Customer Information File Number को संक्षेप में CIF कहाँ जाता हैं. खता खुलवाते समय सभी बैंक अपने खाता धारक को CIF Number प्रदान करती हैं. इस नंबर में बैंक खाता धारक की पूरी इन्फार्मेशन “Digital Format” में उपलब्ध होती हैं. बैंक इस नंबर की मदद से अपने Customer की पूरी विवरण प्राप्त कर लेती हैं. इस लेख में हम सीखेंगे की आप अपना CIF Number kaise pata kare? CIF Number पता करने का कौन-कौन सा तरीका हैं?
CIF Number 11 अंकों की एक संख्या होती हैं. यह एक तरह का ऐसा Unique Number हैं. जो सभी Customer के लिए अलग-अलग होता हैं. CIF के अलावा इसे CRN या Customer ID भी कहा जाता हैं. जैसे SBI बैंक इसे CIF नंबर कहती हैं. जबकि HDFC, ICICI, BOB तथा कई अन्य बैंक इसे Customer ID कहते हैं. वहीं Kotak Mahindra Bank में इसे CRN (Customer Relatioship Number) के नाम से पुकारती हैं.
जो लोग CIF Number क्या होता हैं? नहीं जानते हैं. उन्हें बता दूँ की CIF Number 11 अंकों का एक ऐसा यूनिक नंबर हैं. जिसमें Customer की पूरी जन्मकुंडली होती हैं. जैसे की KYC जानकारी, उसका नाम, पता, पहचान की जानकारी, फोटो आईडी प्रूफ, लोन इत्यादि जैसी कई अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी CIF में मौजूद होती हैं. चलिए सिख लेते है की SBI Bank का CIF Number kaise pata kare?
CIF Number kaise pata kare? 2024
वैसे तो CIF नंबर SBI के Passbook के प्रथम पृष्ठ पर या Check book पर लिखा होता हैं. लेकिन यह हो सकता है की आपके Passbook पर CIF नंबर सही से प्रिंट नहीं हुआ हो और आपने Check book भी नहीं लिया हो. तो ऐसी स्थिति में आपको अपना सीआईएफ नंबर पता करने में मुश्किल हो जाती हैं. वैसे आप परेशान ना हो क्यों की इसके अलावा भी सीआईएफ नंबर पता करके के बहुत सारे तरीके हैं. चलिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों की मदद से CIF नंबर पता करना सिख लेते हैं.
बैंक ब्रांच में जाकर या कॉल करके (ऑफलाइन)
यदि आप अपने Passbook या Check book की मदद से CIF नंबर नहीं पता कर पा रहे हैं. तो आपका अकाउंट जिस भी SBI के ब्रांच में हैं. आप वहाँ जाकर अपना Account Number बताकर CIF नंबर हासिल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप sbi bank branch में कॉल करके भी सीआईएफ नंबर जान सकते हैं. अपना सीआईएफ नंबर जानने के लिए आप किसी भी समय निम्न टोल-फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.
- 1800112211
- 8004253800
- 080-26599990
कॉल करने के बाद आपको अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी. पहचान वेरिफाई करने के लिए आपकी अकाउंट डिटेल पूछी जाएगी.
ऑनलाइन CIF नंबर कैसे हासिल करें?
आप Net Banking और Yono App दोनों की मदद से ही ऑनलाइन CIF नंबर प्राप्त कर सकते हैं. चलिए सबसे पहले वेबसाइट की मदद से CIF नंबर पता करने का तरीका सिख लेते हैं.
वेबसाइट द्वारा सीआईएफ नंबर पता करें
सबसे पहले आप SBI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और नेटबैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करें.
उसके बाद Account Summary में ‘View Nominee and PAN Details’ के लिंक पर क्लिक करें.
व्यू नॉमिनी एंड पैन डिटेल के लिंक पर क्लिक करते ही आपको आपका CIF Number दिख जाएगा.
YONO APP से CIF नंबर पता करें.
Yono App में लॉग इन करके “Services” में जाएं. फिर Online Nomination के विकल्प पर क्लिक करें.
अब Account Type में अपना Transaction Account सेलेक्ट करें. अकाउंट नंबर सेलेक्ट करते ही आपका CIF Number दिख जाएगा.
E-Statement के जरिए CIF नंबर पता करें.
E-Statement में भी CIF नंबर दिया रहता हैं. E-Statement प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप एसबीआई के पोर्टल पर लॉगिन करें.
लॉगिन होने के बाद आप “My Account and Profile” के ऑप्शन पर जाएं.
उसके बाद आप Account Statement के विकल्प को सेलेक्ट करें. फिर अपना Account Number और Statement की Date सेलेक्ट करके Submit के बटन पर क्लिक कर दे.
Submit करते ही आपके सामने आपका E-Statement आ जाएगा. जिसमें आप सीआईएफ नंबर दिया होगा. इस तरह आप ऑनलाइन की मदद से अपना CIF नंबर जान सकते हैं.
CIF Number की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
CIF Number की आवश्यकता निम्न कारणों की वजह से होती हैं.
अकाउंट ट्रांसफर हेतु:
यदि आप अपना बैंक अकाउंट SBI की एक Branch से किसी दूसरे Branch में Transfer करवाना चाहते हैं. तो ऐसे स्थिति में आपको CIF Number की आवश्यकता पड़ती हैं. क्यों की सीआईएफ नंबर के आधार पर ही बैंक आपका Account Transfer करती हैं.
आप अपना बैंक अकाउंट online transfer करें या फिर offline दोनों ही स्थिति में आपको CIF Number की आवश्यकता पड़ेगी. दरअसल CIF Number में Customer की पूरी विवरण एक ही जगह होने की वजह से Branch Transfer करना सरल हो जाता हैं.
ऐप रजिस्ट्रेशन हेतु:
SBI के ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एप में Registration करना अनिवार्य हैं. जब आप एप में रजिस्ट्रेशन करते हैं. तो उस वक्त आपको CIF Number की आवश्यकता पड़ती हैं.
इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने हेतु:
यदि आप SBI के इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो SBI के Internet Banking पर Registration करने के लिए भी आपको CIF Number की आवश्यकता होगी.
QNA: CIF Number से जुड़े सवाल:
Q1: सीआईएफ नंबर कितने अंकों का होता है?
Ans: CIF Number का Format सभी बैंकों का अपना अलग-अलग होता हैं. SBI बैंक का CIF Number “11 Digits” का होता हैं. वही HDFC बैंक का Customer ID “8 Digits” का होता हैं.
Q2: सीआईएफ नंबर कैसे पता करें?
Ans: आप सीआईएफ नंबर Passbook के प्रथम पृष्ठ Account Details वाले पेज पर, या बैंक ब्रांच में जाकर तथा कॉल करके जान सकते हैं. इसके अलावा आप Net Banking या Yono App की मदद से भी CIF Number जान सकते हैं.
सवाल: क्या नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सीआईएफ नंबर पता किया जा सकता हैं?
जवाब: बिलकुल नहीँ, आप नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से CIF Number नहीं पता कर सकते हैं.
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की सीआईएफ नंबर क्या होता हैं? CIF Number kaise pata kare? CIF Number पता करने के कौन-कौन से तरीके हैं? यदि आपके लिए सीआईएफ नंबर पता करने की जानकारी लाभकारी रही हो. तो आप इस लेख को सोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: