Youtube Video Download Kaise Karen 2024 : YouTube आज के डेट में दुनिया की सबसे बड़ी Video sharing website है। जिस पर हमलोग लगभग सभी प्रकार के Videos फ्री में देख सकते है। लेकिन उनमे से कुछ viedos हमे इतने पसंद आ जाते है की, हम उस विडियो को अपने computer या मोबाइल में save करके रख लेना चाहते है।
ऐसे में अगर आप यह जानने को उत्सुक है की, आख़िर youtube se video download kaise kare pc me? तो आपको बता दे की, YouTube Se Video Download करने के लिए, कई तरह से software मौजूद है। लेकिन इस पोस्ट में हमलोग बिना किसी Software के Youtube se Video Download Kaise Karen? जानने वाले है।
तो फिर देर किस बात की चलिए जान लेते है की, मोबाइल में Youtube Video Download Kaise Kare? मोबाइल में Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करे? how to download youtube videos in hindi?
Youtube से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड कैसे करें? 2024
आपको बता दे की, YouTube से तो Direct Videos Download करने का कोई आप्शन मौजूद नही है। लेकिन इस पोस्ट में बताए गए ट्रिक की मदद से, आप अपने computer और मोबाइल दोनों में ही, आसानी से YouTube Video डाउनलोड कर पाएगे।
Youtube Se Video Download Kaise Kare?
अगर आप भी youtube से video download करना चाहते है। तो यकींन मानिए इस पोस्ट में बताये गए ट्रिक की मदद से आप बहुत ही आसानी से, यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कर सकते है। यूट्यूब से डायरेक्ट video download करने के लिए, आप बस निचे बताये गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में, यूट्यूब के उस video को play करे। जिसे आप अपने pc या मोबाइल में download करना चाहते है। (स्मार्टफ़ोन यूज़र गूगल Chrome Browser का इस्तमाल करें)
स्टेप 2 : Video play होने के बाद, आपको उस YouTube Video का लिंक कुछ इस तरह दिखेगा। जैसा की आप निचे देख पा रहे है।
कंप्यूटर में : https://www.youtube.com/watch?v=Xm0DGRtyMPo
मोबाइल में : https://m.youtube.com/watch?v=Xm0DGRtyMPo
स्टेप 3 : अब आपको Video के Address bar में www. को हटाकर ss लिखना है। फिर इंटर प्रेस कर देना है। तो वही मोबाइल यूज़र m. को हटाकर ss लिखें।
स्टेप 4 : Enter press करते ही youtube video redirect होकर, दुसरे website पर आ जाएगी। यहाँ उस यूट्यूब विडियो को डाउनलोड करने के लिए, आपके सामने कई Format आ जाएगे। आप अपने सुविधा अनुसार इस youtube video को किसी भी Format में डाउनलोड कर सकते है।
1. आपको जिस भी Formate में youtube video download करनी है। उसे आप यहाँ क्लिक करके सेलेक्ट कर ले।
2. Download के button पर क्लिक करे।
डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही, आपका youtube विडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
नोट : मोबाइल यूज़र यूट्यूब विडियो को, अपने मोबाइल में ही YouTube एप के माध्यम से Offline save करके रख सकते है। जिसे आप बाद में बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी देख सकते है।
इसके अलावा भी अगर आप youtube par video download kaise kare? जानना चाहते है। तो आपको बता दे की, Y2mate.com की website से भी आप YouTube videos को आसानी से download कर सकते हैं। चलिए वेबसाइट की माध्यम से Youtube Video Download Kaise Karen? जान लेते है।
वेबसाइट से Youtube Video डाउनलोड कैसे करे?
हमलोग एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानने वाले है। जिसकी मदद से आप किसी भी youtube video को बहुत ही आसानी से search करके, download कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप y2mate.com की website पर जाए।
स्टेप 2 : इस वेबसाइट पर दिख रहे search box में, आप जिस भी youtube viedo को download करना चाहते है। उस video का नाम लिखकर search करे।
स्टेप 3 : सर्च करते ही उस video से रिलेटेड पूरी list, आपके सामने आ जाएगी। अब आप जिस भी विडियो को डाउनलोड करना चाहते है, उसके उपर क्लिक करे।
स्टेप 4 : क्लिक करते ही, एक पेज ओपन होगा। यहाँ आप अपने पसंद की video डाउनलोड करने के लिए, download button पर क्लिक करे। ताकि आपकी video download होनी शुरू हो जाए।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से, Website की मदद से भी Youtube Video डाउनलोड कर सकते है।
Youtube se video download kaise kare Mobile me
Mobile में youtube video download करने के लिए, आपको न तो कोई URL change करनी है। ना ही किसी website की मदद लेनी है।
बल्कि आप मोबाइल में एक एप की मदद से ही, direct youtube video download कर सकते है। जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़े – Youtube Video Download Mobile में कैसे करे?
उम्मीद करता हु अब आप समझ गए होगे की, “Youtube se Video Download Kaise Karen? 2024” अगर फिर भी आपको Youtube se Video Download करने में कोई प्रॉब्लम आती है। तो आप हमे निचे कमेंट करके जरुर पूछे।
अगर आप सभी को हमारा यह लेख YouTube से Videos कैसे Download करें? 2024 पसंद आया हो। तो आप इस लेख को social media पर शेयर जरुर करे।धन्यवाद.
shashi says
Nice
swetasingh says
good one
bunnty tomar says
nice
NAYAN GOYAL says
KYA YE TSICK KEYPAD MOBILE ME KAM KAREGI SAMSUNG GT E 2232
Dhananjay Singh says
Sir ache se exlapin kiya hai aapne
abhisbek kumar says
pc me ye trik kam nhi kar rhi hai
Mangal Gupta says
हा बिलकुल करेगा..