप 8468001111 नंबर पर मिस कॉल देंगे। तो कुछ सेकंड में कॉल आटोमेटिक कट जाएगी। उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। जिसमें आपके बैंक अकाउंट का Balance दिया रहेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर
- 8468001122 – BOB Mini Statement Number
यह BOB का Mini Statement प्राप्त करने का Number हैं। इस 8468001122 पर कॉल करते ही कॉल खुद से ही Disconnect हो जाएगा और SMS के रूप में आपको अपने bank account का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।
मिस Call से Account Balance Check करना Bank of Baroda की तरफ से अपने Customers के लिए Free सेवा हैं। इस सेवा का लाभ BOB Customers 24×7 उठा सकते हैं। लेकिन Customer मिस Call Facility का इस्तेमाल पूरे दिन में maximum 3 times ही कर सकते हैं।
तो वही Mini Statement Facility का इस्तेमाल BOB Customer पूरे दिन में एक ही बार कर सकते हैं।
SMS से बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस कैसे चेक करें?
आपने मिस कॉल से Bank of Baroda ka balance kaise check kare? जान लिया हैं। लेकिन आप चाहे तो SMS सेंड करके भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यदि बैंक ऑफ बड़ौदा में आपके दो या दो से ज्यादा अकाउंट हैं। तो बैलेंस जानने के लिए SMS सेवा आपके बहुत ही काम की हैं। हलांकि BOB में यदि आपका एक ही account हैं। तो भी आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
BOB ग्राहकों को SMS से account balance जानने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल number से BAL < space > XXXX (XXXX denotes – Last 4 Digits of BOB Account Number) टाइप करके 8422009988 नंबर पर send कर देना हैं।
तो वही SMS से Mini Statement प्राप्त करने के लिए BOB ग्राहकों को अपने register mobile number से MINI < space > XXXX (XXXX denotes – BOB Account Number का Last 4 Digits) टाइप करके 8422009988 नंबर पर send कर देना हैं।
इसके अलावा यदि आप Cheque का Status जानना चाहते हैं। तो आप CHEQ < space > XXXX < space > Cheque No. लिखकर 8422009988 नंबर पर सेंड कर दे। आपको आपके Cheque का Status SMS के रूप के प्राप्त हो जाएगा।
तो यह था Bank of Baroda balance check number और Bank of Baroda Mini Statement Number. उम्मीद करते है अब आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का Balance Check करने या Mini Statement प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
अब आपने बैंक ऑफ बड़ौदा का मिस कॉल नंबर जान लिया हैं। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हों या आपको इससे कोई फायदा मिला हो। तो आप इस लेख Bank of Baroda ka balance kaise check kare? 2024 को अपने जानने वालो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: