Bhulekh MP 2024: दोस्तों Bhu नक्शा देखने के लिए हर राज्य सरकार की अपनी वेब पोर्टल होती हैं. आज हमलोग Bhu Naksha MP का कैसे निकाले? सीखने वाले हैं. MP Bhulekh, खसरा खतौनी या भू-अभिलेख की जानकारी आपको www.landrecords.mp.gov.in की वेबसाइट पर मिल जाएगी. इस लेख को पढ़ने के बाद आप मध्य प्रदेश भू नक्शा 2024 Online चेक एवं download करना सिख जाएंगे. मध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने खेत या जमीन का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकता हैं. इसके लिए आपको बस mp land record चेक करने की प्रोसेस पता होनी चाहिए.
किसी भी नागरिक के लिए उसके खेत, जमीन या प्लांट का नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता हैं. क्यों की ये दस्तावेज राजस्व सम्बन्धित कार्यों में बहुत जरूरी होते है. पहले इन दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाना आम बात थी. लेकिन अब समय बदल गया हैं. अब हमारे मध्य प्रदेश के निवासी और किसान भाई अपना mp bhu naksha बहुत ही आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. खसरा नंबर कैसे निकाले mp का अब आपको किसी दुसरे के पूछने की जरुरत नहीं हैं. तो चलिए जान लेते है की Bhu Naksha MP 2024 कैसे देखे? भू नक्शा मध्य प्रदेश कैसे प्राप्त करें?
Bhu Naksha MP 2024 – भू नक्शा मध्य प्रदेश कैसे देखे?
अपने ज़मीन, प्लांट या खेत का भू लेख विवरण, खसरा, B1 खसरा खतौनी नाम अनुसार निकलना बहुत ही आसान हैं. भूमि/जमीन का सारा ब्योरा प्राप्त करने के लिए आपको मध्य प्रदेश के Bhulekh MP की OFFICIAL PORTAL पर जाना होगा. एमपी सरकार ने अपने भू अभिलेख पोर्टल पर भू नक्शा की जानकारी देखने एवं डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की हुई हैं. Bhu Naksha, खसरा खतौनी से आप अपनी भूमि/जमीन पर मालिकाना हक़ जमा सकते हैं.
Bhu Naksha MP कैसे check और download करें? जानने से पहले आपको भू नक्शा निकालने हेतु MP के पूरे जिलों की list बता देते हैं. List में दिए गए आप उन सभी जिलों का Bhu Naksha Check और Download कर सकते हैं.
भू नक्शा देखने एवं डाउनलोड करने हेतु MP के सभी जिलों की सूची
ऑनलाइन mp bhulekh भू-नक्शा 2024 देखने एवं डाउनलोड की सुविधा MP के कई जिलों के लिए उपलब्ध हैं. आप उन सभी जिलों की सूची नीचे देख सकते हैं.
खरगौन – Khargone | आगर मालवा – AgarMalwa |
मंडला – Mandla | अलीराजपुर – Alirajpur |
मंदसौर – Mandsaur | अनूपपुर – Anuppur |
मुरैना – Morena | अशोकनगर – Ashok Nagar |
नरसिंहपुर – Narsinghpur | बालाघाट – Balaghat |
नीमच – Neemuch | बड़वानी – Barwani |
निवाड़ी – Niwari | बैतूल – Betul |
पन्ना – Panna | भिण्ड – Bhind |
रायसेन – Raisen | भोपाल – Bhopal |
राजगढ़ – Rajgarh | बुरहानपुर – Burhanpur |
रतलाम – Ratlam | छतरपुर – Chhatarpur |
रीवा – Rewa | छिंदवाड़ा – Chhindwara |
सागर – Sagar | दमोह – Damoh |
सतना – Satna | दतिया – Datia |
सीहोर – Sehore | देवास – Dewas |
सिवनी – Seoni | धार – Dhar |
शहडोल – Shahdol | डिंडौरी – Dindori |
शाजापुर – Shajapur | गुना – Guna |
श्योपुर – Sheopur | ग्वालियर – Gwalior |
शिवपुरी – Shivpuri | हरदा – Harda |
सीधी – Sidhi | होशंगाबाद – Hoshangabad |
सिंगरौली – Singrouli | इंदौर – Indore |
टीकमगढ़ – Tikamgarh | जबलपुर – Jabalpur |
उज्जैन – Ujjain | झाबुआ – Jhabua |
उमरिया – Umaria | कटनी – Katni |
विदिशा – Vidisha | खण्डवा – Khandwa |
भू नक्शा मध्य प्रदेश 2024 ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कैसे करें?
Online Bhu Naksha MP 2024 का निकालने के लिए आपको अपनी भूमि/जमीन का खसरा नंबर पता होना चाहिए. तभी आप ऑनलाइन खसरा नंबर से नक्शा खोज पाएंगे. चलिए MP भू नक्शा Online चेक एवं डाउनलोड करने की प्रोसेस जान लेते हैं.
स्टेप 1: MP का Bhu Naksha निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में chrome browser ओपन करें और mp bhulekh की ऑफिशल पोर्टल www.landrecords.mp.gov.in पर जाए.
स्टेप 2: पोर्टल पर आने के बाद आपको सबसे ऊपर बीचो-बीच दिख रहे नक्शा (अक्स) के विकल्प पर क्लिक करना हैं. जैसा की आप नाचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं.
स्टेप 3: नक्शा (अक्स) के विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ आपको अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करना हैं. आप मांगी गयी इस जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे.
स्टेप 4: अपना जिला, तहसील और गांव select करते ही आपके गांव का नक्शा ओपन हो जाएगा. अब अपने खेत या भूमि का नक्शा देखने के लिए आपको वेबसाइट पर दिख रहे “ख़सरा का विवरण” विकल्प के नीचे दिए गए बॉक्स में खसरा संख्या या फिर गट नंबर डालना हैं. फिर “जमा करें” के बटन पर क्लिक कर देना हैं.
स्टेप 5: जमा करें के बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपके भूमि/जमीन का पूरा क्षेत्रफल और उसका मालिकाना हक़ किसके पास हैं की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी. जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं. चलिए अब जानते है की एमपी भू नक्शा मैप डाउनलोड करने का तरीका क्या हैं?
एमपी भू नक्शा मैप डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप एमपी के निवासी हैं और किसी सरकारी काम के लिए आपको अपने जमीन के नक्शे की जरूरत पड़ती हैं. तो आप अपने जमीन का नक्शा मध्य प्रदेश भूलेख के आधिकारिक पोर्टल से Download भी कर सकते हैं.
दरसल खसरा नंबर या गाटा संख्या डालने के बाद जब आपका नक्शा दिखाई देने लगे. तो आपको ब्राउज़र के Menu बार में जाकर Print के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं या आप नक़्शे के उपर माउस से राईट क्लिक करके भी प्रिंट आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस तरह आप अपने जमीन का नक्शा प्रिंट कर सकते हैं.
लेकिन आप यदि अपने Smartphone से मध्य प्रदेश के भूलेख वेबसाइट को एक्सेस कर रहे हैं. तो आपको सेव एस पीडीएफ विकल्प को सेलेक्ट करके नक़्शे को अपने Smartphone में Save कर लेना हैं.
MP Bhuabhilekh Bhunaksha Portal के क्या फ़ायदे हैं?
MP भू अभिलेख पोर्टल होने के कारण ही अब आपको सरकारी कार्यालयों, पटवारी और प्रमाण पत्रों के झंझटो से छुटकारा मिल गया हैं.
इसके अलावा MP Bhu अभिलेख ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आप अन्य कई प्रकार के जरूरी कार्य घर बैठे कर सकते हैं. जैसे दस्तावेजों को देखकर उनकी जांच कर सकते हैं.
एमपी सरकार द्वारा दिए गए इस ऑनलाइन पोर्टल के कारण ही अब सरकारी कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार बहुत कम हो गए हैं. क्यों की अब आप किसी दलाल के मदद लिया बिना ही खुद से ऑनलाइन अपने भूमी-जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं.
एमपी भूलेख कार्यालय की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मोती महल
- ग्वालियर मध्य प्रदेश – 474007
- Phone Number – 0751 -2441200
- Helpline Number – 18002336763
- FAX – 0751 – 2441202
- E-mail ID – [email protected]
FAQs – Bhu Naksha MP in hindi
Q1) क्या एमपी खतौनी मोबाइल पर देख सकते हैं?
हां बिलकुल देख सकते हैं। एमपी खतौनी मोबाइल पर देखने के लिए आपको अपने मोबाइल के वेब ब्राउज़र में जाकर www.landrecords.mp.gov.in/ की साईट ओपन करना हैं.
फिर साईट पर दिख रहे “खसरा/खतौनी” के विकल्प को चुनना है और यहाँ मांगी गयी जानकारी को दर्ज कर देना हैं. जैसे की आपका जिला, तहसील, गांव, जमीन का खसरा/खाता नंबर इत्यादि. ऐसा करते ही आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर अपनी खतौनी देख सकेंगे.
Q2) जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए क्या चाहिए?
किसी भी खेत, जमीन या प्लांट का नक्शा निकालने के लिए आपके पास उसका खसरा क्रमांक होना जरूरी हैं. खसरा नंबर आपके जमीन के कागजात में मिल जाएगा.
Q3) Bhunaksha से जुड़ी समस्याओ के लिए कहाँ संपर्क करें?
अगर आपके जमीन का Bhu Naksha ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं. तो आपको अपने तहसील कार्यालय या हल्का के पटवारी से contact करना होगा. वे आपके समस्या का जरूर समाधान निकालेंगे.
उम्मीद करते है अब आपको मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे निकाले? की पूरी जानकारी प्राप्त हो गई है. लेकिन आपके मन में अभी भी Bhu Naksha MP 2024 में कैसे देखे को लेकर कोई सवाल या doubts हैं. तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताए. यदि आपको Bhu Naksha MP देखने की यह जानकारी उपयोग लगी हो या आपको कुछ सीखने को मिला हो. तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को जरुर बताए. ताकि वे लोग भी अपना online mp bhulekh naksha सीख जाए. धन्यवाद. जय हिन्द. जय भारत.
Siddhant Rathour says
Bahut hi detail me likha hai. Thank you! Mujhe bahut madad mili